kaise connect kare do computer ko lan cable se


How to connect two computer using LAN cable ?

कैसे कनेक्ट करे 2 कंप्यूटर को Ethernet केबल, यानि LAN cable की मदद से ?

Connect 2 pc,How to connect pc,LAN Cable, दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ,फाइल ट्रान्सफर कैसे करें, how to share files between two computers using an Ethernet cable, using lan, two computers connected by Ethernet, step by step,
Connect two Computer
→→→→→

दोस्तों आपने काफी जगह देखा होगा ऑफिस और institute में एक से ज्यादा कंप्यूटर को LAN केबल के network के जरिये एक दूसरे से कनेक्ट किया जाता है
तो आपके मन भी ये ख्याल आया होगा के 1 computer को दूसरे Computer में connect कैसे करते हे । और आप भी ये जानना चाहते हो और आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को कनेक्ट करना चाहते हो

दोस्तों ये बहोत ही आसान तरीके से कर सकते है। इसके लिए आपको किसी computer शॉपर को बुलाने की जरुरत नहीं है । ये इतना आसान है के आप खुद अपने घर पे ही कर सकते हो ।
जी हां दोस्तों आपने सही सुना । आप ये सब अपने घर पर ही कर सकते हो ।

ये जानें के लिए इस पोस्ट को सुरु से आखिर तक जरूर पढ़े ।

तो चलिए सुरु करते हे ।

How to connect two computer ?

दोस्तों किसी भी दो कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए हम Ethernet  केबल यानि LAN केबल का इस्तेमाल करेंगे, इसकी मदद से हम आसानी से अपने दो कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं, और अपनी डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे
तो आइए जानते हैं कि यह स्टेप कौन-कौन से हैं
स्टेप नंबर 1: सबसे पहले आपको अपने दोनों कंप्यूटर को LAN केबल से कनेक्ट करना है
स्टेप नंबर 2: अपने सिस्टम वन में यानि कंप्यूटर 1 में नेटवर्क एंड शेयरिंग सेटिंग में जाना है और वहां कुछ सेटिंग करना है

  • इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर वन में ( Control Panel ) कंट्रोल पैनल में जाना है
  • जैसे ही आप कंट्रोल पैनल में जाओगे वहां पर आपको ( Network And Sharing Setting ) नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर लिखा हुआ देखेगा, उसपे क्लिक करना है
  • वहां पर आपको एक और ऑप्शन मिलेगा ( Chang Advanced Sharing Settings ) चेंज एडवांस शेयरिंग सेटिंग पे  आपको क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको ( All Networks ) ऑल नेटवर्क का ऑप्शन दीखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपको ( Public Folder Sharing ) पब्लिक फोल्डर शेयरिंग नाम का ऑप्शन दिखेगा
  • वहा आपको ( Turn on Sharing ) टर्न ऑन शेयरिंग पे  टिक कर देना है
  • उसके नीचे आपको ( Password Protected Sharing ) पासवर्ड प्रोटेक्ट शेयरिंग का ऑप्शन दिखेगा वहा  आप को ( Turn off password protected sharing ) टर्न ऑफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग पे टिक मार्क करना है
  •  उसके बाद आपको ( Save Changes ) सेव चन्गिस इस पर क्लिक करना है 
उस पर क्लिक करेंगे तो आपका जो सेटिंग है वह complete  हो जाएगा
उस के बाद आपको राइट साइड में ( Ethernet ) इथरनेट का ऑप्शन दिखेगा इसका मतलब यह है कि आपके  दोनों कंप्यूटर इथरनेट से कनेक्ट हो चूके है 
→→→→→


  • उसके बाद आपको वहां पर क्लिक करके कॉन्फ़िगरेशन करना है 
  • उसके लिए आपको वहां पर डबल क्लिक करना है डबल क्लिक करोगे तो उसका एक विंडो ओपन होगा वहां पर आपको एक ( Properties ) प्रॉपर्टी का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर सिंपल क्लिक करना है उस पर क्लिक करते हैं तोऔर एक विंडो खुलेगा
  • उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा ( Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4)  इंटरनेट प्रोटोकोल वर्जन फॉर वहां पर आपको टिक mark करना है  
  • उसके बाद आपको डबल क्लिक करना है क्लिक करोगे तो (  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4 ) Properties  इंटरनेट प्रोटोकोल वर्जन फॉर का जो प्रॉपर्टी हे वो ओपन हो जाएगा
उसके बाद आपको वहां पर एक आईपी एड्रेस डालना है
  • तो वहां पर आपको ( Use the following IP address: ) यूज द फॉलोइंग आईपी एड्रेस पर सिलेक्ट करना है
उसके बाद आपके वहां पर ( IP address: ) आईपी एड्रेस डालना है
  • आपको वहा पर लोकल ( IP address ) आईपी एड्रेस डालना है ( 192 . 168 . 1 . 1 )  तो यहां पर आपको यह ( IP address ) आईपी एड्रेस डालना है
  • उसके बाद आपको ( Subnet mask: ) सब नेट पर क्लिक करना है जेसे ही आप click करोगे तो वहा ऑटोमेटेकली ( Subnet ) सबनेट हे वो एड हो जाएगा
  • उसके बाद आपको वहां पर ( Default gateway: ) डिफॉल्ट गेटवे  डालना होगा तो आपको वहां पर सिंपली क्लिक करना है और उसके बाद  ( Default gateway: ) डालना हे जो हे ( 192 . 168 . 1 . 2 )
धियान रहे आपको अपने पहले कंप्यूटर में सेटिंग कर रहे हो तो आपको ( IP address ) ( 192 . 168 . 1 . 1 ) आना चाहिए और ( Default gateway: ) पे ( 192 . 168 . 1 . 2 ) आना चाहिए

  • उसके बाद आपको अपने( Preferred DNS serer: )  प्रेफेर्रेड डीएनएस सर्वर में ( 8 . 8 . 8 . 8 ) डालना है
  • ये सब सेटिंग करने के बाद आपको सिंपल ओके पर क्लिक करना है ओके करके के बाद फिर आप को क्लोज कर देना हे
उसके बाद आपके कंप्यूटर वन में जो छोटी सी कंफीग्रेशन सेटिंग था वो कंप्लीट हो चुका है

सटेप नंबर 3: अब आपको अपने कंप्यूटर नंबर दो यानि दुसरे कंप्यूटर में जाना हे और सेम आपको अपने दुसरे कंप्यूटर मैं भी वोही सेटिंग करनी हे, आपको वहां ( Control Panel ) पर जाकर कंट्रोल पैनल में सेटिंग करना है
  • इसके लिए भी आपको कंप्यूटर में  ( Control Panel ) कंट्रोल पैनल में जाकर उसके बाद ( Network And Sharing Setting ) नेटवर्क एंड शेयरिंग पर क्लिक करना है
  • उसके  बाद ( Chang Advanced Sharing Settings ) चेंज एडवांस शेयरिंग सेटिंग पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको  ( All Networks ) ऑल नेटवर्क पर एक्सपेंड करना है
  • उसके बाद आपको  ( Public Folder Sharing ) पब्लिक फोल्डर शेयरिंग सेटिंग को ( Turn On ) टर्न ऑन करना है
  • उसके बाद आपको ( Password Protected Sharing ) पासवर्ड प्रोटेक्ट शेयरिंग को ( Turn off password protected sharing ) टर्न ऑफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग click  कर देना हे
  • उसके बाद आपको सिंपली ( Save Changes ) सेव चन्गिस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको  ( Ethernet ) इथरनेट पर सिंपल डबल क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको वहां पर क्लिक करके कॉन्फ़िगरेशन करना है 
  • उसके लिए आपको वहां पर डबल क्लिक करना है डबल क्लिक करोगे तो उसका एक विंडो ओपन होगा वहां पर आपको एक ( Properties ) प्रॉपर्टी का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर सिंपल क्लिक करना है उस पर क्लिक करते हैं तोऔर एक विंडो खुलेगा
  • उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा ( Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4)  इंटरनेट प्रोटोकोल वर्जन फॉर वहां पर आपको टिक mark करना है  
  • उसके बाद आपको डबल क्लिक करना है क्लिक करोगे तो (  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4 ) Properties इंटरनेट प्रोटोकोल वर्जन फॉर का जो प्रॉपर्टी हे वो ओपन हो जाएगा
उसके बाद आपको वहां पर एक आईपी एड्रेस डालना है
  • तो वहां पर आपको ( Use the following IP address: ) यूज द फॉलोइंग आईपी एड्रेस पर सिलेक्ट करना है
उसके बाद आपके वहां पर ( IP address: ) आईपी एड्रेस डालना है
  • आपको वहा पर लोकल ( IP address ) आईपी एड्रेस डालना है ( 192 . 168 . 1 . 2 )  तो यहां पर आपको यह ( IP address ) आईपी एड्रेस डालना है
  • उसके बाद आपको ( Subnet mask: ) सब नेट पर क्लिक करना है जेसे ही आप click करोगे तो वहा ऑटोमेटेकली ( Subnet ) सबनेट हे वो एड हो जाएगा
  • उसके बाद आपको वहां पर ( Default gateway: ) डिफॉल्ट गेटवे  डालना होगा तो आपको वहां पर सिंपली क्लिक करना है और उसके बाद  ( Default gateway: ) डालना हे जो हे ( 192 . 168 . 1 . 2 )
  • धियान रहे आप अपने दुसरे कंप्यूटर में सेटिंग कर रहे हो तो आपको ( IP address ) ( 192 . 168 . 1 . 2 ) आना चाहिए और ( Default gateway: ) पे ( 192 . 168 . 1 . 1 ) डालना चाहिए
  • उसके बाद आपको अपने ( Preferred DNS serer: )  प्रेफेर्रेड डीएनएस सर्वर में ( 8 . 8 . 8 . 8 ) डालना है
  • ये सब सेटिंग करने के बाद आपको सिंपल ओके पर क्लिक करना है ओके करके के बाद फिर आप को क्लोज कर देना हे
उसके बाद आपके दुसरे कंप्यूटर में जो छोटी सी कंफीग्रेशन सेटिंग था वो कंप्लीट हो चुका है

  • अब आपको चेक करना है के आपके कंप्यूटर कनेक्ट हुआ के नहीं तो आपको अपने ( My Computer ) माय कंप्यूटर में जाना है
  • चेक करने के लिए वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा ( Network ) नेटवर्क का वहा पर आपको सिंपली क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको वहा पर रिफ्रेश करना हे
  • तो आपको वहा पर दो कंप्यूटर देखने को मिलेंगे
तो यहा पर आपके दो कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट हो चुके हैं  अब आप अपने कंप्यूटर के डाटा फोटो video फोल्डर सही एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं

अब मैं बताता हूं कि इन दोनों कंप्यूटर के बीच में आप डाटा को कैसे शेयर कर सकते हैं  ?
→→→→→


  • कंप्यूटर के बीच में यानि अपने जो दूसरा कंप्यूटर कनेक्ट किया है उस कंप्यूटर में अगर डाटा शेयर करना चाहते हो
  • तो आपको किसी भी फोल्डर पर राइट क्लिक करना है उसके बाद आपको ( Share With ) शेयर विथ का ऑप्शन दिखेगा वहा पर आपको ( Specific people ) स्पेसिफिक पीपल  पर क्लिक करना है
  •  इस ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगा
  • वहां पर आपको (Everyone ) एवरीवन को सिलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको ( Add )ऐड कर देना है
  • ( Add ) एड करने के बाद आप वहां पर ( Permission Level ) परमिशन लेवल ऐड कर सकते हैं
  • जैसे कि ( Read ), ( Read/Write ) या फिर आप ने जो फोल्डर add किया हे उसे ( Remove ) भी कर सकते है
  • उसके बाद आपको ( Share ) शेयर पर क्लिक करना है
  • जेसे ही आप ( share ) पे click करोगे तो आपको notice मिल जाएगी ( Your folder is shared )
इसका मतलब ये हे की अब ये फोल्डर दुसरे कंप्यूटर में आसानी से एक्सेस हो सकता हे
  • उसके बाद आप भी दूसरे कंप्यूटर में जाएंगे और वहां पर जब आप नेटवर्क के फोल्डर ऑप्शन में जाएंगे तो वहा पर वो फोल्डर देखने को मिलेगा
इसी तरह आप अपने दुसरे कंप्यूटर से भी अपने सभी फोल्डर को share कर सकते हो और वहा से कॉपी भी कर सकते हो 

तो दोस्त आपने देखा कि एक  Ethernet  केबल यानि LAN केबल कनेक्ट करके उस केबल के जरिए आप अपने दो कंप्यूटर को एक दूसरे सेकंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं अपने डाटा को शेयर कर सकते बहुत ही आसानी से
→→→→→


दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरुर दुसरो तक पोचाइए 
और भी जानकारी के लिए निचे comment box में जरुर लिखे 
धनियवाद