How To Fix: All Desktop Icons Changed To Same Icon

How To Fix All Desktop Icons Logo Changed To Same Icon Logo and Won't Open


सभी डेस्कटॉप आइकॉन बदल कर एक ही आइकॉन में हो गए है 

और ओपन भी नहीं हो रहे है तो इसका सलूशन क्या है ?

 आज हम जानेगे Desktop Icons एक जैसे हो जाने के बारे में 
कही बार ऐसा होता है के हम कुछ काम करते है, और कोई फाइल हम open with में जा कर सेलेक्ट करते है तो उसके साथ साथ Desktop Icons भी बदल जाते है , या फिर किसी वायरस की वजह से भी ऐसा हो जाता है, 
अगर Desktop Icons एक ही Icon में बदल जाए तो क्या करे ? क्यूंकि उस वक़्त आपका काम भी अटक जाता है, ऐसे वक़्त में आप परेसान हो जाते हो और किसी कंप्यूटर वाले को बुलाकर इसका सलूशन करवाते हो, और उसके पैसे भी आपको देने पड़ते है , लेकिन क्या आपको पता है , इस प्रॉब्लम का सलूशन आप खुद कर सकते हो, 
जी हां आप खुद इस Desktop Icons को Original Icon में बदल सकते ह, और ये करना बहोत ही आसन है 
 

कैसे fix करे सभी Desktop Icons एक ही Icon में बदल जाए तो ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Keyboard ⌨ से Window बटन के साथ R बटन को दबाना है ( Window+R ) जिससे Run Dialog Box ओपन होगा
  2. RUN dialog box में आपको वहा regedit लिखना है और OK पे क्लिक करना है 
  3. HKEY_CURRNT_USER पे क्लिक करे और अन्दर जाए 
  4. Software पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  5. Microsoft पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  6. Windows पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  7. CurrentVersion पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  8. Explorer पे क्लिक करे के अन्दर जाए
  9. FileExts पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  10. अब आपको .Ink लिखा हुआ ढूंडना है और .Ink पे क्लिक करे के अन्दर जाए 
  11. अब आपको UserChoice पे राईट क्लिक करना है और Delete आप्शन पे क्लिक करके UserChoice को डिलीट करदेना है 
  12. अब आप अपने Computer PC को Restart कीजिये 
Done

अगर आपको फिरभी समाज में ना आये तो निचे Image दी गयी है , आप Image को देख कर भी ये कर सकते है 



How To Fix: All Desktop Icons Changed To Same Icon

उमीद है के आपका प्रॉब्लम सोल्व हो चूका होगा , अगर फिरभी आपको किसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो निचे कमेंट में मुझे जरुर बताये , कोसिस करेगे के आपका प्रॉब्लम सोल्वे हो जाए 

मेरे पोस्ट में आने के लिए आपका सुक्रिया , अगर कोई व्यक्ति back-link बनवाना चाहता है तो आप लोग gust post के जरिये अपना back link बनवा सकते है , 

gust post के लिए मुझे मेल करे , 
Note: Content किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए