पानी से भीग जाए मोबाइल तो क्या करना चाहिए ? और किस सर्विस सेन्टर में सर्विस करवाए ?

पानी में गिर गया है स्मार्टफोन तो घर पर ही करें ठीक , पानी में गिरे मोबाइल फ़ोन को ठीक कैसे करे  जानें, स्मार्टफोन के पानी में गिर जाने पर क्या करें, मोबाइल पानी में गिरे तो ये 5 उपाय करें , मोबाइल पानी में गिर जाये तो घर पर ही ऐसे ठीक करें , अगर मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए

क्या करेगे अगर आपका इनबिल्ट बेटरी वाला स्मार्ट फ़ोन पानी में गिर जाए तो ?

अक्सर लोगो के हाथ से अपना मोबाइल पानी में गिर जाता हे , या फिर ऐसा होता हे की आप कही रस्ते में हो और अचानक से बारिश गिर जाये तो आपका मोबाइल बारिश की वजह से भीग जाता हे , और उसमे पानी चला जाता हे , अगर आप यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करोगे तो आपका मोबाइल ख़राब होने से बच सकता हे , क्यूंकि अक्सर जो लोग गलतिय करते हे उससे मोबाइल ख़राब हो जाता हे और फिर आपको मोबाइल किसी मोबाइल की दुकान पे देना पड़ता हे , और उसके बाद भी हमारा मोबाइल नहीं बच पता , 
लेकिन अगर आप ये पोस्ट पढोगे तो i am sure के आपका मोबाइल  100 % बच जायेगा 
तो जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े

दोस्तों लोग स्मार्ट फ़ोन  पानी मे गीरजाने के बाद काफी गलतिया करते हे जिससे आपका स्मार्टफोन ख़राब हो जाता है । तो ऐसी गलतिया करने से बचे ।
जानिए क्या करते हे आप गलतिया जो आपको नहीं करनी चाहिए ।

मोबाइल पानी में गिरने के बाद किए जाने वाली गलतिया 

  1. धुप में सुखाने रखना  
  2. हेयर ड्राइव से हवा मारना  
  3. OWN में रखना 
  4. मोबाइल का स्विच ओन करना  
  5. मोबाइल को चार्ज में लगाना  
  6. फूंक मारना  

पहली गलती । धुप में सुखाने रखना

  • जब भी स्मार्टफोन पानी में गिरता है तो अक्सर लोग फ़ोन को धुप में सुखाने रखते हे और सुखाने के बाद मोबाइल को चालू करने की कोसिस करते हे  बटन को दबाने की कोसिस करते हे । जिससे मोबाइल में पावर on होने की वजह से मोबाइल के अंदर शार्ट सर्किट होता है और फिर आपका मोबाइल बंद हो जाता है । फिर चालू होने के बहोत ही कम चान्स रेहते हे ।

दूसरी गलती । हेयर ड्राइव से हवा मारना

  • स्मार्टफोन को पानी से निकाल लेने के बाद हेयर ड्राइव से हवा मारना । जिस्से होगा ये के आपका पानी तो नहीं सूखेगा लेकिन वो पानी हवा के प्रेसर से अंदर तक जायेगा और तो और उसकी गर्म हवा से मोबाइल डिस्प्ले और सर्किट ख़राब होने के चांस ज्यादा रेहते हे ।

तीसरी गलती । OWN में रखना 

  • Own में रखने से आपका मोबाइल वो गर्मी जेल नहीं पायेगा और होगा ये की वो गर्मी से आपकी बेटरी और डिस्प्ले को खतरा ज्यादा रहता है ।

चोथी गलती । मोबाइल का स्विच ओन करना

  • अगर आपका मोबाइल बन्ध हे तो उसका स्विच ओन करने से मोबाइल में short circuit होता हे , जिस्से आपका मोबाइल हमेसा के लिए डेड हो जाता हे , और वापस से उसके चालू होने के चांस बहोत ही कम हो जाते हे,

पाचवी गलती । मोबाइल को चार्ज में लगाना 

  • मोबाइल पानी में गिरने के बाद तुरंत आप मोबाइल को चार्ज में लगाते हे जिस्से आपके मोबाइल में short circuit होता हे और आपका मोबाइल बन्ध हो जाता हे, फिर सायद ही आपका मोबाइल चालू हो सके,

छठवी गलती । फूंक मारना 

  • अकसर लोग मोबाइल पानी में गिरने के बाद चार्जिंग सॉकेट ,या फिर स्पीकर की और फूंक मारते हे जिस्से पानी बहार निकलने के बजाय अन्दर जाता हे , और मोबाइल ख़राब होने के चान्सिस बढ़ जाते हे ,


मोबाइल पानी में गिरने के बाद रखने वाली जरुरी सावधानी

( जरुरी इनफार्मेशन पहले जानले जो सायद ही आपको पता ना हो  )
  • मोबाइल पानी में गिरने के बाद कुछ लोग धुप में मोबाइल शुखने के लिए रखते हे , और 1 घंटे बाद तुरंत मोबाइल को ओन करदेते हे , 
  • लेकिन ये तरीका बिलकुल गलत हे , धुप में रखने से मोबाइल के ऊपर से पानी तो सुख जायेगा , लेकिन अन्दर से ?
  • धुप में रखने से मोबाइल के अन्दर का पानी कभी नहीं सूखता, अगर आप इस भ्रम में हे के धुप में रखने से अन्दर का पानी सुख जाता हे तो ये आपकी गलत फेमि हे, इससे आपका मोबाइल बन्ध हो सकता हे 
  • मोबाइल को स्विच on ना करे 
  • मोबाइल में चार्जर ना लगाये 
  • हेयर drive का इस्तेमाल ना करे 
  • own या धुप में मोबाइल को ना रखे

Inbuilt battery वाला smartphone पानी में गिर के भीग जाए तो क्या करे ? घर पर ही कैसे करें ठीक?

  1. मोबाइल पानी में गिरने के बाद सबसे पहले मोबाइल को पानी से निकाल के पानी वाली जगह से दूर ले जाय 
  2. उसके बाद अगर आपका मोबाइल ओन हे तो उसको तुरन्त स्विच ऑफ करदो 
  3. उसके बाद अपने मोबाइल को किसी कॉटन के कपडे से मोबाइल के ऊपर जो भी पानी हे उसको साफ़ करले
  4. उसके बाद Vacuums cleaner का इस्तेमाल करे  ना की हेयर drive का ,ये मोबाइल के पानी को अपने अन्दर की तरफ खिचेगा जिस्से आपके मोबाइल में से पानी बहार की तरह आएगा ,  
  5. उसके बाद आपको एक डिब्बा लेना हे जिसे हम लंचबॉक्स कहते हे बच्चो का , उस लंचबॉक्स में चावल को भरे उसके बाद आपको अपने मोबाइल को उस चावल वाले लंचबॉक्स में रख देना हे और मोबाइल को चावल से ढक देना हे , और उसे 2 दिन तक चावल के अन्दर रहने देना हे , जिस्से ये आपके मोबाइल के अन्दर के पानी को भी सोख लेगा , 
अब आपका मोबाइल सेफ हे ,

और अगर फिरभी आपके मोबाइल में कोई दिक्कत आ रही हे तो अपने मोबाइल को मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकान पे लेजाय और उनसे कुछ भी ना छुपाये जो घटना हुई हे आपके मोबाइल के साथ वो सब बता दे , क्यूंकि उनको तो मालूम पड़ ही जायेगा आप नहीं भी बताओगे तो भी , इस लिए अव्सीय सच बोले,

पानी में गिरे बंद मोबाइल को कहा और कैसे सर्विस करवाए ?

मोबाइल फ़ोन में warranty है, और पानी में गिर जाए और सर्विस सेन्टर वाले मोबाइल रिपेयर करने से मना करदे तो तो किस सर्विस सेन्टर में सर्विस करवाए ?

जब आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है तो आपका मोबाइल बंद हो जाता है इसलिए आप अपने मोबाइल को धूप में सुखाने रखते हो धूप में सुखाने के बाद भी आपका मोबाइल ऑन नहीं होता ऐसे में आप  हेयर ड्रायर की मदद से गर्म हवा मारकर मोबाइल के अंदर पानी को सुखाने की कोशिश करते हो उसके बाद भी आपका मोबाइल  चालू नहीं होता उसके बाद आप अपने मोबाइल को सर्विस सेंटर में भेजते हो लेकिन सर्विस सेंटर वालों को पता चल जाता है कि आपका मोबाइल पानी में गिर गया है और आपका मोबाइल वह लोग वापस दे देते हैं और अगर सर्विस सेंटर वाले आपका मोबाइल लेते भी है तो आपसे कुछ पैसे चार्ज करते हैं motherboard या डिस्प्ले या कोई पार्ट बदलने के लिए और वह इतना चार्ज करती है कि इतने पैसे में आप एक नया मोबाइल खरीद सकते हैं और फिर बादमे अफ़सोस होता है की नया मोबाइल ही लेलेना था, इसको बेकार में बनवाया.

सर्विस सेंटर वालों को कैसे पता चल जाता है कि आपका मोबाइल पानी में गिरा है| मोबाइल के मदरबोर्ड के ऊपर एक वाइट कलर की छोटी सी सेंसिविटी लेयर लगी होती है वो जब पानी के संपर्क में आती है तो वह लाल हो जाते हैं जिससे सर्विस सेंटर वालों को पता चल जाता है कि आपका मोबाइल पानी में गिरा है, 

और कही लोग ऐसे है जो नया मोबाइल लेने के बाद अपने मोबाइल का फोन का इंश्योरेंस निकलवाते है, तो उनका मोबाइल तो बन जायेगा लेकिन जिन्होंने इंश्योरेंस नहीं निकलवाया उनलोगों का क्या ? क्या आपको पता है आपका मोबाइल पानी में गिरने के बाद भी आप अपने मोबाइल की सर्विस करवा सकते हो, जी हां बिलकिल सही पढ़ा आपने,

अगर आपके पास आपके फ़ोन का इंश्योरेंस नहीं है और आपका नया मोबाइल पानी में गिर जाए तो सर्विस कैसे करवाए ? 

कस्टमर का मोबाइल सर्विस करवाने  के लिए कंपनी Authorized service center के आलावा दूसरी कही सारी कंपनीयों के साथ एग्रीमेंट करती है, जिससे कस्टमर को परेशानी ना हो, 

वैसे एक कंपनी है Gadget-wood E services इस कंपनी के साथ लगभग सभी कंपनी यों का एग्रीमेंट होता है, इस लिए जितनी कंपनी का भी उनके पास एग्रीमेंट है उन सभी कंपनी का मोबाइल वो रिपेयर करती है, जब कभी आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है तो आप सर्विस सेन्टर में भेजने के बजाय यहाँ अपना बिल और वारंटी कार्ड के साथ अपने मोबाइल को भेजदे, आपको हुबहू ऐसी ही सर्विस मिलेगी जैसी आपको कंपनी के Authorized service center में मिलती है, फर्क इतना है की यहाँ दिन और वक़्त ज्यादा जाता है, लेकिन आपका मोबाइल 100% रिपेयर होजायेगा, 

क्यूंकि यह कंपनी उन लगे स्टीकर पे ज्यादा धियान नहीं देती, मोबाइल पानी में गिरा है या नहीं उनको इनसे कोई मतलब नहीं है, ऐसा इस लिए की उनको हर एक मोबाइल सर्विस करने के पीछे कमिशन मिलता रहता है कंपनी Authorized के जरिये, तो ऐसा कौन पागल होगा जो अपना कमीशन को छोड़ दे ?. इस लिए वो सभी मोबाइल को सर्विस करने के लिए लेलेती है, और उनका जितना भी कमीशन फिक्स होता है वो सभी कमीशन उनको मिल जाता है जितने ज्यादा मोबाइल उतना ज्यादा कमीशन, और हां एक बात और यह सभी कंपनीयां अपने एल्गोरिथम के हिसाब से कुछ सर्विस चार्ज वसूलती है जो बहोत ही कम रहता है, समजलो की आपका motherboard ख़राब हो गया है, तो motherboard बदलने के लिए कंपनी के Authorized service center में आपके पास 5000 से 6000 मांगे जाते है, लेकिन यहाँ सायद 699 या 999 जितना चार्ज वसूलती है, 

अगर आप अपने नजदीकी Gadget wood E services का पता करना चाहते हो तो आप गूगल पे Gadget wood E services address फिर आपकी सिटी का नाम लिखदे , आपको Gadget wood E services एड्रेस मिल जायेगा, या फिर आप Gadget wood E services वेबसाइट में जा कर वहा से costumer care नंबर ले कर कॉल लगा कर बात करले जो भी आपकी प्रॉब्लम है और फिर अपना मोबाइल उनको courier करदे, आपका मोबाइल रिपेयर हो जाने के बाद वो आपको वापस courier करदेगे,  

अगर आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी हो तो इस जानकारी को दुसरे तक जरुर पोहचाए,अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुरबताये 

धनियवाद 

अगर आपको ये इनफार्मेशन अछि लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करे 
धनियवाद