5 most Important useful Application

5 ऐसी एप्लीकेशन जो आपको दंग कर देगी

प्ले स्टोर में पाई जाने वाली 5 ऐसे मजेदार एप्लीकेशन जो आपके बहुत ही काम आने वाली है

5 most Important useful dangers Application, most useful apps for Android,Call India - IntCall, Fake Call, Salient Eye, Home Security Camera & Burglar Alarm, Salient Eye Security Remote, Brave Browser: Fast AdBlocker, Find My Kids: Child GPS-watch & Phone Tracker, Chat with parents, PC Remote
5 useful application
यह एप्लीकेशन 1 बार तो जरूर डाउनलोड करनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही काम की एप्लीकेशन है जो आपको बहुत ही जरूरत  पड़ेगी
बिल्कुल फ्री में है यह सारी की सारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जो लीगल है 

इस application का इस्तेमाल अछे कामो के लिए जरुर करे ना की गलत कामो के लिए क्यूंकि बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए करते हैं जो कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एप्लीकेशन काम आने वाले एप्लीकेशन है पर लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं
→→→→→


दोस्तों ये इतनी मजेदार अप्प हे की इसे 1 बार तो जरुर download करना चाहिए , क्यूंकि इस अप्प की बहोत सारी खूबिया हे जो आपको कही और देखने को ना मिले , और ये सारी अप्प  मजेदार के साथ घातक अप्प भी हे , क्यूंकि इसका इस्तेमाल करके आप खुद दंग रह जाओगे ,

इस ऐप के जरिए अपना नंबर बदल के और के नंबर से कॉलिंग कर सकते हैं रिकॉर्डिंग कर सकते हैं या फिर किसी का लाइव लोकेशन ट्रेस कर सकते और साथ में उसके आसपास आने वाली लाइव वोइस को भी सुन सकते हे , अब आप ही बताये इसे मजेदार कहे या घातक ?

एप्लीकेशन आपको ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे पर मैंने ढूंढ लिया तो आपको अब ढूंढने की की जरूरत नहीं है

और यह पोस्ट फोन और यह एप्लीकेशन सिर्फ एंटरटेनमेंट ऑर एजुकेशन परपज के लिए हैं 
यह सारी एप्लीकेशन का उपयोग किसी के खिलाफ ना ही करें तो बेहतर होगा

→→→→→


Call India - IntCall     Download   


  • सबसे जो पहला  एप्लीकेशन है वह कॉलिंग के लिए अगर आप किसी बंदे को कॉल करना चाहते हो और आप चाहते हो कि आप अपना नंबर नहीं दिखाना चाहते कुछ सिक्योरिटी परपस के लिए या फिर किसी और का नंबर दिखाना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए  कॉल करोगे तू सामने आपका नंबर नहीं बल्कि दूसरा नंबर सामने दिखेगा इन शार्ट में कहूं के इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपना नंबर छुपाके किसी और का नंबर कॉलिंग में दिखा सकते हो
  • इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आप रजिस्टर करने के लिए किसी का भी नंबर ऐड कर सकते हो क्योंकि इसमें कोई ओटीपी नहीं  मांगता
  • रजिस्टर करने के बाद आप किसी को भी कॉल कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में
लेकिन आप इसका इस्तेमाल किसी को हर्ट करने के लिए नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट या फिर किसी को सरप्राइज़ देने के लिए करें



  • दूसरा जो हमारा एप्लीकेशन है वह भी सेम पहले एप्लीकेशन कि तरह ही काम करता है लेकिन इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यहां पर आप अपना नंबर चेंज करने के अलावा अपना वॉइस भी चेंज कर सकते हो यानी मेल से फीमेल या फिर फीमेल से मेल कर सकते हो इससे आप अपने दोस्त फैमिली को शायद परेशान कर सकते हो सिर्फ मजाक के लिए ना की किसी को सच में परेशान करने के लिए नहीं इसका उपयोग अच्छे काम के लिए ही करें

Salient Eye, Home Security Camera & Burglar Alarm      Download   

Salient Eye Security Remote      Download   

  • ये एप्लीकेशन एक सिक्योरिटी अलार्म की तरह है आपके घर में कोई एक्स्ट्रा मोबाइल है जो बिना यूज़ किए पड़ा रहता है पूरा दिन जिसका इस्तेमाल कुछ भी नहीं है उनमें यह एप्लीकेशन इंस्टॉल करके अपने रूम में या ऑफिस में किसी कोने में रख दे एक  सीसीटीवी कैमरे की तरह
  • यह कुछ इस तरह काम करता है आपके फोन के कैमरे के सामने कोई भी इंसान मोमेंट करता है तो फोन में अलार्म बजने लगता है या फिर वाइब्रेट होने लगता है जिसे ऑफ करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है
  • और साथ ही में यह एप्लीकेशन आपके पर्सनल फोन में मेल कर देगा कि आपके रूम में या ऑफिस में कौन आया वो सभी फोटो आपको मिल जाएगी
  • आपको पता चलेगा कि कौन है वो इंसान जो आपके  परमिशन के बिना आपके रूम में या ऑफिस में आया था
  • और तो और इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने घर के मोबाइल के अलर्ट को अपने मोबाइल से आप घर के मोबाइल के एप्लीकेशन को जरूरत पड़ने पर बंद या चालू कर सकते हो ताकि आपके मोबाइल की बैटरी भी सेव हो जाये
  •  एप्लीकेशन बहुत ही यूज़फुल है क्योंकि अगर आप एक रूममेट हो तो आप पता कर सकते हे के आपके रूम पर जो लोग हे वो आपके बेग के साथ या किसी सामान के साथ क्या कर रहे हो वो लोग आपके सामान की संभाल रखते है या नहीं।
  • या फिर अगर आप ऑफिस में हो और आप जानना चाहते हो के आपके बच्चे स्कूल से घर आए या नहीं और आए है तो वो लोग क्या कर रहे हैं
  • यहां फिर आपके रूम में आपकी पर्सनल चीजों को कौन यूज कर रहे हैं ये आप पता कर सकते हो
→→→→→


Brave Browser: Fast AdBlocker      Download   

  • ये application बहोत ही useful हैं वह बहुत ही शानदार है इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने मोबाइल में जितने भी एडवर्टाइज आपके मोबाइल में आती है उन सभी एडवर्टाइज को यह एप्लीकेशन ब्लॉक कर देता है ताकि आपको बार-बार परेशानी ना हो
  • ये एक वेब ब्राउजर है जो आपको किसी भी तरह के एडवर्टाइज को दिखाएगा नहीं और ना किसी को दिखाने देगा
  • वहां आप एडवर्टाइज ब्लॉक ऑर अनब्लॉक कर सकते हो
  • इसके अलावा जो थर्ड पार्टी वेब पेज जो आपके ब्राउज़र में कुकीज को सेव कर देता है और उससे होता यह है कि आपके नोटिफिकेशन पर उस वेबसाइट की बार बार नोटिस आते रहते हैं उसे भी आप यहां से ब्लॉक कर सकते हो
  • यहां पर एक और ऑप्शन भी दिया है वह यह है आपकी जो फिंगरप्रिंट स्केनर है उसे भी यह सेफ रखता है क्योंकि बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जब से फिंगरप्रिंट यूज करने को कहती हैं जिससे होता यह है आगे जाके आपका फिंगरप्रिंट मिस यूज हो सकता है
  • और तो और यहां पर आप यूट्यूब की वीडियो बैकग्राउंड में भी चला सकते हैं यानी आप जब यूट्यूब ऑन करते हो इस ब्राउजर में तो आप को सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक ऑन कर देना हैं उसके बाद  आप ब्राउज़र को मिनिमाइज करके यानि ब्राउज़र मैं से बाहर निकल कर भी यूट्यूब के गानों का मजा ले सकते हो क्योंकि यह ब्राउज़र से बाहर निकलने के बाद भी चलता रहेगा
  • इसके आलावा यहाँ आप अपने कैमरा कोऔर Mic को भी ब्लॉक कर सकते हे , जिस्से आप अपने फोटो link होने से बचा सको
  • और तो और यहां पर यहां पर आपको यूसी ब्राउजर की तरह फास्ट डाउनलोड की फैसिलिटी भी दी है

 

Find My Kids: Child GPS-watch & Phone Tracker      Download   

Chat with parents      Download   


  • अब हमारा सबसे मजेदार और घातक एप है जिसका नाम है Find My Kids
  • इस application के जरिये आप अपने फैमिली मेंबर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या फिर बच्चे या फिर कोई भी उसका लाइव location देख सकते हो के वो इस वक़्त कहा हे और वो कहा पे जा रहा हे ,
  • जिसके हेल्प्स से फैमिली मेंबर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या फिर बच्चे या फिर कोई भी जिसके फोन में आपका फिजिकली एक्सेस अवेलेबल है तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए chat with parents app को इंस्टॉल करके अपने फोन पर उनकी उनकी रियल रियल लाइव लोकेशन यानी एग्जैक्ट लोकेशन से लेकर उनके आसपास हो रही लाइव वॉइस भी सुन सकते है कि वह किससे क्या बात कर रहे हैं और किस सिचुएशन में है
  • जिससे आप काफी हद तक किसी की  लाइफ़स्टाइल को रीड कर सकते हैं की कहीं आपके बच्चे गलत संगत में तो नहीं है इससे कुछ गलत करने या होने से रोक सकते हैं
  • इस फ्यूचर में एप स्टेटस भी दिखता है पूरे हफ्ते का कि आपके बच्चे या आपका विक्टिम कोनसी application में अपना टाइम कितना वेस्ट कर रहा है
  • या फिर कौन से टाइम पर कौन सा एप्लीकेशन उपयोग हो रहा था जिसके जरिए आसानी से पता लगा सकते हैं के आपके बच्चे स्कूल के टाइम क्लास में है या फिर बाहर टाइम वेस्ट कर रहे हैं
  • उसके बाद एक और ऑप्शन है जिसका नाम है मोमेंट आपके बच्चे के या फिर विक्टिम के पूरे हप्ते का मोमेंट दिखेगा । कितने बजे कहां और किस जगह और कितना टाइम वहां रुका था और उसके बाद वह वहां से कहां गया
ऐसा फीचर तो मैंने कभी नहीं देखा किसी भी एप्लीकेशन में
  • उसमें एक्स्ट्रा फंक्शन भी है जिसे आप 1 से ज्यादा पर्सन के लाइव लोकेशन एक साथ देख सकते हैं
  • आपके बच्चे या फिर आप के मेंबर के मोबाइल में बैटरी कितनी परसेंट चार्ज है ये भी देख सकते हो और तो और फोन साइलेंट पर है या वाइब्रेट पे हे यह भी दिखेगा  । और तो और सिग्नल फीचर के हेल्प्स से अगर आपके बच्चे या आप के माता पिता अगर  फोन साइलेंट पर रखकर भूल गए हैं और आपको जरूरी बात करनी है और आप उन्हें किसी भी तरह से इनफॉर्म करना चाहते है तो आप इस सिगनल फीचर की हेल्प से उनके मोबाइल में बज़र प्ले कर सकते हे । जो की साइलेंट होने के बाद भी साउंड करेगा
  • और अगर आपके बुर्जुग माता पिता किसी जगह सिचुएशन में फस गए हैं और वो जैसे ही SOS प्रेस करेगे तभी आपके मोबाइल में एक अलार्म बजेगा और उनका एक्सेंट लाइव लोकेशन आपके स्क्रीन पर होगा जहां आप उनके लाइव लोकेशन के आसपास का साउंड भी सुन सकते हैं इस ऑप्शन की हेल्प से ताकि आप उन्हें सही वक़्त पर हेल्प पहुंचा सको
यह एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद है जिसे एक बार तो उपयोग में लेना ही चाहिए
→→→→→



  • हमारा अगला जो एप्लीकेशन है वो बहुत ही मजेदार है वेसे समझ में नहीं आता की ये एप्लीकेशन यूज़फुल है या  फिर एक हैकिंग एप्लीकेशन है
बट यह बहुत ही यूज़फुल एप्लीकेशन है पर आप खुद डिसाइड कर लेना
  • है तो यह बहुत पुराना एप लेकिन ये ज्यादातर लोग जानते नहीं बहुत ही इंटरेस्टिंग और यूज़फुल एप्लीकेशन है
  • आप अपने लैपटॉप या पीसी को वायरलेस कनेक्ट कर सकते हे  जिसकी मदद से आप मोबाइल स्क्रीनको अपने कंप्यूटर में दिखा सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर स्क्रीन को अपने मोबाइल में दिखा सकते हैं और इसका यूज कर सकते हैं कुछ भी अपने मोबाइल से अपने कंप्यूटर को चला सकते हैं यानी फोल्डर ओपन कर सकते हैं गाना बजा सकते हे , video प्ले कर सकते है , सॉफ्टवेर भी चला सकते हे अपने मोबाइल से कुछ भी कर सकते हे computer में
  • आप अपने बेड पर बैठे बैठे अपने कंप्यूटर टीवी लैपटॉप को कंट्रोल कर सकते हैं या फिर यूं कहें कि अगर आप कोई प्रेजेंटेशन स्कूल या कॉलेज में दिखाना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल से कंट्रोल करके या फिर ड्रॉ करके दिखा सकते हो
  • इसके अलावा अपने मोबाइल को कंप्यूटर के लिए  वेबकैम मैं उपयोग ले सकते हो और अपने मोबाइल माइक को कंप्यूटर के लिए उपयोग में ले सकते हो और प्रोजेक्टर की तरह भी उपयोग कर सकते हे
  • और तो और यहां आपके पीसी गेम के लिए अपने मोबाइल को रिमोट की तरह उपयोग कर सकते हो
तो ये थे 5 ऐसे घातक application जिसका इस्तेमाल काफी हेल्प्स पोहचा सकता हे 
अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो आप इसे जरुर share करे 
और भी ऐसे पोस्ट चाहते हो तो निचे comment में जरुर लिखे 
धनियवाद