Janiye Digital lenden Mobile application ke bare me

 डिजिटल लेनदेन के लिए पॉपुलर मोबाइल ऐप कौन सी है ?





Q1. डिजिटल लेनदेन के लिए कितनी मोबाइल ऐप है ?

  • डिजिटल लेनदेन के लिए भारत में सबसे पॉपुलर 8 ऐप है ,
1. PayTm , 2. Amazon Pay , 3. Google Pay, 4. PhonePe , 5. MobiKwik , 6. Yono by SBI , 7. HDFC PayZapp, 8. BHIM Axis Pay



1. PayTm  : जानिए PayTm के बारे में

1. Paytm कब आया था ? PayTm कब लोन्च हुआ था ?
  • PayTm 2010 में लोन्च हुआ था मतलब 2010 में आया था लेकिन तब ये इतना फेमस नहीं हुआ था, जब भारत में नोट बंदी हुई तब इसका इस्तेमाल लोग ज्यादा करने लगे , और वो उस वक़्त पहला ऐप था जो मार्किट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने लगा था, 

2. PayTm का इस्तेमाल लोग क्यों करते है ? और कैसे करते है ?
  • PayTm का इस्तेमाल लोग सुरु सुरु में Mobile Recharge और DTH रिचार्ज और Light Bill भरने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल होता था क्यूंकि इसमें उस वक़्त सिर्फ यही Feature दिए गए थे, लेकिन आज के दौर में PayTm से हम हर तरह का लेनदेन कर सकते है,  क्यूंकि PayTm ने 2012 में जब भारत के अन्दर E-Commerce के बाजार में जब एंट्री ली तब वो Wallet के साथ साथ एक E-Commerce वेबसाइट ( ऐप ) भी बन गयी और इस वक़्त इसका इस्तेमाल जीवन में बहोत सारे काम करने के लिए होता है, यहाँ पर आप किसी भी तरह का लेनदेन करते है तो इसके बदले में PayTm आपको काफी सारे cash back offer भी देता है 
  • PayTm को यहाँ से डाउनलोड करे, Download

 2. Amazon Pay : जानिए Amazon Pay के बारे में

1. Amazon कब आया ? और इसका इस्तेमाल क्या है ?
  • Amazon की स्थापना 5 जुलाई 1994 को जेफ़ बेजोस ने की थी, इ-कॉमर्स या फिर इन्टरनेट पे व्यपार या फिर कहलो ऑनलाइन शोपिंग के लिए Amazon का ज्यादातर इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके आलावा Amazon के पास एक और सर्विस है  जिसका नाम है Amazon Pay, लोग Amazon के जरिये अपनी चीजों को बेचते भी है और काफी लोग खरीदते भी है, जिसका पेमेंट Amazon Pay के जरिये किया जाता है, इसके आलावा Amazon Pay से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Electronic Bill इन सभी का पेमेंट आप यहाँ से कर सकते है जिसके बदले Amazon हमे काफी सारे cash back offer भी देता है,
  • Amazon Pay को यहाँ से डाउनलोड करे , Download

 3. Google Pay : जानिए Google Pay के बारे में

1. Google Pay कब आया ? कब Release हुआ ?
  • Google Pay का original नाम Android Pay था जो 2015 में आया था, उसके बाद Android Pay से नाम बदलकर Google Pay रख दिया,  सबसे पहले सयुक्त अमेरिका में 11 September 2015 में इसको रिलीज़ किया गया था, और 2017 तक ये काफी सारे देश में उपलब्ध हो चूका था, और यहाँ इंडिया में इसको 18 September 2017 को Tez नाम से Release किया गया था उसके बाद 28 August 2018 को Tez से Google Pay rebrand किया, 
2. Google Pay क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है ?
  • Google Pay UPI आधारित Digital Payment App है, जिसमे हम अपना बैंक अकाउंट को Google Pay के साथ लिंक करते है,  उसके बाद हम काफी सारी चीजों का लेनदेन इस Google Pay से करते है, और किसी भी तरह का भुगतान Google Pay डायरेक हमारे बैंक खाते में से करता है, Google Pay के जरिये हम किसी को भी पैसे किसी दुसरे के बैंक अकाउंट में भेज सकते है इसके आलावा हम यहाँ से मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और इलेक्ट्रॉनिक लाइट बिल भी यहाँ से पे कर सकते है,  इसके बदले गूगल हमे काफी सारे Cash back Offer भी देता है, 
  • Google Pay डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे Download


4. PhonePe : जानिए PhonePe के बारे में

1. PhonePe कब आया ? और इसका क्या इस्तेमाल है ?
  • PhonePe भारत की एक E-commerce payment system और digital wallet कंपनी है और यह एक UPI ( Unified Payments Interface ) based Mobile Payment app है, जिसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम और राहुल चारी के जरिये हुई थी और वो August 2016 में इस ऐप को launch किया गया था, 
  • PhonePe से  PhonePe Users अपने पैसो की लेनदेन कर सकते है, इसके आलावा आप Mobile Rechareg, DTH Recharge, Electronic Light Bill का भुगतान यहाँ से कर सकते है यहाँ पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसी खरीदी भी कर सकते है यहाँ तक की आप सोना भी खरीद सकते है, इसके आलावा आप यहाँ से OLA कार, होटल की बुकिंग कर सकते है, बस और ट्रेन ऐरोप्लन की टिकेट और मूवी टिकेट का भी भुगतान कर सकते है, और तो और आप यहाँ से खाना , किराने का सामान भी आर्डर कर सकते है 

5. MobiKwik : जानिए Mobikwik के बारे में

1. MobiKwik कब आया ? और इसका इस्तेमाल क्या है ?
  • MobiKwik एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी,  MobiKwik ने 2013 में भारतीय रिज़र्व बैंक में रजिस्टर किया अपने MobiKwik wallet के लिए, और नवम्बर 2016 में अपना MobiKwik Light Application ऐप को launch किया 
  • MobiKwik में डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के जरिये MobiKwik Wallet में पैसा ऐड किया जाता है,  और उस वॉलेट के पैसो में से आप Mobile Rechareg, DTH Recharge, Electronic Light Bill का भुगतान यहाँ से कर सकते है, इसके आलावा आप यहाँ से OLA कार, होटल की बुकिंग कर सकते है, बस और ट्रेन ऐरोप्लन की टिकेट और मूवी टिकेट का भी भुगतान कर सकते है,

6. Yono by SBI : जानिए Yono by SBI के बारे में
1. Yono by SBI कब launch किया ? और इसका इस्तेमाल क्या है ?
  • YONO ( You Only Need One ) 24 नवम्बर 2017 को Friday के दिन Arun Jaitley, the Finance Minister of India. के जरिये Launch किया गया था, YONO एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पेश किया गया है, 
  • YONO 100 से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं प्रदान करता है, जिसमे आप Mobile Rechareg, DTH Recharge, Electronic Light Bill का भुगतान यहाँ से कर सकते है, इसके आलावा आप यहाँ से OLA कार, होटल की बुकिंग कर सकते है, बस और ट्रेन ऐरोप्लन की टिकेट और मूवी टिकेट का भी भुगतान कर सकते है, यहाँ से आप मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते है, और तो और YONO आपको  बैंक खाता खोलने, फंड ट्रांसफर, कैशलेस बिल भुगतान जैसी सेवाए भी देता है, 


 7. HDFC PayZapp : जानिए PayZapp के बारे में

1. PayZapp कब Launch किया ? और इसका इस्तेमाल क्या है ?
  • PayZapp 10 जून 2015 को HDFC बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर Adity Puri ने  Launch किया था, डिजिटल पेमेंट और खरीदी करने के लिए
  • इस एप्लीकेशन की मदद से कस्टमर को अपने बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स मिल सकती है यहाँ से आप अपने मोबाइल और DTH का रिचार्ज कर सकते हो, आप दुसरे लोगो को पैसे भेज सकते हो इस PayZapp वॉलेट के जरिये, आप पैसो का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो, होटल की बुकिंग कर सकते है, बस और ट्रेन ऐरोप्लन की टिकेट और मूवी टिकेट का भी भुगतान कर सकते है, 

 8. BHIM Axis Pay : जानिए BHIM Axis Pay के बारे में 
1.BHIM Axis Pay कब Launch हुआ ? और इसका क्या इस्तेमाल है ?
  • BHIM Axis Pay यह एक UPI ( Unified Payments Interface ) based Mobile Payment app है, 30 दिसम्बर 2016 को launch हुआ था 
  • यहाँ से आप अपने मोबाइल और DTH का रिचार्ज कर सकते हो, आप दुसरे लोगो को पैसे भेज सकते हो इस PayZapp वॉलेट के जरिये, आप पैसो का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो, होटल की बुकिंग कर सकते है, बस और ट्रेन ऐरोप्लन की टिकेट और मूवी टिकेट का भी भुगतान कर सकते है, 
अगर आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये 
धनियवाद