Blogger Template me Body, Post, Page ki Width ko Adjust kaise Kare ?
3
Blogger Template पोस्ट की चौड़ाई कैसे बढ़ाये ?
Blogger Post ke Page Size kaise Increase kare? Customize Blogger
आज हम जानेगे के कैसे
ब्लॉगर में पोस्ट और बॉडी के एक्स्ट्रा स्पेस को कैसे रेमोवे करे ?
दोस्तों में फालतू लेक्चर में टाइम वेस्ट नहीं करूँगा आपका , बस आप मेरे निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे, आप आसानी से अपनी पोस्ट के width को ज्यादा कर पायेगे, जिससे आपका पोस्ट बहोत ही खुबसूरत दिखेगा और पढने वालो को भी अच्छा लगेगा1. ब्लॉगर के Body Width बॉडी के साइज़ को ज्यादा करेगे कस्टमाइज करेगे
blogger Template Html Customize |
- सबसे पहले आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना है,
- वहा जाने के बाद आपको Theme लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है ,
- Theme के अन्दर आपको Edit HTML लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको Click करना है,
अगर आपका ब्लॉगर नया है तो आपको Edit HTML का ऑप्शन Theme के राईट साइड में 3 डॉट दिख रहे होगे वहा आपको क्लिक करना है उसीके अन्दर ये ऑप्शन छुपा हुआ है
- जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने एक HTML बॉक्स खुलेगा, उसके अन्दर आपको कही भी क्लिक करदेना है,
Blogger Page Width Customize |
- उसके बाद आपको अपने कीबोर्ड से Ctrl के साथ F की को दबाना है ( Ctrl+F ), जिस से आपके HTML बॉक्स में एक Search का ऑप्शन आजायेगा,
- अब आपको ये कोड कॉपी करना है outer-wrapper{max-width
- उसके बाद आपको ये कोड HTML बॉक्स में search ऑप्शन के अन्दर पेस्ट करदेना है और Enter की को दबाना है कीबोर्ड से
- अब आपके सामने HTML बॉक्स में सर्च का रिजल्ट आएगा जहा कुछ इस तरह से लिखा हुआ होगा outer-wrapper{max-width:1030px}
- अब आपको दिख रहा होगा 1030px उसको हटा कर आप अपने मर्जी के मुताबिक जितना आप साइज़ को बढ़ाना चाहते हेई उतना लिखे जैसे की 1150px, या फिर 1250px, तक या फिर अप जो चाहो वो लिखदो ,
2. अब हमे Post Width यानि पोस्ट के साइज़ को ज्यादा करना है कस्टमाइज करना है
- अब आपको इस कोड को कॉपी करना है .row{width
- अब आपको ये कॉपी किया हुआ कोड HTML बॉक्स में सर्च ऑप्शन के अन्दर पेस्ट करना है.
- HTML बॉक्स में कुछ इस तरह से आपको सर्च रिजल्ट मिलेगा .row{width:960px}
- आपको 960px को हटा कर आप अपने मर्ज़ी के मुताबिक पोस्ट की साइज़ को बढ़ा सकते है
याद रहे आपको पोस्ट साइज़ हमेसा बॉडी साइज़ से थोडा कम रखना है , जैसे की 1100px या फिर 1200px, या फिर अपनी मर्ज़ी के मुताबिक
- अब आपको Save Theme पे क्लिक करना है,
अगर फिरभी आपकी कोई समसिया हे तो निचे कमेंट में जरुर बताये ,
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये
धनियवाद