Solve USB error code 52 windows cannot verify the digital signature

Fix: Error Code 52

Fix USB error code 52 windows cannot verify the digital signature अगर इस तरह का एरर आपको आरहा है और आपके USB ड्राईवर इनस्टॉल नहीं हो पा रहे तो आज में आपको इसका सलूशन बताऊंगा जो 100 % काम करेगा 
इस तरह का एरर तब आता है जब आप windows को अपडेट करते हो या फिर कोई ऐसा सॉफ्टवेर इनस्टॉल करलेते हो जिसमे वायरस होता है, तो हो सकता है के आपका USB पोर्ट उस hardware को पहचान नहीं पाता  जिसे आपने कनेक्ट किया है , चलिए इसका इलाज करते है , ऐसी एरर तो आती जाती रहेगी , एरर आएगी तभी तो कुछ सिखने को मिलेगा 

आपको कुछ इस तरह का एरर दिख रहा होगा जहा कुछ ऐसा लिखा हुआ आता है 

windows cannot verify the digital signature for the drivers required for this device. A recent hardware or software change might have installed a file that is signed incorrectly or damaged, or that might be malicious software from an unknown . (code 52)

इस तरह से लिखा हुआ आता है 
जब आप ड्राईवर इनस्टॉल करते हो तो Error Code 52 indicates a driver failure इस तरह लिखा हुआ आता है और डिवाइस मेनेजर में आपको yellow कलर में exclamation mark देखने को मिलेगा USB icon के ऊपर, जिस नंबर का एरर हमको दिखा रहा है वोही नंबर से जुडी प्रॉब्लम का सलूशन करना है , जैसे की इस नंबर से जुडी हुई एरर में Corrupted Drivers, Secure Boot, Integrity Check, problematic filters for USB आदि . ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुआ इस USB Error Coder 52 का सलूशन करते है , निचे 8 तरह के method दिए हुए है इस एरर को निकालने के लिए , तो 1 by 1 देखते है 

USB error code 52 windows cannot verify the digital signature Kaise Fix kare ? Kaise Solve Kare ?

  1. Delete Registry : USB UpperFilter and LowerFilter को Registry Entries में से डिलीट करे
  2. Run System Restore : अपनी सिस्टम को रिस्टोर कीजिये
  3. Disable Secure Boot : अपने सिक्योर बूट को डिसएबल करे
  4. Disable Driver Signature : अपने कंप्यूटर के Driver Signature Enforcement को डिसएबल करे
  5. Uninstall Problematic Devices : जिस डिवाइस में प्रॉब्लम है उसको uninstall करदे
  6. Delete USB*.sys Files : usbehci.sys और usbhub.sys को डिलीट करे
  7. Run CHKDSK and SFC : CHKDSKऔर SFC को CMD से रन कीजिये
  8. Disable Integrity Checks : CMD का इस्तेमाल करके Integrity Checks को डिसएबल करे

USB Error Code 52 Windows cannot verify the digital signature को ऐसे ठीक करे 

सबसे पहले आप अपना 1 रिस्टोर पॉइंट बनाले क्या पता कुछ दूसरी प्रॉब्लम आजाये , अगर आपके पास रिस्टोर पॉइंट रहेगा तो आप वापस अपनी वोही स्धिती में windows को पा सकोगे 

1. पहला तरीका :  USB UpperFilter and LowerFilter को Registry Entries में से Delete करे 

  1. सबसे पहले आपको अपने Keyboard से Window+R बटन को प्रेस करे जिससे रन मेनू ओपन होगा वहा आपको लिखना है regedit और इंटर दबाना है जिससे Registry editor खुलेगा ( निचे दिखाए गए फोल्डर पे क्लिक करके अन्दर आपको 1 by 1 करके जाना है  )
  2. सबसे पहले HKEY_LOCAL_MACHINE पे क्लिक करना है, उसके बाद SYSTEM पे , उसके बाद CurrentControlSet पे, उसके बाद Control पे, उसके बाद Class पे, उसके बाद {36FC9E60-C465-11CF-8056-444553540000} कुछ इस तरह से 
  3. HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSe\Contro\Clas{36FC9E60-C465-11CF-8056-444553540000} उसके बाद आपको राईट साइड window में UpperFilter and LowerFilter लिखा हुआ दिखाई देगा
  4. UpperFilter and LowerFilter पे आपको राईट क्लिक करना है और डिलीटपे क्लिक करके डिलीट करदेना है 
  5. अब अपनी सिस्टम को RESTART कीजिये 
 

2. दूसरा तरीका : अपनी सिस्टम को रिस्टोर कीजिये Run System Restore

  1. सबसे पहले आपको अपने Keyboard से Window+R बटन को प्रेस करे जिससे रन मेनू ओपन होगा वहा आपको लिखना है "sysdm.cpl" और इंटर दबाना है जिससे System Properties खुलेगा 
  2. वहा आपको System Protection नाम का टैब दिखेगा उसपे क्लीक करना है , उसके अन्दर System Restore... लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है
  3. उसके बाद System restore का window ओपन होगा वहा आपको Next पे क्लिक करना है 
  4. System restore करने के बाद भी अगर आपका USB Error Code 52 Windows cannot verify the digital signature, का एरर सोल्वे नहीं हो रहा तो आप निचे बताये गए तरीको को फॉलो करे 
 

3. तीसरा तरीका : अपने Secure Boot को Disable करे , Disable Secure Boot

  1. अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे, रीस्टार्ट करने के तुरन्त ही F2 या Delete Key को बार बार tap करे, सभी PC की Bios Setup की अलग अलग होती है ये Depending है के आपका PC कौनसा है, अगर आपको नहीं पता के आपका बायोस सेटअप की कौनसी है तो यहाँ इस लिंक पे क्लीक करे और जानले Bios Setup Utility Access Keys
  2. आपका Bios Setup खुल चूका होगा अब आपको ढूंडना है Secure Boot Setting क्यूंकि सभी PC में अलग अलग जगह पे होता है , ये आपको Security tab में या फिर Boot Tab में या फिर Authentication Tab में मिल जायेगा ( #चेतावनी: अगर आपने Secure Boot को Disable कर दिया तो बाद में उसको re-activate करना मुस्किल है बिना PC को restore किये factory State में  )
  3. अपने PC को रीस्टार्ट कीजिये और देखिये के क्या आपका एरर USB Error Code 52 Windows cannot verify the digital signature, सोल्वे हुआ के नहीं, अगर नहीं तो निचे दिए गए मेथड को फॉलो कीजिये 
 

4. चोथा तरीका : Driver Signature को disable करे , Disable Driver Signature Enforcement 

ये सिर्फ Windows 10 User के लिए है , मतलब जो Windows 10 का इस्तेमाल करता है उनके लिए 
  1. अब आपको पॉवर बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद अपने कीबोर्ड से Shift की को दबाये रखना है, उसके बाद Restart पे क्लिक करना है ( Shift key दबाके रखना है जब तक Troubleshoot का window नहीं आजाता )
  2. Shift Button को तब तक नहीं छोरना जब तक आपको Advanced Recovery options Menu नहीं दिखाई देता अब निचे दिखाए गए Navigate को फॉलो करे .. 
  3. Troubleshoot में पहले Advanced Options उसके बाद Startup settings उसके बाद Restart
  4. Restart करने के बाद आपको एक ब्लू स्क्रीन में लिस्ट नजर आएगी वहा लिखा होगा " आपको F1 से लेके F9 तक की Key दी गयी है, अब आपको वोही Key प्रेस करनी है  जिस आप्शन को आप सेलेक्ट करना चाहते हो, अब मुझे "Disable Driver Signature Enforcement" option को सेलेक्ट करना है और वो 7 वे नंबर पर है  तो में अपने कीबोर्ड से F7 key को प्रेस करूँगा 
  5. अब आपका window वापस से boot होगा उसके बाद आपको अपने कीबोर्ड से windows + R की को दबाना है जिससे Run मेनू ओपन होगा , वहा आपको लिखना है devmgmt.msc और Enter की को दबाना है, जिससे Device manager ओपन होगा 
  6. अब आपको जो भी ड्राईवर पे Yellow कलर का आइकॉन दिख रहा है उस ड्राईवर पे राईट क्लिक कीजिये और Update Driver पे क्लीक कीजिये,
  7. अब आपको Search automatically for updated driver software. पे क्लिक करना है, 
  8. अब आपको जितने भी Yellow आइकॉन वाले ड्राईवर दिख रहे है उन सभी को इसी तरह से अपडेट करले 
  9. अब अपनी PC को RESTART कीजिये और देखिये क्या आपका एरर USB Error Code 52 Windows cannot verify the digital signature, सोल्वे हुआ के नहीं, अगर नहीं तो निचे दिए गए मेथड को फॉलो कीजिये 
 

5. पाचवा तरीका : जो डिवाइस प्रॉब्लम वाले है उन्हें uninstall करे , Uninstall Problematic devices

  1. आपको अपने Keyboard से Window+R बटन को प्रेस करे जिससे रन मेनू ओपन होगा वहा आपको लिखना है devmgmt.msc और इंटर दबाना है जिससे Device manager खुलेगा 
  2. जिस डिवाइस पे येलो आइकॉन आ रहा है , जो ड्राईवर अपडेट करने पर भी एरर आ रहा है , उस ड्राईवर के ऊपर आप राईट क्लिक कीजिये और uninstall पे क्लिक कीजिये 
  3. उसके बाद Yes और OK to continue जिससे uninstall हो जायेगा 
  4. अपने PC को RESTART करे जिससे आपने जो Chang किया है वो सेव हो जाये 
 

6. छटा तरीका : usb*.sys File को डिलीट करे 

  1. ये फाइल आपको यहाँ से मिलेगी C:\Windows उसके बाद \System32\ उसके बाद Driver\ उसके बाद usbehci.sys और C:\Windows उसके बाद \System32\ उसके बाद Driver\ उसके बाद usbhub.sys
  2. अब आपको usbehci.sys और usbhub.sys in दोनों नाम को बदलना है मतलब rename करना है usbehci.sys को rename करके usbehciold.sys नाम लिखना है , और usbhub.sys की जगह आपको usbhubold.sys नाम लिखना है 
  3. आपको अपने Keyboard से Window+R बटन को प्रेस करे जिससे रन मेनू ओपन होगा वहा आपको लिखना है devmgmt.msc और इंटर दबाना है जिससे Device manager खुलेगा 
  4. आपको universal serial bus controllers पे क्लिक करना है उसके अन्दर आपको Standard Enhanced PCI to USB Host Controller पे राईट क्लिक करना है और Uninstall पे क्लिक करना है 
  5. अब आप अपने PC को RESTART कीजिये  , नए ड्राईवर अपने आप Install हो जायेगे 
 

7. सातवा तरीका : Run CHKDSK and SFC 

  1. आपको अपने Keyboard से windows के साथ X बटन को दबाना है , उसके बाद आपको Command Prompt ( Admin ) लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है 
  2. अब आपको निचे दिए गए Cmd को लिखना है  और Enter key को दबाना है , sfc /scannow sfc /scannow /offbootdir=c:\ /ofwindir=c:\windows
  3. थोडा इंतजार करना है जब तक प्रोसेस ख़तम नहीं हो जाता उसके बाद आपको रीस्टार्ट करना है 
  4. उसके बाद आपको CHKDSK को रन करना है आपको फिरसे  windows के साथ X बटन दबा के Command Prompt (Admin) में जाना है अब आपको ये command को लिखना है , CHKDSK /f /r और फिर Enter Key को दबाना है 
  5. अब आपको पूछेगा रिबूट होने पर schedule scan करने के लिए , वहा आपको Y लिख कर Enter key को दबाना है 
 

8. आठवा तरीका : Disable Integrity Checks

  1. आपको अपने Keyboard से windows के साथ X बटन को दबाना है , उसके बाद आपको Command Prompt ( Admin ) लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है निचे दिए हुए  command को लिखे और इंटर दे 
  2. bcdedit -set loadoptions DDISABLE_INTEGRITY_CHECKS और Enter Key दबाये उसके बाद bcdedit -set TESTSIGNING ON और Enter key दबाये अगर ये command काम नहीं कर रहे तो निचे दिए गए command को लिखे और Enter key को दबाये 
  3. bcdedit /deletevalue loadoptions और  Enter Key को दबाये उसके बाद  bcdedit -set TESTSIGNNIG OFF और Enter Key को दबाये 
  4. अपने PC को  RESTART करे 

आसा हे के आपका प्रॉब्लम सोल्वे हो चूका होगा , आपको कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर कमेंट लिखे , 
धनियवाद