108 megapixel और 16GB वाला Samsung Galaxy S20 Ultra

108 MP camera, 16 GB RAM Samsung Galaxy S20 Ultra launches today
Samsung Galaxy S20 Ultra

 108 megapixel और 16GB वाला Samsung Galaxy S20 Ultra आज लोन्च होगा

Samsung अपनी Galaxy S20 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है , सान फ्रांसीस्को में कंपनी आज 16 Gb रेम वाला और 108 megapixel कैमेरे वाला मोबाइल Galaxy S20 अल्ट्रा लॉन्च करेगी । यह मोबाइल 5G support है,



इस दौरान मिल रही Update के अनुसार यह स्मार्टफोन Galaxy S20 ultra 108 megapixel back camera , और 40 megapixel फ्रन्ट कैमरा, 48 megapixel telephoto with 10x ऑप्टीकल zoom और 1000x डिजिटल zoom फीचर सपोर्ट करता हुआ यह मोबाइल होगा,

इस 5G में HD live video , हेवी क्लाउड गेमिंग  का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए, नेटवर्क की स्पीड भी सुपरफास्ट इस्तेमाल करने के लिए और ये सभी टास्क के लिए मोबाइल फोन भी इतना कैपेबल होना चाहिए , इसीके लिए यह SAMSUNG अपने इस स्मार्टफोन में 16 GB रैम दी है, इस वजह से यह मोबाइल कैसे भी टास्क को पूरा करने के लिए तैयार है, 

इसमें 3 वेरियंट होंगे पहले वेरिएंट में यानी Galaxy S20 में 6.2 इंच की स्क्रीन होगी और उसके दूसरे वेरिएंट यानी Galaxy S20+ जिसमे 6.9 inch की स्क्रीन होगी, galaxy S20 ultra जो कि इस सिरीज़ का सबसे टॉप वेरिएंट है, इसमें आपको 6.9 इंच तक कि स्क्रीन मिल सकती है , हाल ही में चल रही अपडेट के अनुसार इस S20 5G की कीमत 1000 डॉलर, और S20+ की कीमत 1199 और S20 ultra 5G की कीमत 1399 डॉलर तक हो सकती है 



आजकी ईवेंट में कंपनी जिसकी बेसब्री से इंतजार हो रहा है, ऐसे फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को भी लॉन्च कर सकता है ।