Android Mobile me Se Google Account Kaise Remove Kare ?

अपने स्मार्टफोन में से गूगल एकाउंट कैसे रिमूव करे ?

Google Play Store Account ko कैसे रिमूव करे ?


हेलो दोस्तो आज हम सीखेगे मोबाइल में से गूगल एकाउंट और फेसबुक और इनके जैसे और एकाउंट को कैसे remove करे ? कैसे डिलीट करे

आखिर हमे google Account Delete करने की क्यों जरूरत पड़ती है ?

हमे अपना गूगल एकाउंट 2 वजह से डिलीट करना पड़ता है ।
1: हमे अपना मोबाइल बेचना होता है तब हमे hard reset करने से पहले एकाउंट डिलीट करना पड़ता है
2: जब हमारा मोबाइल हैंग होता है, और मोबाइल को Factory reset करना होता है और हमे अपना गूगल एकाउंट याद नही होता इस वजह से Factory reset करने से पहले हमें अपना account डिलीट करने पड़ता है ।
 
👉नॉर्मली सभी मोबाइल में Google Account डिलीट करने के लिए कुछ इस तरह होता है

मोबाइल में से गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे ?

  1. अपने मोबाइल के Setting में जाए
  2. Setting के अन्दर Account या फिर Sync लिखा हुआ होता है , 
  3. उसके बाद आपको Google या फिर आपका G-mail Id लिखा हुआ दिखेगा वहा टैप करके अन्दर जाना है 
  4. उसके बाद, ऊपर , निचे, more, 3 डॉट, 2 डॉट जैसे आप्शन दिए होगे उसके अन्दर आपको वहा Remove Account का आप्शन मिल जायेगा ,
सभी मोबाइल में Google Account  डिलीट करने के लिए अलग अलग ऑप्शन दिए होते है, हुम् नॉर्मली जो मोबाइल मार्किट में रनिंग है उन मोबाइल के बारेमे बात करेंगे ।

Xiaomi Redmi Mi मोबाइल में Google Account कैसे Remove करे ? कैसे डिलीट करे ?

  1. मोबाइल के सेटिंग में जाये 
  2. Sync नाम का ऑप्शन होगा वहा टैप करके अंदर जाए
  3. वहां आपको सभी एकाउंट दिखेगे जो आपने बनाये हुए है, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प, गूगल, जैसे एकाउंट होंगे हमे Google लिखा है उसपे टैप करके अंदर जाना है 
  4. सबसे नीचे More नामका ऑप्शन होगा वहा आपको टैप करना है
  5. जैसे ही आप More ऑप्शन पे टैप करोगे आपको Remove Account का ऑप्शन दिख जाएगा, अब आपको Remove Account पे टैप करना है 
  6. अब आपको वापस से cancel और remove account करने के लिए पूछेगा तो आपको remove account पे टैप करना है
आपका गूगल एकाउंट रिमूव हो जाएगा 
Note : दूसरे सभी एकाउंट इसी तरह से रिमूव करे 

OPPO Mobile में google account कैसे remove करे ?

  1. मोबाइल के सेटिंग में जाना है 
  2. वहा आपको Account & Sync नाम का ऑप्शन मिल जाएगा, Account & Sync पे आपको टैप करके अंदर जाना है 
  3. वहां आपको सभी एकाउंट दिखेगे जो आपने बनाये हुए है, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प, गूगल, जैसे एकाउंट होंगे हमे Google लिखा है उसपे टैप करके अंदर जाना है 
  4. वहा आपको अपना Account लिखा हुआ दिखेगा abcdxyz@gmail.com आपके नाम का एकाउंट लिखा हुआ दिखेगा उस पे आपको टैप करके अंदर जाना है ।
  5. वहा आपको सबसे नीचे Remove acct इस तरह का ऑप्शन मिलेगा वहा आपको टैप करना है,
  6. वापस से आपको Cancel और Remove Acct करने के लिए ऑप्शन देगा तो आपको Remove Acct पे टैप करना है 
आपका गूगल एकाउंट रिमूव हो जाएगा 

Realme Mobile  में गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे ?

  1. मोबाइल के सेटिंग में जाना है 
  2. वहा आपको Users & Account नाम का ऑप्शन मिल जाएगा, Users & Account पे आपको टैप करके अंदर जाना है 
  3. वहां आपको सभी एकाउंट दिखेगे जो आपने बनाये हुए है, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प, गूगल, जैसे एकाउंट होंगे वहा आपको अपना Account लिखा हुआ दिखेगा abcdxyz@gmail.com आपके नाम का एकाउंट लिखा हुआ दिखेगा उस पे आपको टैप करके अंदर जाना है ।
  4. Google Account खुलने के बाद आपको राईट साइड में दो डॉट दिखेगे वहा आपको टैप करना है, 
  5. जैसे ही आप दो डॉट पे टैप करेगे आपको Remove Account का आप्शन मिल जायेगा, अब आपको Remove Account पे टैप करना है 
  6. वापस से आपको Cancel और Remove Acct करने के लिए ऑप्शन देगा तो आपको Remove Acct पे टैप करना है 
आपका Account Remove हो जायेगा 

Vivo Mobile में Google Account कैसे Remove करे ?

  1. मोबाइल के सेटिंग में जाना है 
  2. वहा आपको Account & Sync नाम का ऑप्शन मिल जाएगा, Account & Sync पे आपको टैप करके अंदर जाना है 
  3. वहां आपको सभी एकाउंट दिखेगे जो आपने बनाये हुए है, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प, गूगल, जैसे एकाउंट होंगे वहा आपको अपना Account लिखा हुआ दिखेगा abcdxyz@gmail.com आपके नाम का एकाउंट लिखा हुआ दिखेगा उस पे आपको टैप करके अंदर जाना है ।
  4. वहा आपको सबसे निचे लेफ्ट साइड में Remove Account का आप्शन मिल जायेगा , आपको Remove Account पे टैप करना है 
  5. वापस से आपको Remove Acct करने के लिए ऑप्शन देगा Cancel और OK तो आपको OK पे टैप करना है 
  6. Are You Sure ? से वापस 1 बार आपको आप्शन देगा आपको वापस OK पे क्लिक करना है 

मेरे पोस्ट में आने के लिए धनियवाद ,
आप को किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम है Android Mobile और Computer या फिर Social से जुड़ता हुआ तो निचे कमेंट में मुझे जरुर बताये 
जो सख्स अपना back-link बनाना चाहता है , वो gust पोस्ट लिख सकता है , इसके लिए मुझे मेल करे ,
Note: पोस्ट लीगल होना चाहिए खुदसे लिखा हुआ, कॉपीराइट नहीं होना चाहिए 
 
धनियवाद