छोटा सा बिज़नस सुरु करे और रोज़ 1000 से ज्यादा कमाए

 

Vinyl plotter machine से पैसे कमाए 

कौनसा Business करे ? स्टिकर कटिंग मशीन Business से पैसे कैसे कमाए ?

हेल्लो दोस्तों कैसो हो आप लोग उम्मीद हे आप सब ठीक होगे आज इस टॉपिक में एक ऐसे नए बिज़नस  की बात करने वाला हु जिसको सुरु करके आप दिन के 500 से 1000 रुपीस आसानी से कमा सकते हो, और वो बिज़नस कोई भी कर सकता है आपको वो बिज़नस करने के लिए थोडा सा कंप्यूटर का नॉलेज होना जरुरी है अगर आप को कंप्यूटर चलाना नहीं आता तो आप कोई क्लास्सिस को ज्वाइन करले और एक ही महीने में आप कंप्यूटर को सिल्ह जाओगे इसमें कोई ज्यादा लॉजिक नहीं है, इसके आलावा आप को एक दुकान की जरूरत पड़ेगी और थोड़े पैसो की जिससे आप अपना खुदका एक नया बिज़नस स्टार्ट कर सकते है 

आप सबको पता होगा आज कल विनाइल और रेडियम का कितना क्रेज है , सभी लोग इस चीज़ का इस्तेमाल करके अपनी गाडी , बाइक , एक्टिवा , स्कूटी , और मोबाइल पे तरह तरह के डिजाईन और लेमिनेसन करवाते है ताकि वो बहोत ही खुबसूरत लगे, यहाँ तक की अब लोग अपनी दुकान के काच पे भी रेडियम से नाम लिखवाते है जिससे बहोत ही सुन्दर लगता है, इसके आलावा विहिकल में लोग नंबर प्लेट पे नंबर और काफी सारी डिजाईन भी लगवाते है, और लेमिनेसन भी, और आज कल तो लोग मोबाइल के कवर पे भी तरह तरह के डिजाईन लगवाते है रेडियम से बनी हुई, 

लेकिन इस विनाइल रेडियम को एक प्रॉपर डिजाईन में कटिंग करने के लिए आपको एक मशीन की जरुर पड़ेगी जिसका नाम है Vinyl Plotter Machine जो मार्किट में आपको 10000 से लेके 20000 तक मिल जायेगा और एक कंप्यूटर सस्ता वाला लेलो सेकंड हैण्ड में आपको बस एक ही सॉफ्टवेर चलाना है  5000 तक कही भी मिल जायेगा और  बस एक दुकान ले कर बेठ जाओ दुकान के बहार एक बोर्ड लगवादो , बस आपको इस बिज़नस में 25000  तक पैसे लगाने है और अपने खुदका एक बुसिनेस को सुरु करना है , सुरु सुरु में आपको दिक्कत आएगी लेकिन जब आप अच्छे से चलाना सिख जाओगे तो आपको बहोत ही आसन लगेगा ये काम , और कोई भी इन्सान पैदाइस सिख कर नहीं आता , सीखना पड़ता है , आप YouTube पे सर्च कर के विडियो देख कर सिख सकते है, सर्च करे आप Vinyl Machine कैसे चलाये कैसे इस्तेमाल करे आपको तरह तरह के विडियो मिलेगे बस वो विडियो देख कर आप सिख सकते है 

जब आप इस विनाइल प्लॉटर मशीन को खरीदोगे तब उसके साथ में एक सॉफ्टवेर की कैसेट आएगी जिसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना रहता है, सॉफ्टवेर कैसे इनस्टॉल करना है वो में आपको अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा , आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो निचे जरुर कमेंट करना ताकि और भी बिज़नस के में सुजाव दुगा जो बहोत ही आसन हो और जिससे आप अच्छे पैसे कम सको ...

मेरे पोस्ट में आने के लिए सुक्रिया आपका