How to create blog post in Hindi ? ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ?

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे blogger में ? और क्या लिखे ?

ब्लॉग पोस्ट कैसे बनाये सीखे हिंदी में ।

Blogspot Par First/New Post Kaise Create Kare, Free Blog और Website कैसे बनायें? - हिंदी में जानकारी, blog me post kaise kare, post kaise likhe, mobile se blog kaise banaye, blogger, blog kaise banaye support me india, blog me kya likhe, blog kaise banaye step by step

Create blog post in Hindi


( दोस्तों हमने पिछले पोस्ट में सीखा था के blogger account कैसे बनाये ?
अगर आपको पता नहीं हे तो दिए गए link पे click करे और देखले )

आपके पास blogger account हे तो जाहिर सी बात हे के आप अपने blogger में ही होंगे ।
अगर आप ब्लॉगर में नहीं हे तो फटाफट अपने blogger account को login कीजिये ।

चलिए अब सुरु करते हे ।
  •  सबसे पहले हम new post पे click करेगे ।
  • क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
  • New post में आने के बाद सबसे पहले आपको post का title देना होता हे । आप जिस किसी भी  topic पे अपना post लिखना चाहते हे तो उसके related आप titel देके बताये के आप किस के बारे में लिखना चाहते हे
  • फ़िलहाल में blogger के post कैसे बनाते हे उसके बारे में लिखना चाहता हु तो में इसके related title दूँगा ।

How to create blog post ?

  • तो ये मेने title देदिया हे ।


अब हम आते हे  निचे की और page में। जहा हमे लिखना हे हमारे topic के बारे में ।

तो सबसे पहले हम इसके option bar के बारे में।जान। लेगे ।

तो हम अपने page पे लिखते हे

How to create blog post ?


कुछ इस तरह से ।

अब हम पुरे text को select करले जो हमने लिखा हे । इस तरह से

अब हम आते हे option bar में ।

  • तो सबसे पहला option हे हमारा font जहा पे आपको अलग अलग style में font मिलेगे
  • जिससे हम अलग अलग font को select कर सकते हे । जो font हमे पसंद हे । जैसे में कर रहा हु कुछ इस तरह से
  • उसके बाद का जो option हे वो font size । जिससे आपने जो लिखा हे उसको कितना size देना हे । जैसे में दे रहा हु । large पे तो आप देख सकते हे

How to create blog post ?

 

  •  उसके बाद जो हमारा option हे वो format के बारे में ।
  • यानि आप ने जो लिखा हे उसको heading देना हे या subheading देना हे या minor heading देना हे या normal रखना हे ।
तो सबसे पहले मेने जो लिखा हे उसको heading देना चाहता हु तो में heading पे click करूँगा ।

How to create blog post ?

  ___________________________________________________

उसके बाद  में लिख रहा हु

create blog post in Hindi

  • इसको में subheading दूँगा । 
  ___________________________________________________

उसके बाद में लिख रहा है

Click on new post .

  • इसको में minor heading पे click करूँगा ।
  ___________________________________________________

उसके बाद में जो भी post के बारे में लिखुगा वो सब normal पे रहने दूँगा ।

Hi friend my name is dastan and today i will teach you how to create blog post ?
 ___________________________________________________

उसके बाद का जो property setting हे वो कुछ इस तरह से हे  ( B  U  ABC )
  • जहा सबसे पहले हे ( B ) । यानि bold, आप जिस किसी text को highlight करना चाहते हे, तो इसका उपयोग होता हे ।
जैसे की मेने जो लिखा हे ।
Hi friend my name is dastan and today i will teach you how to create blog post ?

इसमें से में how to create blog post  को highlight किया ।
 ___________________________________________________
  • उसके बाद ( I  ) । यानि किसी भी text को cross में लिखना जैसे टेडा लिख सकते हे 
कुछ इस तरह से ।

How to create blog post ?
 ___________________________________________________
  • उसके बाद ( U ) । यानि जिस किसी text के निचे आप line चाहते हे तो इसका उपयोग होता हे ।
कुछ इस तरह से ।
How to create blog post ?
 ___________________________________________________
  • उसके बाद ( ABC ) । यानि जिस किसी TEXT के अंदर LINE चाहते हे तो इस ABC  का उपयोग होता हे ।
    कुछ इस तरह से ।

How to create blog post ?
  ___________________________________________________

उसके बाद का जो Option हे वो हे font color के लिए  ।

जिसकी मदद से हम text को अलग अलग color दे सकते हे ।
कुछ इस तरह से ।

 Hi friend my name is dastan and today i will teach you how to create blog post ?

___________________________________________________

उसके बाद का जो Option  हे वो font के background color के लिए हे ।

जिसकी मदद से आप text के पीछे background में color दे सकते हे इसका उपयोग ज्यादातर download या फिर किसी link पे जाने के लिए होता हे ।
कुछ इस तरह से ।

 Download,
 Download
 ___________________________________________________

उसके बाद का जो Option हे वो हे link । 

  • जिसकी मदद से आप कोई website address या किसीका email address डाल सकते हे ।
अगर आप कोई download link को डायरेक् copy करके past करोगे तो बहोत बड़ा हो जायेगा ।
कुछ इस तरह 

https://pixabay.com/en/image-editing-ebv-unleashed-101040/
  • लेकिन अगर आप Short में download लिख ना चाहते हो और जैसे ही उसपे click करे तो download हो ।
  • तो इसके लिए आप को link पे click करना हे ।
Click करते ही dialog box ओपन होगा ।

जहा सबसे पहले text to display लिखा हे वहा आपको download लिखना हे
और उसके निचे web address लिखा हुआ हे वहा आपको download link को past करना हे ।
उसके निचे email address हे जहा आप किसीका email address डाल सकते हो ।
उसके निचे हे open this link a new window
उसके click करने से आपकी link पे जो भी click करेगा उसका नया page ओपन होगा ।
( अगर आप चाहते हो के वो link उसी page में open हो तो वहा click मत करना  )
और फिर OK देना हे 
___________________________________________________

  • उसके बाद का जो property हे वो हे insert image
    जहा से हम अपनी कोई भी image को डाल सकते हे। 
 ___________________________________________________
  • उसके बाद का जो property हे वो हे insert video
    जहा से हम अपनी कोई भी video को डाल सकते हे । 
___________________________________________________
  • उसके बाद का जो property हे वो हे insert special character
    जहा से आप symbol और arrows डाल सकते हे ।
___________________________________________________ 

  • उसके बाद का जो property हे वो हे insert jump break
    जिसकी मदद से हम page के 2 हिस्से कर सकते हे । 
___________________________________________________ 

  • उसके बाद alignment हे ।
    यानि आप text को page के अंदर किस जगह चाहते हो यानि left, center, और right में आप text को page में सेट कर सकते हो ।
How to create blog post ?
How to create blog post ?
How to create blog post ?

  ___________________________________________________ 

  • उसके बाद numbered list
    अगर आपने कुछ topic लिखा हे और उसको आप नंबर देना चाहते हो तो इसकी मदद से आप दे सकते हो ।
    1. How to create blog post ?

___________________________________________________

  • उसके बाद bullet list
    आप अपने topic के आगे bullet देना चाहते हो तो इस की मदद से दे सकते हो ।
  •  How to create blog post ?
  • उसके बाद हे language
    जहा आपको तरह तरह के language मिलेगे जिसके जरिये आप अपनी language में post लिख सकते हे ।
    अगर Hindi में लिखना चाहते हो तो यहाँ click कर के आप अपना blog Hindi में लिख सकते हो ।

___________________________________________________

और सारा post लिखने के बाद आप publish पे click करके अपना post दिखा सकते हो ।
या फिर आपका कोई काम बाकि हे और आप कल करना चाहते हो तो save पे click करके draft में save कर सकते हो ।
और अगर आपको अपना लिखा हुआ post देखना हे तो आप preview पे click कर के देख सकते हो ।
दोस्तों आप अपना blog इतना सुन्दर तरीके से लिखो  और सजाओ । ताकि आपको google absence का approve जल्दी मिल जाये ।
Thank You..
अगर आपको किसीभी तरह का प्रॉब्लम हो तो निचे कमेंट जरुर लिखे |