Mobile ko Wipe data factory reset kaise kare ?

Mobile को Factory Reset / Hard Reset / Format कैसे करे ?



हेलो दोस्तो आज हम जानेगे मोबाइल को factory reset यानी मोबाइल को erase all data करने के बारे में।
Factory reset यानी मोबाइल के सभी data को delete करना, जैसे कि आप जब सुरु में नया मोबाइल लेते है और उनमें जो by डिफॉल्ट app रहती है वैसे ही मोबाइल हो जाता है factory reset करने से, 

Factory reset करने से आप के सभी डेटा जैसे कि आपके फ़ोटो, वीडियो, ऐप्प , कांटेक्ट, सब कुछ डिलीट हो जाता है,

आखिर हम अपने मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, factory reset क्यों करते है ?

1. आम तौर पर लोग मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset इस लिए करते है क्योंकि वो अपने मोबाइल को किसी और को बेचते है 
2. मोबाइल में data पूरा भर जाने से मोबाइल hang होने पे मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset करते है,
3. मोबाइल में जब आप कोई स्क्रीन लॉक पासवर्ड लगाते है और वो आप भूल जाते है तब, आपको जरूर पड़ता है मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset करने के लिए ।

मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset कैसे करे ?

Wipe data factory reset करने के लिए
  1. आपको अपने मोबाइल के Setting में जाना है ,
  2. आपको Backup & Restore का आप्शन मिलेगा उसमे जाना है
  3. आपको वहा factory data reset का आप्शन मिलेगाउसपे टैप करे
  4. अपने मोबाइल का Password डाले 
  5. confirm करे YES या फिर OK पे टैप करे
मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset दो तरह से किया जाता है, 
  1. मोबाइल जब ओन रहता है
  2. मोबाइल जब ऑफ रहता है
1. मोबाइल ओन में तब फैक्ट्री रिसेट किया जाता है जब आपको मोबाइल बेचना होता है, या फिर मोबाइल hang होता है तब, सेटिंग में जाके factory reset करेते है

मोबाइल को Factory Reset करने से पहले इन बातो को धियान में रखे ?

  1. मोबाइल को Factory Reset करने से पहले आपको अपना मोबाइल 50% से ज्यादा चार्ज रखना है 
  2. मोबाइल को factory reset करने से पहले आपको अपना google account delete करना है
  3. उसके बाद आप मोबाइल को Hard Reset, Wipe data, Factory reset करे.
   Note : अगर आप factory reset करने से पहले  google account डिलीट नही करते तो आपका मोबाइल रिसेट होने के बाद मोबाइल में Frp लॉक लग जायेगा , तब आपको वहां अपनी गूगल एकाउंट की आईडी डालनी पड़ेगी, अगर आपको अपना एकाउंट याद है तो ठीक है नही तो आपको FRP Bypass करना पड़ेगा और उसमें आपका काफी समय बर्बाद होगा, अगर आपको ठीक तरह से FRP बाईपास करना नही आया तो आपको बाजार में पैसे देके FRP बाईपास करवाना पड़ेगा ।
सही तरीके से गूगल अकाउंट कैसे बनाये ? ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे , Click here
 

मोबाइल में से Google Account को कैसे डिलीट करे ?

  1. मोबाइल के setting में जाये 
  2. वहां आपलो user account , या फिर accounts & syn लिखा होगा उसमे जाए
  3. वहा जा कर आपको गूगल account पे tap करना है और उसके बाद delete करना है,

Xiaomi redmi Mi Mobile में factory reset कैसे करे ?

  1. Setting  में जाये 
  2. उसके बाद About phone 
  3. उसके बाद Back up & reset 
  4. उसके बाद Erase All data ( Factory reset ) 
  5. उसके बाद सबसे नीचे reset लिखा होगा वहा tap करे ,

Oppo मोबाइल में factory reset कैसे करे ?

  1. Setting में जाये 
  2. उसके बाद Additional setting में जाये
  3. उसके बाद Back up & reset में जाये 
  4. उसके बाद Reset to factory setting पे टैप करें 
  5. उसके बाद permission Statement पर टैप करें 
  6. उसके बाद clear all data पे टैप करें 
  7. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है 
  8. उसके बाद clear data पे टैप करें ।

Vivo मोबाइल में Factory reset कैसे करे ?

  1. Setting में जाये 
  2. उसके बाद System पे टैप करें के अंदर जाए 
  3. उसके बाद Advanced पे टैप कर के अंदर जाए 
  4. उसके बाद Reset option पे टैप करें 
  5. उसके बाद erase all data ( factory reset ) पे टैप करें 
  6. उसके बाद reset phone लिखा आएगा वहां टैप करना है
  7. उसके बाद erase everything पे टैप करना है 
  8. उसके बाद आपको स्क्रीन पासवर्ड पूछेगा , वहां आपको अपना पासवर्ड डालना है 
  9. उसके बाद Continue पे टैप करना है

Realme मोबाइल में factory reset कैसे करे ?

  1. Setting में जाये 
  2. उसके बाद Additional setting में जाये
  3. उसके बाद Back up & reset में जाये 
  4. उसके बाद Reset to factory setting पे टैप करें 
  5. उसके बाद permission Statement पर टैप करें 
  6. उसके बाद clear all data पे टैप करें 
  7. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है 
  8. उसके बाद clear data पे टैप करें ।


SAMSUNG मोबाइल में Factory reset कैसे करे ?

  1. Setting में जाये 
  2. उसके बाद General Tab में जाये
  3. उसके बाद Back up & reset में जाये 
  4. उसके बाद Factory data Reset पे टैप करें 
  5. उसके बाद Reset Device पर टैप करें 
  6. उसके बाद Erase Everything पे टैप करें 
  7. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है 

2: Mobile को Power Off करके Factory data reset तब किया जाता है जब आप अपने मोबाइल का स्क्रीन पासवर्ड भूल जाओ तब मोबाइल को पावर ऑफ करके reset किया जाता है

मोबाइल को switch off में Hard reset कैसे करे ?

  1. Switch Off : सबसे पहले मोबाइल को बंद करे मोबाइल को switch off करने के बाद
  2. Hard Reset Key : वॉल्यूम डाउन key को दबा रखे और फिर पावर key को दबाये, ( किसी किसी मोबाइल में  वॉल्यूम उप key और पावर बटन को दबाना पड़ता है और किसी मोबाइल में वॉल्यूम उप और डाउन दोनो key साथ मे दबा कर पावर key दबाना पड़ता है ) जिससे recovery Option आजायेगा 
  3. Wipe data Factory reset: वहां आपको Wipe data Factory reset लिखा हुआ दिखेगा उसपे टैप करे 
  4. Confirm : उसके बाद आपको Yes ओर No लिखा हुआ दिखेगा, वहा आपको Yes पे टैप करना है, और आपका factory reset हो जाएगा ।

Xiome redmi Mi Mobile को Hard reset कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे 
  2. उसके बाद Volume Up बटन के साथ Power Button को दबाये , जब मोबाइल में MI का लोगो आये तो पॉवर बटन को छोरदे लेकिन वॉल्यूम उप बटन को दबाके रखे जब तक रिकवरी मोड नहीं आजाता 
  3. उसके बाद आपको Wipe Data लिखा हुआ दिखेगा, उसके ऊपर जाए , ( निचे जाने के लिए वॉल्यूम डाउन बटन को दबाये ) और पॉवर बटन को दबाके Wipe Data को सेलेक्ट करे 
  4. उसके बाद आपको वहा Wipe All Data लिखा हुआ दिखेगा , उसको पॉवर बटन दबाकर सेलेक्ट करना है 
  5. उसके बाद आपको Confirm लिखा हुआ दिखेगा, ( वॉल्यूम डाउन बटन दबा कर निचे जाए ) Confirm पे जाकर पॉवर बटन को दबाये 
  6. कुछ ही सेकंड में आपका Wipe Data Successfully हो जायेगा
  7. अब आपको Reboot पे आप्शन पे पॉवर बटन को दबाना है 

Oppo Mobile को Hard reset कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे 
  2. उसके बाद Volume Down बटन के साथ Power Button को दबाये , जब मोबाइल में Oppo का लोगो आये तो पॉवर बटन को छोरदे लेकिन वॉल्यूम Down बटन को दबाके रखे जब तक रिकवरी मोड नहीं आजाता 
  3. उसके बाद आपको English Language सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए English पे टैप ( टच ) करे 
  4. उसके बाद आपको वहा Wipe Data लिखा हुआ दिखेगा, उसपे आप टैप ( टच ) करे 
  5. उसके बाद आपको वहा Wipe Data ( keep Sms, Contact and Photo ) और Format Data लिखा हुआ दिखेगा (अगर आप मोबाइल बेच रहे हो तो Format data पे टैप करे जिससे आपका फोटो विडियो सब कुछ डिलीट हो जायेगा ) Format data पे टैप ( टच ) करना है 
  6. उसके बाद आपको Format Data पे टैप ( टच ) करना है 
  7. कुछ ही सेकंड में Wiped Successfully हो जायेगा , और OK पे टैप करना है 
  8. अब आपको reboot पे टैप कर के मोबाइल को ओन करना है 

Realme Mobile को Hard reset कैसे करे ? 

  1. अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे 
  2. उसके बाद Volume Down बटन के साथ Power Button को दबाये , जब मोबाइल में Realme का लोगो आये तो पॉवर बटन को छोरदे लेकिन वॉल्यूम Down बटन को दबाके रखे जब तक रिकवरी मोड नहीं आजाता उसके बाद आपको English Language सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए English पे टैप ( टच ) करे 
  3. उसके बाद आपको वहा Wipe Data लिखा हुआ दिखेगा, उसपे आप टैप ( टच ) करे 
  4. उसके बाद आपको वहा Wipe Data ( keep Sms, Contact and Photo ) और Format Data लिखा हुआ दिखेगा (अगर आप मोबाइल बेच रहे हो तो Format data पे टैप करे जिससे आपका फोटो विडियो सब कुछ डिलीट हो जायेगा ) Format data पे टैप ( टच ) करना है 
  5. उसके बाद आपको Format Data पे टैप ( टच ) करना है 
  6. कुछ ही सेकंड में Wiped Successfully हो जायेगा , और OK पे टैप करना है 
  7. अब आपको reboot पे टैप कर के मोबाइल को ओन करना है 

Vivo Mobile को Hard Reset कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे 
  2. उसके बाद Volume Up बटन के साथ Power Button को दबाये , जब तक रिकवरी मोड नहीं आजाता तब तक दोनों बटन को दबा के रखे,
  3. उसके बाद आपके सामने Reboot और Recovery Mode लिखा हुआ दिखेगा , आपको वॉल्यूम Down Button दबाकर निचे जाना है Recovery Mode पे , और सेलेक्ट करने के लिए पॉवर बटन को दबाना है 
  4. उसके बाद आपका मोबाइल Recovery Mode में चला जायेगा 
  5. वहा आपको Wipe Data लिखा हुआ दिखेगा, वॉल्यूम डाउन बटन की मदद से निचे जाये Wipe data पे और पॉवर बटन दबाकर सेलेक्ट करे 
  6. उसके बाद वापस से आपको वहा Wipe Data सेलेक्ट करना है , पॉवर बटन दबाकर , 
  7. फिर वापस से आपको Wipe Data के लिए पूछेगा, आपको पॉवर बटन दबाकर सेलेक्ट करना है 
  8. कुछ ही सेकंड में Wipe data successful हो जायेगा , 
  9. अब आपको OK सेलेक्ट करना है, निचे जाना है और Back को सेलेक्ट करना है 
  10. उसके बाद आपको Reboot system को सेलेक्ट करना है 
 

Samsung Mobile को Hard Reset कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे ? ( Note : Samsung के नए मॉडल में पॉवर ऑफ करने के लिए Volume Down बटन को दबाये जब तक मोबाइल बन्ध नहीं हो जाता उसके तुरन्त ही वॉल्यूम उप बटन को दबाये रिकवरी मोड में जाने के लिए )
  2. उसके बाद Volume Up बटन और home बटन के साथ Power Button को दबाये , जब तक रिकवरी मोड नहीं आजाता तब तक तीनो बटन को दबा के रखे, ( Note : Samsung के नए मॉडल में सिर्फ Volume Up बटन के साथ Power Button को दबाना है क्यूंकि उसमे Home Button नहीं आता )
  3. recovery मोड में आने के बाद आपको वहा Wipe data / Factory Reset लिखा हुआ दिखेगा ,
  4. वॉल्यूम डाउन बटन की मदद से आप निचे जाए Wipe data / Factory Reset पे और पॉवर बटन से सेलेक्ट करे 
  5. उसके बाद Factory data reset लिखा हुआ होगा वहा जाए और पॉवर बटन से सेलेक्ट करे 
  6. कुछ ही सेकंड में Wipe data successful हो जायेगा , 
  7. उसके बाद आपको Reboot system को सेलेक्ट करना है


मेरे पोस्ट में आने के लिए सुक्रिया , उमीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी , और भी किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये ,
जो लोग अपना back-link बनवाना चाहते है गेस्ट पोस्ट के जरिये वो मुझे अपना पोस्ट मुझे ईमेल में सेंड करे , 
( Note : Content किसी का कॉपी करा हुआ नहीं चलेगा , पोस्ट से किसी की मदद हो ऐसा पोस्ट होना चाहिए )
 
धनियवाद