18 WhatsApp सीक्रेट Tricks And Tips जो आपको नहीं पता

WhatsApp Tips And Tricks जो आपको जरूर पता होने चाहिए

Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Kaise Kare, Whatsapp Messages का Auto Reply कैसे करें, Whatsapp पर बिना Online आये और Last Seen Change किये मैसेज कैसे भेजे, Whats App पर Messages को स्टार / Star कैसे करते हैं ?, WhatsApp का Wallpaper कैसे Change करे, Ek Mobile me Do WhatsApp kaise Chalaye ?, WhatsApp me Stylish Text Message kaise Bheje ?,Khudka WhatsApp Sticker kaise banaye ? ,WhatsApp ka Chat Backup Kaise Le ?


ये सभी ट्रिक्स जानने के बाद आप WhatsApp के मास्टर बन जायोगे, और WhatsApp में आने वाली सभी प्रॉब्लम का आपको तुरन्त ही पता चल जायेगा और तुरन्त ही आप इसका सलूशन कर लोगे ,

Trick and Tips No #1

WhatsApp में आपको कही बार किसीको मेसेज भेजना होता है लेकिन आप उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते तो ऐसे में WhatsApp में एक ट्रिक है

Whatsapp par bina kisi ka number save kare message kaise bheje ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Chrome ब्राउज़र में जाना है,
  • वहा आपको ये यूआरएल https://wa.me/91 को कॉपी करके आपके ब्राउज़र में Paste करना है
  • कंट्री कोड के बाद आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जिसको आप WhatsApp में मेसेज करना चाहते हो 
  • और उसके बाद Open करलेना है, वहा आपको Message का आप्शन आएगा, मेसेज पे आप जैसे ही Tap करोगे तो आप डायरेक्टली आपके WhatsApp में चले जायोगे ,और फीर आप उस नंबर को मेसेज कर सकते हो बिना उसका नंबर सेव किये

Trick and Tips No #2,

ये ट्रिक specially Business man के लिए है, दोस्तों आपने कही बार देखा होगा के आप बहोत ही busy होते हो और ऐसे में आपके friend relative या family से किसीका मेसेज आता है तो आप ऐसे में उन्हें रिप्लाई नहीं कर पाते हो, या फिर मान लीजिये के WhatsApp में आपका कोई business account है और आपको कोई मेसेज आता है और आप चाहते हो के कोई मुझे मेसेज करे तो अपने आप उसको Auto message चला जाये, जैसे की Hi I am Busy, या फिर I will Call You Later, या फिर Thank you For Message me , कुछ भी तो वो सब आप WhatsApp  में बहोत आसानी से कर सकते हो ,

WhatsApp में Message का Auto reply कैसे करे ?

  • इस ट्रिक को use करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को install करना पड़ेगा,
  • आपको बस play store में जाना है  और सर्च करना है Whats Auto - Reply App , वो आपको वहा मिल जायेगा और ये बिलकुल फ्री है,
  • डाउनलोड करने के बाद उसको आप ओपन करे उसके बाद आप उसको enable activate कर लीजिये,
  • उसके बाद आपको यहाँ पर सिर्फ notification की Permission देनी होगी , इससे होगा ये की आपके WhatsApp में जितने भी मेसेज आएगा वो सारी चीजों को ये Read करलेगा और Automatically reply करदेगा
  • जैसे ही इसको आप permission देदेते हो तो ये आपको ये कुछ आप्शन देगा, जहा से आप सेलेक्ट कर सकते हो, जैसे की आप किसी 1 को ही ऑटो रिप्लाई करना चाहते हो या 1 से ज्यादा तो वहा आप अपने कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट कर सकते हो , या फिर सभी को मेसेज देना चाहते हो तो आप Everyone पे सेलेक्ट कर सकते हो और फिर आप जो मेसेज आप ऑटो रिप्लाई में देना चाहते हो वो आप लिख के सेट कर सकते हो
जिससे कोई भी बन्दा आपको मेसेज करेगा तो automatically उसमे मेसेज चले जायेगे,


Trick and Tips No #3.

दोस्तों काफी बार ऐसा होता है के आपको किसीका मेसेज पढना है पर उसको पता नहीं चले के में ऑनलाइन आया और मेने उसका मेसेज पढलिया तो इसके लिए क्या करे
दोस्तों बहोत ही easy है जैसे ही आपको किसी person का मेसेज आये और उसका मेसेज आप पढना चाहते हो बिना उसको पता चले

Online Aaye bina aur last seen change kiye bina WhatsApp message ko kaise padhe ?

  • आपको सबसे पहले Airplane मोड को चालू करदेना है, 
  • उसके बाद आपको वो मेसेज पढलेना है, 
  • मेसेज को पढने के बाद WhatsApp को बन्ध करदेना है, WhatsApp से बहार आजाना है 
  • और फिर क्लोज करदेना है multitask में से, 
  • और फिर Airplane mode को ऑफ करदे, 
  • जिससे सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका मेसेज पढलिया है, और आप ऑनलाइन आके गए,


Trick and Tips No #4.

Whatsapp me Starred messages ka kya upyog hai ? message ko favorite message me kaise laye?

दोस्तों आपने काफी बार देखा होगा की आपको WhatsApp में सबसे ऊपर एक स्टार का आप्शन मिलता है, तो ये क्या है इसके बारे में काफी सारे लोगो को नहीं पता होता, काफी सारे लोग इसको अनदेखा करदेते है, लेकिन ये बहोत ही काम की चीज़ है,
दोस्तों अगर आप किसी मेसेज को Favorite में रखना चाहते हो या फिर Bookmark करना चाहते हो जैसे हम मोबाइल में किसी पसंदीदा वेबसाइट को बुकमार्क करते है  जिससे आप उस वेबसाइट में आसानी से चले जाओ , ठीक वैसे ही यहाँ पर ये स्टार काम करता है आप जिस किसी मेसेज को स्टार देते हो तो वो मेसेज आपका स्टार आप्शन में चले जाता है और मेसेज को स्टार करने के बाद आपको WhatsApp में 3 डॉट पे क्लिक करना है और वहा आपको Starred messages का आप्शन मिलेगा जिसमें आपको वो मेसेज बहोत ही जल्दी मिल जाता है ,


Trick and Tips No #5

Chat background इसके बारेमे आप सभी लोग जानते है लेकिन इसका इस्तेमाल आप नहीं करते, आपका WhatsApp में जब चैटिंग करते हो तो वहा उसका बैकग्राउंड सिम्पल होता है तो आप इस बैकग्राउंड को आसानी से बदल सकते हो, और अपने खुदका फोटो या किसी का भी फोटो वहा रख सकते हो,

WhatsApp me chat ka background kaise change kare ?

  • सबसे पहले आपको WhatsApp के सेटिंग में जाना है 
  • और उसके बाद chats लिखा होगा वहा आपको Tap करना है
  •  उसके बाद आपको वहा Wallpaper का आप्शन मिलेगा वहा आपको Tap करना है 
  • और वहा से आप कोई भी अपनी फोटो को सेलेक्ट करके Chat के बैकग्राउंड में सेट कर सकते है 
और फिर बहोत ही अच्छा लगेगा आपका चैट रूम


Trick and Tips No #6.

Ek Mobile me Do WhatsApp kaise Chalaye ?

दोस्तों ये एक ट्रिक तो नहीं है लेकिन ये टिप्स जरुर है आपके लिए ,
आपमें से काफी लोग अपने  मोबाइल में दो WhatsApp चलाना चाहते हो, तो ऐसे में आप दूसरा WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हो , लेकिन दोस्तों में आपको बता दू के ये GB WhatsApp आपके लिए काफी  risky है, तो ऐसे में अगर आप चाहते हो दूसरा WhatsApp जो रिस्क्क बिना का हो तो यहाँ पर दोस्तों WhatsApp ने ही अपना खुदका एक नया version दिया है जिसका नाम है WhatsApp Business , इस अप्प को install करके आप अपने मोबाइल में दूसरा WhatsApp चला सकते हो बिना किसी रिस्क्क के , तो हेना कमल की टिप्स


Trick and Tips No #7.

WhatsApp me Stylish Text Message kaise Bheje ?

ये ट्रिक उनलोगों के लिए है जो WhatsApp में बहोत ज्यादा चैटिंग करते है तो ऐसे में अगर आपको एक stylish text भेजना है अपने दोस्तों को, जैसे की,  Bold, Italic, Underline, Strikethrough , जैसे text आप अपने दोस्तों को भेज सकते हो,
अगर आपको Bold text भेजना है अपने दोस्तों को तो आपको बस * टाइप करना है और जो भी आपका मेसेज है वो टाइप करे और फिरसे * टाइप करना है जिससे आपका मेसेज बोल्ड दिखने लगेगा * Hi * कुछ इस तरह से,
इसी तरह Italic के लिए _Hi_ , Strikethrough के लिए  ~ Hi ~ , और Monospace के लिए ``` Hi ```

Trick and Tips No #8.

WhatsApp me chat ko pin kaise kare

दोस्तों आप किसी Favorite person का chat सबसे ऊपर देखना चाहते हो , आपका कोई फॅमिली मेम्बर हो गया या कोई दोस्त या कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का chat के लिए उसका नाम WhatsApp में सबसे ऊपर ही दिखे जिससे आप जब भी WhatsApp में जाओ तो उसका नाम आपको WhatsApp में सबसे पहले दिखे तो ऐसा करने के लिए
  • सिम्पली आपको उस person के नाम पे Tap करके hold करना है 
  • जिससे WhatsApp में सबसे ऊपर और सबसे पहला आप्शन आएगा pin का वहा आपको Tap करदेना है,
  • जिससे आपके Favorite Person का chat बॉक्स सबसे ऊपर आजायेगा

Trick and Tips No #9.


दोस्तों अगर आप WhatsApp Group से काफी ज्यादा परेसान हो, आपके WhatsApp में फॅमिली दोस्त के और काफी सारे group हे जिसके notification से आप बार बार परेसान हो जाते हो तो ऐसे में दोस्तों आप WhatsApp ग्रुप को आप म्यूट भी कर सकते हो

WhatsApp me Group Notification ko kaise band kare ?

  • जिस WhatsApp ग्रुप को आप म्यूट करना चाहते हो उस ग्रुप के ऊपर आप को लॉन्ग प्रेस करना है 
  • और उसके बाद म्यूट का आपको आप्शन मिल जायेगा
  •  उसके बाद आप 1 हप्ते के लिए या 1 साल के लिए म्यूट कर सकते हो , 
  • उसके बाद आपको किसीभी ग्रुप की notification नहीं आएगी ,


Trick and Tips No #10.


दोस्तों WhatsApp में कोई भी बिना जान पहचान वाला इन्सान आपको ग्रुप में ऐड करदेता है, और ये आपको अच्छा नहीं लगता के कोई भी इन्सान आपको ग्रुप में ऐड करदेता है, और फिर ऐसे में काफी सारे ग्रुप आपके मोबाइल WhatsApp में हो जाते है, तो इस चीज़ को भी आप रोक सकते है

WhatsApp me Group join karne se kaise roke 

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp के सेटिंग में जाना है,
  • उसके बाद Privacy में जाना है वहा पर आपको ग्रुप का आप्शन मिलेगा वहा आपको tap करना है
  • वहा आपको दुसरे आप्शन आएगा जहा आप सेलेक्ट कर सकते हो
  • अगर आप My Contacts आप्शन को सेलेक्ट करोगे तो सिर्फ आपने जिस नंबर को सेव कर रखा हे WhatsApp में वो ही नंबर आपको ग्रुप में ऐड कर पायेगा, कोई भी तीसरा इन्सान आपको ऐड नहीं कर सकता जिसका नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है

Trick and Tips No #11
 

दोस्तों आप कही बार घुमने जाते हो तो आपको पता होगा की आपका कोई दोस्त या फॅमिली मेम्बर कही दूसरी जगह होता है और उसको आप ढूंड नहीं पाते उसका location आपको पता नहीं चल पता तो ऐसे में आप परेसान हो जाते हो,
तो यहाँ पर आप दोस्तों WhatsApp की मदद से अपना लाइव लोकेशन अपने दोस्त या फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर कर सकते हो,

whatsapp se apni location kaise Bheje ? kaise share kare ?

  • आपको अपने WhatsApp में जाना है और जिस इन्सान को आप अपना लाइव लोकेशन भेजना चाहते हो
  •  उसके चैट बॉक्स में जाये और वहा आपको सबसे निचे जहा voice recording भेजते हो उसके पास में attach का आप्शन हे वहा पर आप tap करना है
  • उसके अन्दर Location का आप्शन मिलेगा वहा Tap करके आप किसी को भी अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हो, और वो उसी लोकेशन को फॉलो करके रास्ता ढूंड के आप तक पोहच सकता है ,

Trick and Tips No #12

अगला हमारा टिप्स  है WhatsApp की सिक्यूरिटी को लेके, आप कही बार अपने WhatsApp को लॉक करना चाहते हो पासवर्ड रखना चाहते हो तो ऐसे में आप कोई थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल करते हो और वो बहोत ज्यादा आपको ऐड देते है और वो इतना ज्यादा सिक्योर भी नहीं मन जाता,
तो ऐसे में आप अपने WhatsApp को किसी भी तरह के थर्ड पार्टी एप्प को इस्तेमाल किये बिना अपने WhatsApp को फिंगरप्रिंट या फेस लॉक की मदद से अपने WhatsApp को लॉक कर सकते हो

whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

  • आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट कर्लिजिये अपने लेटेस्ट version में
  • उसके बाद आपको WhatsApp के setting में जाना है 
  • उसके बाद Account में जाइये 
  • वहा आपको Privecy का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लीजिये 
  • और वहा आपको सबसे निचे एक fingerprint का आप्शन मिलेगा, उसको आप Tap कर्लिजिये ओके कर लीजिये उ
  • सके बाद आप आसानी से फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हो, जिससे आप जब भी अपने WhatsApp को ओपन करोगे तो आपको फिंगरप्रिंट डालना होगा तभी आपका WhatsApp ओपन होगा ,

Trick and Tips No #13.


जब भी किसीका birthday आता है तो आपके मन में एक सवाल आता होगा के ये बर्थडे मेसेज उस इन्सान को अपने आप चला जाए जब उसका बर्थडे का दिन आये, मतलब की आप मेसेज लिखो उसके कुछ दिनों या महीनो बाद वो मेसेज उस इन्सान को चला जाए तो क्या ये पॉसिबल है WhatsApp के अन्दर ? जी हां बिलकुल है,

whatsapp me schedule message kaise bheje

  • इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा,
  • उसके लिए आपको प्लये स्टोर में जाना है और सर्च करना है WhatsApp message sedulous वहा  आपको बहोत सारी एप्प मिल जाएगी आप किसीभी एप्प को इस्तेमाल कर सकते हे
  • डाउनलोड करने के बाद उसको आप ओपन कर लीजिये,
  • उसके बाद आपको Accessibility में आपको परमिसन देना होगा जिससे वो आपके WhatsApp को चला सके
  • जैसे ही आप परमिसन देदोगे तो उसके बाद आप जिस इन्सान को मेसेज देना चाहते हो कुछ समय बाद उसका नंबर सीलेक्ट कीजिये 
  • और वो मेसेज टाइप कीजिये उसके बाद आपको तारिख और समय को सेट करना है जिस दिन और टाइम पे आप मेसेज को भेज सको,
  • ये करने के बाद ये एप्प उस दिन उस टाइम पर आपके WhatsApp को ऑटो ओपन करके उस इन्सान को मेसेज करदेगा जिसके लिए आपने मेसेज लिखा है,
इसके आलावा एक बात को जरुर धियान दे की आपके WhatsApp में किसी भी तरह का लॉक नहीं होना चाहिए अगर आपका WhatsApp लॉक होगा तो ये एप्प काम नहीं करेगा


Trick and Tips No #14.


अगर आपको अपने WhatsApp Account को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के सिस्टम में कनेक्ट कर के उसका इस्तेमाल करना है, कही बार आपका मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ होता है और ऐसे में आप अपने मोबाइल को चार्जिंग से निकलना नहीं चाहते तो ऐसे वक़्त में आप अपने WhatsApp को अपनेकंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट करके WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हो ,

whatsapp ko computer me kaise chalaye

  • इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी browser को ओपन करना है 
  • और वहा आपको टाइप करना है Web.WhatsApp.com इस वेब साईट को ओपन करलेना है, 
  • जहा आपको बारकोड दिखाई देगा
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल के WhatsApp में जाना है, 
  • उसके बाद WhatsApp में ऊपर 3dot दिखेगे उसपे tap करना है 
  • और वहा आपको WhatsApp Web का आप्शन मिलेगा, उसपे आपको Tap करना है,
  • जैसे ही आप Tap करोगे तो आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा ,
  • उसके बाद जो आपके कंप्यूटर सिस्टम में जो वेबसाइट ओपन हे उसमे बारकोड दिख रहा है उसको अपने मोबाइल से Scan करले, जिससे आपका WhatsApp आपके कंप्यूटर में तुरन्त ही ओपन हो जायेगा,

Trick and Tips No #15.


ये टिप्स उन लोगो के लिए है जो WhatsApp में आने वाले फोटोज और विडियो से काफी ज्यादा परेसान है, automatically अपने WhatsApp में डाउनलोड हो जाता है और इसकी वजह से आपका इन्टरनेट डाटा बहोत ही जल्दी ख़तम हो जाता है ,ऐसे में अगर आप चाहते हो के WhatsApp में कोई भी फोटो आये या विडियो वो अपने आप डाउनलोड ना हो बिना हमारी परमिसन के, तो ये सब आप बहोत ही आसानी से कर सकते हो ,

whatsapp me auto media download kaise band kare

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp में जाना है उसके बाद WhatsApp के setting में जाना है
  • वहा आपको Data and Storage usage का आप्शन मिलेगा उसके अन्दर जाना है,
  • वहा पर आपको Media auto-download का आप्शन मिलेगा 
  • उसके निचे When using mobile data लिखा होगा वहा आपको tap करना है 
  • और वहा से आप उन सब चीजों को बंद कर सकते हो, उसके बाद जब कोई भी आपको फोटो या विडियो का मेसेज भेजेगा तो वो ऑटो डाउनलोड नहीं होगा जबतक आप उस फोटो या विडियो के डाउनलोड पे क्लीक नहीं करोगे


Trick and Tips No #16


इस ट्रिक के बारे में सभी लोग जानते है , दोस्तों काफी बार ऐसा होता है के आपने किसीको मेसेज भेज दिया और उस मेसेज को आप वापस लेना चाहते हो, डिलीट करना चाहते तो ऐसे में आप उस मेसेज को आसानी से डिलीट कर सकते हो,

WhatsApp par bheje hue Message ko delete kaise kare ?

  • आपको बस उस मेसेज tap करके होल्ड करना है जिससे आपका वो मेसेज सेलेक्ट हो जायेगा 
  • और Delete वाले आप्शन पे क्लिक करते ही आपको पूछेगा Only me ,Everyone तो आपको Everyone पे tap करना है जिसे आपका मेसेज सामने वाले के इनबॉक्स में से भी डिलीट हो जायेगा, ये मेसेज आप 1 घन्टे के अन्दर अन्दर कर सकते हो, उसके बाद ये डिलीट नहीं होगा

Trick and Tips No #17


एक बहोत ही useful सेटिंग है, इसे हर इन्सान को करना चाहिए, नहीं तो बाद में आपको पस्ताना पद सकता है,
दोस्तों आपको पता है के आपके जो WhatsApp चैट होते है वो बहोत ही इम्पोर्टेन्ट होते है, तो इसका बैकअप हम कैसे ले और कैसे बनाये ? मानलीजिये के आपका फोन कही खोगाया या चोरी होगया या फिर यु कहलो के WhatsApp गलती से डिलीट हो गया तो वो सभी चैट को वापस कैसे लायेगे ? तो यहाँ पर दोस्तों अपने चैट का बैकअप ले सकते है अपने गूगल ड्राइव में

WhatsApp ka Chat Backup Kaise Le ? Google Drive Par

  • इसके लिए आपकोअपने WhatsApp के सेटिंग में जाना है 
  • उसके बाद Chat में जाना है 
  • और सबसे निचे Chat Backup का आप्शन मिलेगा Backup के आप्शन पे क्लिक करके Wifi सेलेक्ट कर सकते है अगर आपके पास Wifi हे तो या फिर Wifi or cellular को सेलेक्ट करले
  • उसके बाद आपको वहा अपना Email Address डालना है जो आपने Play Store के लिए बनाया है,
  • उसके बाद आपका चैट का जो बैकअप है वो automatically बैकअप होता रहेगा आपके गूगल ड्राइव पे

Trick and Tips No #18


हमारा लास्ट टिप्स एंड ट्रिक हे वो है WhatsApp स्टीकर को लेके, अगर दोस्तों आप अपने खुदका WhatsApp स्टीकर बनाना चाहते है, बहोत ही बढ़िया बढ़िया तो इसके लिए दोस्तों आपको एक थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा,

Khudka WhatsApp Sticker kaise banaye ?

  • आपकों सबसे पहले प्लये स्टोर में जाना है और वहा सर्च करना है Sticker Maker एप्प सर्च कीजिये 
  • और फिर डाउनलोड कर्लिजिये उसके बाद एप्प को ओपन कीजिये, 
  • सबसे पहले आपको आपका नाम पूछेगा वहा आपको आपका नाम देना है 
  • उसके बाद आप अपने किसी भी फोटो को उस एप्प में ओपन कर सकते है और उस फोटो को कट भी कर सकते है, 
  • दोस्तों यहाँ पर आपको कमसे कम तिन स्टीकर बनाने है 
  • उसके बाद आप यहाँ पर Add to WhatsApp पर क्लिक कर सकते हो, तो आपके जो स्टीकर हे वो आपके WhatsApp में ऐड हो जायेगा , और उसके बाद आप अपना खुदका स्टीकर इस्तेमाल कर सकते है