Xiaomi ने लॉन्च किया 108 मेगा पिक्स कैमरे वाला Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro
Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro price in India, Specifications & Features
![]() |
Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro |
चीनकी
स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 और
Mi 10 Pro लॉन्च कर दिए हैं, दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865
जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ में आए हैं इसके अलावा इस फोन में बहुत ही खास
फीचर 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है
Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro वो Android v10 पर चलता हे
IMMERSIVE
Xiaomi Mi 10
Specifications & Features
Xiaomi Mi 10 के
8GB रैम साथ में 128GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत लगभग 40000 रूपीस के आसपास
हो रही है, जबकि 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट की प्राइस 43000
रुपीस जितनी हो रही है,
इसके
अलावा उसके 12gb रैम और 256gb स्टोरेज वाले टॉप वैरीअंट की प्राइस लगभग
47000 रूपीस रखने में आई हैं, साथ में Xiaomi ने 65 वोल्ट चार्जर भी लॉन्च
किया है जिसकी प्राइस 1500 रुपीस है. इस दोनों फोन को कंपनी ने अभी सिर्फ
चीन में ही लॉन्च किया है, और वह 5G को भी सपोर्ट करता है
Mi 10 स्मार्टफोन
में 6.67 inch full-HD+ (1080 x 2340 pixels) curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है, 90Hz के
रिफ्रेश रेट वाला यह मोबाइल डिस्प्ले में पंच हॉल डिजाइन साथ में आती है,
फोन में कवाड़ रियल कैमरा सेटअप भी है, उसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल,
13 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर, ऑर 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर दिए हुए हैं,
यह मोबाइल 8k रेजोल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकता है, उसकी फ्रंट
कैमरे में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इस मोबाइल में 4780mAh की
बैटरी दी गई है, जो 30W वायर और वायरलेस दोनों के चार्जिंग सपोर्ट करता है
उसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया हुआ है,
Display


Battery
यहाँ पे आपको 4780mAh Battery मिलेगी जो पूरा दिन आप इसका बेहतरीन इस्तेमाल कर पाओगे
Processor

Android Version ➤ Android 10
Memory


Sim Card

► SIM Type: Nano-SIM
Capture up
Camera
►Rear camera

► 2nd:13-megapixel
► 3rd:2-megapixel
► 4th:2-megapixel
►Front camera

Xiaomi Mi 10 Pro
Specifications & Features
Xiaomi का जो दूसरा पावरफुल स्मार्टफोन Mi 10 Pro 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मे है जिसकी अन्दाजीत प्राइस है 50000 रूपीस, जबकि 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट की प्राइस 55000 रुपीस रखने में आई हैं, इसके अलावा टॉप वैरियंट 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज की प्राइस 60000 रूपीस के आसपास हो सकती हैं
इस
मोबाइल में 6.67 इंच Full-HD+ (1080 x 2340 pixels) HDR10+ AMOLED DISPLAY भी देने में आई है यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है, इस मोबाइल में कवाड़
रीयर कैमरा सेटअप दिया है, उसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है उसके
साथ में 20 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर कैमरा उसके साथ में 12 मेगापिक्सल
और एक 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, उसके फ्रंट कैमरे में 20 मेगापिक्सल
कैमरा दिया गया है इस मोबाइल की बैटरी की बात करें तो 4500mAh की बैटरी
है, जो 50 वोल्ट वायर और 30 वोल्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है,
उसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है
Display


Battery
यहाँ पे आपको 4780mAh Battery मिलेगी जो पूरा दिन आप इसका बेहतरीन इस्तेमाल कर पाओगे
Processor

Android Version ➤ Android 10
Memory


Sim Card

► SIM Type: Nano-SIM
Capture up
Camera
►Rear camera

► 2nd:20-megapixel
► 3rd:12-megapixel
► 4th:8-megapixel
►Front camera

Post a Comment