Meta Tag Keywords and description ko kaise add kare blogger Template me

Meta Tag को ऐड करे अपने ब्लॉग Template में

Meta Tag Description Blogger Me कैसे ADD करें [SEO Practice] Meta Tag For Blogger | Guide to make Blogger Blogspot Meta Tag More Search Engine Optimized blogger me meta tag kaise lgaye, how add meta tag in blogger in hindi, meta tag add kese karte hai, meta tag kese jodte hai,meta tag code kaise bnaye
Meta Tag Description Blogger

हम सभी लोग ज्यादातर Blogger.com का उपयोग फ्री ब्लॉग सुरु कर के उसके जरिये पैसे कमाने और अपने Knowledge को share करने के लिए करते है, लेकिन अगर आपका पेज SEO और Search Engine Friendly नहीं हे तो आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक नहीं कर पायेगे और ब्लॉग बनाने के बाद भी आपका कोई फायदा नहीं होगा, अगर आपको अपने ब्लॉग को रैंक करना है गूगल के पहले पेज में और अपने ब्लॉग को लोगो तक पोहचना है जिससे आप पैसे कमा सको और अपना ज्ञान लोगो तक पोहचा सको तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर को SEO यानि  Search Engine Optimized करना होगा और साथ में अपने ब्लॉगर में META TAG को लगाना होगा, जिससे होगा ये की जब भी कोई उनके कीवर्ड रिसर्च करेगा तो आपका वेबसाइट या फिर ब्लॉग उनके पास आसानी से पोहच जायेगा , ब्लॉगर में Meta Tag लगाने के लिए निचे दिए गए 1 by 1 स्टेप को फॉलो करे

कैसे ऐड करे Meta Tag को ब्लॉगर के अन्दर ? (Updated)

  1. अपने Blogger के dashboard में जाए 
  2. उसके बाद Theme को सेलेक्ट करे 
  3. उसके बाद CUSTOMIZE के पास ( ⛛ ) इस तरह का सिंबल होगा उसपे क्लिक करे 
  4. वहा आपको EDIT HTML का आप्शन मिलेगा वहा क्लिक करे 
  5. आपको सबसे ऊपर <head> टेग को Search करना है 
  6. अब आपको Copy करना है META Teg को 
  7. अब आपको <head> के बाद Meta Teg को Paste करदेना है 
  8. उसके बाद आपको change करनी है Meta Teg में अपनी details को लिखनी है 
  9. उसके बाद SAVE पे क्लिक करे ( 💾 ) कुछ ऐसा सिंबल होगा

How to Add Meta Tag to Blogger?

Step 1:
ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाये (Go to Blog Dashboard ) > 
उसके बाद थीम में जाये  (Theme)
उसके बाद आपको एडिट एच टी एम एल  ( Edit Html ) 
और <head> को सर्च करे  ( search for <head> )

Step 2:

<head> to <b:skin> इनके बिच में कही भी ये Meta Tag code को पेस्ट करदे आप इस कोड को <head> के बाद ही पेस्ट करदे

Meta Tag Code को यहाँ से डाउनलोड करे . Download

  • बदले ( Replace ):-
आपके खुद के description, title, keywords को ऐड करे, निचे दिए गए सभी वर्ड को बदले जो आप डालना चाहते है

Blog Description : Your Blog Description here इसको डिलीट करके यहाँ अपने ब्लॉग का description लिखे
Blog Keywords : Your Keywords here! इसको डिलीट करके यहाँ अपने ब्लॉग के Keywords को लिखे जिस टॉपिक का आपका ब्लॉग हे 
Blog Author : Author Name here!' (Your name) इसको डिलीट करके यहाँ पर अपना नाम लिखे
Email Address : Author Email Address here!'  इसको डिलीट करके यहाँ अपना Email का पता लिखे


Step 3:

उसके बाद Save Template Click करे 

बस हो गया अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से Search Engine Friendly हो गया है अगर फिरभी आप को कोई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है तो निचे कमेन्ट में जरुर बताये, अगर मुजसे हो सकेगा तो में जरुर आपकी हेल्प करुगा ब्लॉगर के Search engine optimization के लिए , आनद लीजिये पढने का, और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये, थैंक यू