WhatsApp Group और Broadcast List की पूरी जानकारी Hindi Me

WhatsApp New Group or Broadcast में क्या Difference है ? 

WhatsApp में New Group और Broadcast  कैसे बनाये ? 

सबसे पहले हम जानेगे के WhatsApp New Group कैसे अलग पड़ता है WhatsApp New Broadcast से, मतलब क्या तफावत है WhatsApp New group और WhatsApp New Broadcast के बिच में

  • WhatsApp New Group एक chat room group है जिसमे सभी दोस्तों को फॅमिली को ऐड किया जाता है जिसे हम मेम्बर कहते है और ग्रुप बनाने वाले को एडमिन कहते है , एडमिन जब कोई मेसेज करता है तो सब मेम्बर को दीखता है और ग्रुप मेम्बर में से कोई 1 मेसेज करता है तब भी वो मेसेज सभी मेम्बर और एडमिन को दीखता है यानी ग्रुप में सभी लोग जान पहचान वाले और बिना जान पहचान वाले भी एक दुसरे के मेसेज पढ़ सकते है और अपने फोटो विडियो इत्यादी भेज सकते है, और सभी लोग इस को देख सकते है,


  • WhatsApp New Broadcast एक प्राइवेट chat room है जिसमे ग्रुप की तरह ही सबको ऐड किया जाता है फरक सिर्फ इतना है की एडमिन जो मेसेज करेगा वो सब मेम्बर को मिलेगा लेकिन मेम्बर जब कोई मेसेज करेगा तो वो सिर्फ एडमिन को ही दिखेगा बाकि सब मेम्बर को नहीं आसन भासा में मेने निचे समजाय है, आप निचे जाए और पूरा पोस्ट पढ़े आपको बहोत ही आसनि से समाज में आजायेगा के in दोनों के बिच में क्या तफावत है

सबसे पहले हम जानेगे WhatsApp New Group के बारे में

WhatsApp New Group क्या है ? और इसे कैसे बनाये ?


आज कल सभी को पता है की WhatsApp Group क्या है ! लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताता हु, क्यूंकि काफी लोग मेरे भाई और बहने ऐसे हे जिन्हें इसके बारे में मालूमात नहीं है,
में इसको आसन भासा में समजता हु इसके बाद आप खुद ही समज जाओगे की Group और Broadcast में क्या difference है,

WhatsApp  Group यानि एक दुसरो से अपनी बाते शेयर करना
मान के चलिए आपके 4 या 5 दोस्त है, और रात को हर रोज़ एक मुकमल जगह पर इकठा होते है, और अपनी बाते एक दुसरे से शेयर करते है, अब मेरे 5 दोस्तों में से कोई भी कुछ भी कहेगा तो किस किस को सुनाई देगा ? जाहिर सी बात हे सबको सुनाई देगा, क्यूंकि सभी लोग पास पास में बेठे है, एक ग्रुप बनाकर, मतलब इन चारो में से कोई कुछ भी कहेगा सबको सुनाई देगा, बस इसी तरह से ये WhatsApp Group है, जिसमे एक chat room बनाया जाता है किसी 1 व्यक्ति के जरिये जिसे हम Group Admin कहते है और उस chat room  में Admin सभी अपने दोस्तों को सामिल करता है, जब इन chat room में कोई 1 दोस्त मेसेज करता है तो वो मेसेज सभी दोस्तों को मिलता है, मतलब की जब A-Admin मेसेज करता है तो वो मेसेज इन सभी 4 दोस्तों को मिलता है B,C,D,E और इन में से अगर कोई C दोस्त मेसेज करता है तो भी इन सभी 4 दोस्तों को A,B,D,E को वो मेसेज मिलता है, इसे हम WhatsApp Group कहते है,

WhatsApp Group कैसे बनाये ?

  1. WhatsApp में राईट साइड ऊपर की तरफ आपको 3 डोट ⇡ दिख रहे होगे वहा आपको tap करना है 
  2. वहा आपको New Group दिखाई देगा उसपे आपको Tap करना है,
  3. New Group पे Tap करते ही आपके सामने आपके Friend की लिस्ट आजायेगी
  4. जिस Friend को आप add करना चाहते हो Group में उस Friend के नाम पर आपको एक बार Tap करना है, जिससे वो फ्रेंड आपका ऐड हो जायेगा 

WhatsApp Group में कितने मेम्बर ऐड कर सकते है 

  • WhatsApp Group में आप कमसे कम 3 मेम्बर और ज्यादा से ज्यादा 256 मेम्बर को ऐड कर सकते है 
इसमें हम प्रोफाइल पिक्चर भी रख सकते है ग्रुप एडमिन के आलावा सभी लोग ग्रुप का पिक्चर और ग्रुप का नाम बदल सकता है, ग्रुप एडमिन चाहे तो किसी भी मेम्बर को ग्रुप एडमिन बना सकता है, और फिर वो नया एडमिन अपने दोस्तों को ऐड कर सकता है 
←←←←→→→→



अब हम बात करेगे WhatsApp New Broadcast के बारे में

WhatsApp New Broadcast क्या है ? और इसे कैसे बनाया जाता है ?


WhatsApp New Broadcast सायद इसके बारे में काफी सारे लोगो को नहीं पता की ये क्या है ? क्यूंकि इसका इस्तेमाल बहोत कम लोग करते है, चलिए आसन भासा में समजते है,
ऊपर मेने 4 दोस्तों के बारे में बताया था, आप एक बार जरुर पढले वापस से,
मेरे 4 दोस्तों का ग्रुप हे अब मेरी कोई 1 चीज़ खो गयी गूम हो गयी, अब इन 4 दोस्तों में से मेरी चीज़ किसने ली हे ये मुझे नहीं पता, अब इन 4 दोस्तों में से 1 दोस्त को पता है की मेरी चीज़ किसके पास है, लेकिन group में सब के बिच में वो बताना नहीं चाहता, अब में क्या करुगा इन 4 दोस्तों में से किसी 1 को ग्रुप में अलग करके थोड़ी दूर ले जाऊंगा और उससे 1 ही सवाल करुगा की मेरी चीज़ किसके पास है, वो मुझे जवाब देगा, उसका जवाब सिर्फ में जानता हु, वो 3 नो नहीं, इसी तरह ग्रुप में से सबको अलग अलग ले जाके 1 ही सवाल पुछुगा के मेरी चीज़ किसके पास है, सबका अलग अलग जवाब होगा वो जवाब सिर्फ मुझे ही पता होगे, बाकि सबको नहीं पता चलेगा के किसने क्या जवाब दिया, बस इसी तरह WhatsApp में ये New Broadcast काम करता है, जिस तरह मेने 4 दोस्तों को WhatsApp New Group में ऐड किया था इसी तरह में WhatsApp में New Broadcast में इन्ही 4 दोस्तों को ऐड करुगा, अब में Broadcast में मेसेज करुगा तो मेरा 1 मेसेज इन 4 लोगो को प्राइवेट मेसेज की तरह मिलेगा, और उन सबका का जवाब मुझे अलग अलग मिलेगा, मतलब B friend ने क्या मेसेज किया है वो C को नहीं पता चलेगा और C ने क्या जवाब दिया वो B को नहीं पता चलेगा,



WhatsApp New Broadcast कैसे बनाये ?

  1. WhatsApp में राईट साइड ऊपर की तरफ आपको 3 डोट ⇡ दिख रहे होगे वहा आपको tap करना है 
  2. वहा आपको New Broadcast दिखाई देगा उसपे आपको Tap करना है,
  3. New Broadcast पे Tap करते ही आपके सामने आपके Friend की लिस्ट आजायेगी
  4. जिस Friend को आप add करना चाहते हो Broadcast में, उस Friend के नाम पर आपको एक बार Tap करना है, जिससे वो फ्रेंड आपका ऐड हो जायेगा

WhatsApp New Broadcast में कितने मेम्बर ऐड कर सकते है 

  • WhatsApp New Broadcast में आप कमसे कम 3 मेम्बर और ज्यादा से ज्यादा 256 मेम्बर को ऐड कर सकते है 
इसमें आप किसी भी तरह का प्रोफाइल पिक्चर नहीं रख सकते,

दोस्तों आपको दी गयी मेरी जानकारी से अगर आप संतुष्ट हो तो मेरे इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरुर पोह्चाये क्यूंकि ये एक जनरल knowedge है जो हर किसी को आना चाहिए, क्या पता कब काम आये
आपको इसके आलावा किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और साथ में अपनी राई भी दे 
धनियवाद