सबसे सस्ता Apple iPhone, जानिए इसके फीचर्स

जल्द ही लोन्च होगा सबसे सस्ता Apple iPhone

सबसे सस्ता iphone | iphone lowest price | आईफोन | iPhone | Apple iPhone | iPhone 5s | iPhone price. Sabse sasta, सबसे सस्ता Apple iPhone, जानिए इसके फीचर्स -Apple iPhone SE 2, iPhone 9, iphone se 2 price in india, 2020, release date in india,
Apple iPhone SE 2-iPhone 9

 

जानिए इसके फीचर्स

Apple की ओर से अफोर्डेबल आईफोन मॉडल Apple iPhone SE 2 बहुत ही जल्द ही लांच हो सकता है इस स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लिंक्स और इसकी जानकारी काफी लंबे समय से ऑनलाइन शेर करने में आ रही है लिंक के मुताबिक Apple iPhone SE 2 या फिर iPhone 9 के डिजाइन पुराने iPhone 8 जैसी ही  है , इस स्मार्टफोन के डिजाइन 2019 में लॉन्च हुए Apple 11 सीरीज से भी इंस्पायर हो सकता है,

तीन कलर में लॉन्च होगा यह Apple iPhone SE 2
स्टाइल की बात करने में आए तो यह कंपनी इस iPhone को तीन कलर देगी जिसमें ब्लैक, वाइट, और रेड कलर होगा इस मॉडल की फ्रेम एलुमिनियम की होगी और बेहतर सिग्नल ट्रांसमिशन के लिए उसके ऊपर प्लास्टिक एंटीना रिबंस देने में आए है ऑफिशियल लांच से पहले एप्पल की ओर से नया अफोर्डेबल iPhone की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं जिसमें मोबाइल के डिस्पले साइज से लेकर कैमरे तक की सभी माहिती शेयर करने में आई है



क्या होगी इस iPhone SE 2 की प्राइस ?
लिंक्स में कहने में आया है की ये कंपनी सबसे पहले यह मोबाइल भारत के मार्केट में लॉन्च करेगी। अगर बात प्राइस की करने में आए तो iPhone 9 दो वेरियंट में आ सकता है और उसने 64GB वाले वेरियट की प्राइस लगभग 399 डॉलर यानी इंडिया में इसकी प्राइस 28000 रूपीस और 128GB वेरियट  की प्राइस इंडिया में ₹32000 तक हो सकती है,

iPhone SE 2 के कैसे होगे उसके स्पेसिफिकेशन ?
अगर हम डिस्प्ले की शुरुआत करें तो इस iPhone SE 2 में एप्पल iPhone 8 जैसी हि डिस्प्ले होगी यानी कि फोन में 1334x750 पिक्सेल वाला एलसीडी डिस्पले आएगा। इस फोन में iPhone 8 जैसे ही सेंसर देने में आए हैं iPhone SE 2 की पिक्सल डेंसिटी 326 पीपीआई हो सकता है। जो iPhone 11 की 6.1 इंच स्क्रीन जितनी है, अगर हम कैमरे की बात करें तो इस iPhone में काफी हद तक फेरफार देखने को मिलेगा,

12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा

इस iPhone SE 2 में रियल कैमरे की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का F/1.8 अपर्चर वाला सिंगल कैमरा मिल सकता है, iPhone SE 2 में एडिशनल प्रोटेट मोड और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन बेहतर शॉर्ट्स के लिए देने में आएगा । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल और अपर्चर F/2.2 के साथ में दिया जाएगा। iPhone 8 के डिजाइन से इंस्पायर होकर इस फोन में डेडीकेटेड होम बटन और फिंगरप्रिंट आईडी देने में आई है



इस iPhone SE 2 फोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे

iPhone SE 2 के सामने आई हुई रेंडर इमेज मैं भी एप्पल लोगो रियल पैनल पर रीपोजीशन मैं देखने को मिलेगा। सबसे अफोर्डेबल iPhone कंपनी Apple a12 Bionic चिपसेट दे सकते हैं इसी के साथ में इस iPhone SE 2 मैं 3GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज 128GB इंटरनल स्टोरेज मैं भी लॉन्च हो सकता है । iPhone SE 2 का नाम iPhone 9 भी हो सकता है जिसे आने वाले महीनों में कंपनी लॉन्च करेगी।
→→→→→