Slow Motion Camera Video Application For Android


 Best 5 Slow Motion Video Application


TikTok Slow Motion Video Application Apps Slow Motion Video FX Video Slow Reverse Player Slow Motion Frame Video Player Videoshop - Video Editor Hudl Technique स्लो मोशन एप्लीकेशन
Slow Motion Video Apps

बढ़ते हुए समय में आज के दौर में स्मार्टफोन कैमरे में कहीं सारी खूबियां है जो डीएसएलआर को भी टक्कर दे रही हैं, 
आज के युग में लोग तरह-तरह की फोटो और वीडियो बनाते हैं अपने मोबाइल के जरिए, इसी में से टिक टॉक जो वीडियो बनाने के लिए बहुत ही फेमस है,
हर कोई अपनी वीडियो टिक टॉक पर बनाना चाहते हैं, और टिक टॉक पर सबसे ज्यादा ट्रेंड स्लो मोशन वीडियो का चल रहा है, 
स्लो मोशन वीडियो के लिए लोग हैवी मोबाइल लेने लगे हैं जैसे कि एप्पल,
लेकिन क्या आपको पता है कि आप यह स्लो मोशन अपने मोबाइल में गिने-चुने एप्स की मदद से बेहतर कर सकते हैं जिससे आपको अपने मोबाइल को बदलने की जरूरत नहीं,

आज मैं आपको बताने वाला हूं ऐसे पांच एप्लीकेशन जिसके जरिए आप स्लो मोशन वीडियो बना सकते हैं

बेस्ट स्लो मोशन कैमरा एंड वीडियो एप्स एंड्रॉइड डिवाइस के लिए

1 Slow Motion Video FX




स्लो मोशन वीडियो एफएक्स वीडियो को स्लो मोशन बनाने के लिए बहुत ही बेहतर एप्लीकेशन है, इस ऐप से आप स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो इतना ही नहीं आपने पहले से जो वीडियो रिकॉर्ड किया है अपने डिफॉल्ट कैमरा से उसे भी आप इस ऐप के जरिए एडिट करके उस वीडियो कॉ स्लो मोशन बना सकते हैं, 
एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है
जब आप एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तब वहां लिखा होगा स्टार्ट स्लो मोशन ( START SLOW MOTION ) वहां आपको टच करना है, जैसी आप टच करोगे तो आपको यह पूछेगा कि आप स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं या फिर पहले से मौजूद वीडियो को स्लो मोशन बनाना चाहते हैं,
अगर आप Record Movie पे टच करते हैं तो यह ऐप कैमरा ओपन करेगा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यदि आप Choose Movie पे टच करते हैं तो यह आपके गैलरी को ओपन करके पहले से मौजूद वीडियो को ढूंढने में मदद करेगा, अगर आप वीडियो को सेलेक्ट कर लेते हैं तो यह आपको 0 से 1 के बीच कहीं भी स्पीड को सेट कर सकते हैं, आपका पॉइंट जीरो से जितना करीब होगा उतना आपका वीडियो धीमा यानी स्लो मोशन होगा, अगर आप स्लो मोशन की बजाएं 1 से ऊपर सिलेक्ट करते हैं तो यह ऐप आपको स्पीड वीडियो बना कर देगा, इस एप्लीकेशन को उपयोग करने की सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्लो मोशन वीडियो को रियलिटी में दिखाता है, यानी वास्तव में प्राकृतिक दिखाता है, इसमें कोई भी फ्रेम ड्रॉप या चिपकता नहीं, अगर आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हो तो यह ऐप बहुत ही अच्छी है

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobile.bizo.slowmotion&hl=en

2. Video Slow Reverse Player


एक और वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन जिसका नाम है Video Slow Reverse Player , जो सिर्फ स्लो मोशन और फास्ट मोशन वीडियो बनाने के लिए स्पेशियल है, यह भी Slow Motion Video FX की तरह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है, आपको बस एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद उस वीडियो को सिलेक्ट करना है जिसे आप स्लो मोशन और फास्ट मोशन करना चाहते हो, अगर आप स्लो मोशन करना चाहते हो तो आपको - पर टच करना है एक सिंगल टच में 0.25x तक स्पीड मैं कमी आती है, इसका उल्टा अगर आप वीडियो को फास्ट मोशन में करना चाहते हो तो आपको + पर टच करना है, इस एप्लीकेशन की अच्छी खूबी यह है कि यह आपको वीडियो प्ले करके दिखाता है, स्लो मोशन के साथ आप वीडियो को उसका उल्टा फास्ट मोशन को जोड़कर वीडियो को बहुत ही मजेदार बनाता है,

https://apkpure.com/video-slow-reverse-player/net.mnsquare.slowpro

3. Slow Motion Frame Video Player


Slow Motion Frame Video Player एक बहुत ही आसान वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन है, जिससे आप अपनी वीडियो को स्लो मोशन मैं चला सकते हो, सेम ऐसे ही जैसे Video Slow Reverse Player App, की तरह ही इसमें भी माइनस - और प्लस+ बटन दिए होते हैं, जिस पर टच करने वीडियो के स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं, इसमें आप कोई गिने-चुने वीडियो के भाग को स्लो मोशन नहीं कर सकते यह आपकी पूरी वीडियो को स्लो मोशन फास्ट मोशन करते हैं, यह बहुत ही सिंपल एप्लीकेशन है जो अपनी पूरी वीडियो को स्लो मोशन देखना चाहता है



https://play.google.com/store/apps/details?id=com.proframeapps.videoframeplayer

4. Videoshop - Video Editor


Videoshop-Video Editor एंड्रॉयड डिवाइस में सभी वीडियो एडिटर ऐप में से यह ऐप बहुत ही बेहतर ऐप है वीडियो एडिट करने के लिए, इसमें आप वीडियो को Trim कर सकते हो यानी वीडियो को कहीं से भी कट करके 2 भाग का सकते हो, यही नहीं इसमें आप म्यूजिक ऐड कर सकते हो एडजस्ट कलर कर सकते हो, एनिमेशन टाइटल दे सकते हो, वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हो और बहुत कुछ कर सकते हो, इस ऐप के जरिए आप अपने वीडियो को अपने हिसाब से स्लो मोशन कर सकते हो उसकी स्पीड को कम कर सकते हो, इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि आप वीडियो में किसी भी मनचाहे भाग को स्लो मोशन कर सकते हो, 
Videoahop का इस्तेमाल करके स्लो मोशन करने के लिए "Speed" बटन पर टच करें, उस वीडियो के भाग को सिलेक्ट करें जिस भाग को आप स्लो मोशन करना चाहते हो यानी स्पीड को धीरा करना चाहते हो, उसके बाद टॉप पर स्पीड को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर दिया होगा वहां से आप एडजस्ट करें, अपने इच्छा के अनुसार सिलेक्ट और स्पीड एडजस्ट करने के बाद "Done" बटन पर टच करें जो ऊपर की तरफ लाइट कार्नर पर दिया है, उसके बाद थोड़ा प्रोसेस लेगा कुछ सेकंड या कुछ मिनट यह आपके वीडियो के Length पर आधार है, कि आपने कितना लंबा वीडियो का भाग सिलेक्ट किया है, प्रोसेस डन होने के बाद तुम अपने वीडियो को प्ले करके देख सकते हो, यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है लेकिन उसका वाटर मार्क रहेगा अगर आप इस को हटाना चाहते हो आपको यह एप्स खरीदनी पड़ेगी जिससे के सभी फीचर अनलॉक हो जाएंगे

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.videoshop.app&hl=en



5. Hudl Technique


Hudle Technique एप्स फोकस करता है Athletes और Sports को, जो इसे पसंद करते हैं, यह आपको कम स्पीड में वीडियो को प्ले करके बताता है जिससे आप एथलीट कि कौशल या गलतियों को देखने के लिए मदद करता है, इस ऐप के जरिए वीडियो पर ड्रॉ करके या कुछ लिखकर भी बता सकते हो, यह ऐप किसी एक इंसान के लिए बहुत ही अच्छा है जो अपने खेल में ज्यादा इंटरेस्ट रखता है, आप वीडियो को स्लो मोशन इफ़ेक्ट देकर शेयर भी कर सकते हैं और समझा सकते हैं कि आपने कहां-कहां मिस्टेक की है,

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobile.bizo.slowmotion&hl=en


एंड्रॉयड डिवाइस में इस स्लो मोशन एप्लीकेशन के साथ आप अपनी स्लो मोशन वीडियो बनाएं,


इस टॉपिक में मैंने जितने एप्स का उल्लेख किया है, यह सभी ऐप आपकी वीडियो को स्लो मोशन वीडियो बनाने में मदद करेंगे और आप किसका भरपूर इंजॉय कर सकते हैं, अगर आप स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए एक ऐप की तलाश कर रहे हो या फिर मौजूदा वीडियो को स्लो मोशन बनाना चाहते हो, तो यह पांच एप्स आपके लिए बेहतर साबित होंगे, अगर आप ऑलरेडी किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हो जो इस एप्लीकेशन के लिस्ट में नहीं है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में इसका उल्लेख जरूर करें