Xiaomi Poco X2, 6 कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जाने क्या है इसकी क़ीमत ?
Xiaomi Poco X2 price in India, Full Specifications & Features
![]() |
Poco X2 |
Xiaomi Poco X2, 6 कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जाने क्या है इसकी क़ीमत ?
Poco X2 स्मार्टफोन 11 फरवरी 2020 दोपहर को 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल होगा।
Poco X2 स्मार्टफोन वो Android 10 पर चलता हे
Xiaomi के बने हुए अलग ब्रांड पोको Poco ने भारत में उसका नया स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की स्टार्टिंग प्राइस है ₹15999 । इसमें आपको 6GB रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलेगा । इसी का टॉप वैरियंट 8GB रैम और 256gb स्टोरेज के साथ आता है। Poco का यह नया मोबाइल अटलांटिक ब्लू (Atlantis Blue ), मैट्रिक्स पर्पल ( Matrix Purple ) और फिनिक्स रेड ( Phoenix Red ) कलर में आए हैं, Poco X2 मैं टोटल 6 कैमरे दिए हुए हैं, फोन के आगे दो कैमरे और पीछे चार कैमरे दिए हुए हैं,
Color

Color ..
Memory


Poco X2 स्मार्टफोन तीन वैरीअंट में आया है, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट की प्राइस ₹15999 है । जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट प्राइस ₹16999 है । और 8GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज वैरीअंट की प्राइस रुपीस 19999 है। Poco का यह स्मार्टफोन 11 फरवरी 2020 दोपहर को 12:00 बजे 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल होगा। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रूपीस तक का डिस्काउंट मिलेगा
Speed up
4500mah battery and 27w Fast Charge के साथ में
Display



Processor



68 मिनट में फुल चार्ज होता है यह स्मार्टफोन
पोको X2 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 का और उसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। higher रेफ्रेश रेट से यूजर्स को एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा । Poco X2 स्मार्टफोन Adreno 618 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730G के साथ आता है, इस स्मार्टफोन में लि
डीक्विडकूल टेक्नोलॉजी दी हुई है । Poco का ये स्मार्टफोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी हुई है, कंपनी का दावा है कि मोबाइल 0 से 100 परसैंट तक सिर्फ 68 मिनट में चार्ज होता है
Camera
►Rear camera

► 2nd:Camera: Macro 2MP / F-2.0, 1.75-micron
► 3rd:Camera: Ultra 8MP / F-2.2, 1.12-micron
► 4th:Camera: Depth 2MP / F-2.4, 1.75-micron
► Flash/Soft Light: Back LED Flash
के साथ Sony IMX686 Sensor और Ultra Clear Mode,
►Front camera

➤20MP / F-2.2, 0.8-micron⬌2MP / 1.75-micron
कैमरा
पोको X2 स्मार्टफोन में कुल 6 कैमरे दिए हुए हैं, फोन के रियर में चार कैमरे आए हुए हैं । फोन के अंदर Sony IMX686 सेंसर के साथ 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया है इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है। फोन के फ्रंट कैमरे में ड्यूल इन स्क्रीन कैमरा दिया हुआ है, quad-camera सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा है।
Post a Comment