Reject Call or Block Call Settings, Reject Number ko kaise nikale ?

ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे हटाये, Block call or Unblock calls Setting 


How To Remove Numbers From The Blocked List, नंबर ब्लैक लिस्ट से कैसे निकाले, How to add or remove mobile number in reject list, block number kaise nikala jata hai, blacklist number kaise nikale


 Difference Between BlackList and WhiteList

Q1. ब्लैक लिस्ट और वाइट लिस्ट का क्या मतलब है ?

दोस्तों काफी सारे मोबाइल में ब्लैक लिस्ट ( Black List ) लिखा हुआ होता है और काफी सारे ऐसे मोबाइल हे जिनमे ब्लॉक लिस्ट ( Block List ) लिखा हुआ होता है , और काफी सारे मोबाइल में रिजेक्ट लिस्ट ( Reject List ) लिखा हुआ होता है  पर तीनो का काम एक जैसा ही है , ब्लैक लिस्ट का मतलब क्या है, दोस्तों जब भी हम ब्लैक लिस्ट में किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालते है तो उसका कॉल नहीं आ पाएगा और बाकि सबका कॉल आएगा  सिर्फ उसीका कॉल नहीं आएगा जिस जिस का नंबर आपने ब्लॉक किया है, अगर गलती से किसीका नंबर ब्लॉक हो गया है तो आप सेटिंग में कॉल सेटिंग में जाकर उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट से डिलीट कर सकते है,
दोस्तों वाइट लिस्ट ब्लैक लिस्ट से उल्टा है , वाइट लिस्ट में आप जितने नंबर डालोगे सिर्फ उन्हीके कॉल आएगा बाकि सब के कॉल नहीं आयेगे, इस फीचर को ऑफ ही रहने दे, अगर गलती से हो गया है  तो इसे सेटिंग में कॉल सेटिंग में जाकर बन्ध करदे


How to remove number from blacklist

Q2. ब्लैक लिस्ट में से मोबाइल नंबर को कैसे हटाये ? कैसे निकले ? कैसे डिलीट करे ?

नोर्मल्ली सभी मोबाइल के लिए ब्लॉक सेटिंग सेटिंग के लिए अपने मोबाइल के सेटिंग में जाये वहा आपको search setting का आप्शन मिलेगा वहा आपको block या black, या फिर reject लिखना है, तो आपके सामने block-list या फिर reject list लिखा हुआ आजायेगा , फिर आपको ब्लॉक लिस्ट के आप्शन में जाना है वहा आपको Block List या फिर Blocked numbers लिखा हुआ दिखेगा और जितने नंबर आपने डाले हे वो सभी नंबर आपको वहा बताएगा जिस नंबर को आप ब्लॉक लिस्ट में से हटाना चाहते है उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट में से डिलीट करदे,

मोबाइल लिस्ट और उसके ब्लॉक कॉल सेटिंग

Samsung Block Calls or Reject Call Setting

  1.  फ़ोन के ऐप में जाना है ( Start The Phone App )
  2. राईट साइड में आपको तिन डॉट दिखेगे वहा आपको टच करना है उसके अन्दर सेटिंग का आप्शन आएगा ( Tap on the right side three dot After Tap On Setting )
  3. Blocked Numbers या फिर Rejected Numbers पर टच करना है (  Tap on Blocked Numbers or Rejected List, Call etc.. )
  4. अगर आपको कोई नंबर block list में ऐड करना है तो Add + पर टच करना है ( If you want to block a number, then tap on Add+ )
  5. और आपको किसी नंबर को block list में से निकलना है तो उस नंबर को टच करे उसके बाद डिलीट पे टच करे ( Tap the number to exit the block list and then tap on delete )

 Lenovo, Xolo, Intex, Micromax, Lava, etc Block Call or Reject Call Setting

सभी चाइना और इंडियन ब्रांड मोबाइल के लिए ब्लॉक कॉल सेटिंग
  1. सबसे पहले फ़ोन के ऐप में जाना है ( Start the Phone App )
  2. आपको स्क्रीन के राईट साइड तिन डॉट दिखेगा वहा आपको टच करना है ( Tap on the right side three dot)
  3. अब आपको Call Reject पर टच करना है ( Tap on Call Reject )
  4. अब आपको Reject calls from पे टच करना है ( Tap On Reject calls from )
  5. अगर आप Add करना चाहते हे तो आपको + पे टच करना है ( If you want to block a number, then tap on Add+ )
  6. और आपको किसी नंबर को Reject List में से निकलना है तो उस नंबर को टच करे उसके बाद डिलीट पे टच करे ( Tap the number to exit the Reject list and then tap on delete )

Oppo, Vivo  Block Call or Reject Call Setting

  1. सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है ( Go to Setting )
  2. उसके बाद आपको Call या फिर Security लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको टच करना है ( Tap On Call or Security )
  3. अगर आप Call में गए हो तो आपको Block लिखा हुआ दिखेगा, वहा आपको टच करना है ( Tap on the block after entering the call )
  4. और अगर आप Security में गए हो तो आपको Anti-harassment/Fraud लिखा हुआ दिखे ( Tap on the Anti-harassment/Fraud after entering the Security )
  5. उसके बाद आपको Black List का आप्शन मिल जायेगा 

Xiaomi MI Block Call or Reject Call Setting

  1. सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है ( Go to Setting ) 
  2. उसके बाद वहा आपको search Setting का आप्शन मिलेगा , वहा आपको Block लिखना है ( Tap On Search Setting and Type Block )
  3. तुम्हे सर्च रिजल्ट में Block List लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको टच करना है ( You will See Block List In the Search result after tap on Block List )

Jio Mobile removing a contact from the Block List

  1.  सबसे पहले आपको JioSecurity ऐप में जाना है ( Go To Jio Security App )
  2. उसके बाद आपको Device Screen में जाना है ( Go To Device Screen )
  3. उसके बाद आपको Call Blocking पे टच करना है ( Tap On Call Blocking )
अगर आपके मोबाइल का ब्लॉक सेटिंग जानना चाहते हे तो निचे कमेंट में मुझे अपने मोबाइल का मॉडल नंबर लिख के बताये
If you want to know the block call settings of your mobile, So write me your mobile model number in the comment below
 

How to get contact blacklist on Samsung Keypad phone?

  1. अपने मोबाइल के Setting में जाए ( Go to Setting )
  2. उसके बाद Application में जाए ( Go to Application )
  3. उसके बाद Call में जाए ( Go to Call )
  4. उसके बाद All Calls में जाए ( Go to All Calls )
  5. उसके बाद Auto Reject में जाए ( Go To Auto Reject
  6. आपको सभी ब्लॉक नंबर की लिस्ट मिल जायेगी ( You will Get All Block list Number )

 Thank You