VI Incoming call ended Problem Solution, Vodafone/Idea

 Vi Incoming Call Ended Problem

vi incoming calls not coming, incoming calls not working vodafone/Idea india,I can't receive incoming calls,Vi call ended problem on Redmi, Xiaomi, MI
Vi call ended problem

हेल्लो दोस्तों 
टाइटल पढ़ कर तो आप समज ही गए होगे 
दोस्तों आपने जब Vi का सिम कार्ड लिया है तो आपको जरुर ये प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा होगा Right ?
Vi सिम नंबर पे जब कोई थर्ड पार्टी कॉल करता है आपको तो आपको कॉल नहीं लगता, Vi सिम पे कॉल लगाने पर कवरेज क्षेत्र के बहार दिखता है , या फिर कॉल एंडेड बता ता है , या फिर व्यस्त बता रहा है, ये प्रॉब्लम आपने जरुर फेस की होगी, राईट 
दोस्तों आखिर ऐसा क्यों ?
दोस्तों Vi सिम भी Jio की तरह वर्क करता है, एक साथ दो Sim चलाने पर, डाटा सर्विस दुसरे Sim में ओन करने पर Jio को बुरा लग जाता है और वो अपने इन्कोमिंग और आउटगोइंग बंद कर देता है, ठीक वैसे ही Vi में है, 
मतलब की जब आप दुसरे सिम में डाटा ओन करते हो तो आपका jio सिम 3g में चला जाता है, और वो वर्क करना बन्ध करदेता है, 
लेकिन इस Vi केस में उल्टा है दोस्तों, जब आप Vi में डाटा ओन करते हो तो इन्कोमिंग कॉल आना बन्ध हो जाता है, ऐसा क्यों ?
ऐसा इस लिए के आपका Vi सिम LTE पे काम सिर्फ डाटा के लिए करता है और Incoming कालिंग के लिए नहीं करता  है, इस वजह से कॉल नहीं आता, लेकिन दोस्तों जब आप Vi सिम नेटवर्क को LTE से 3G करोगे तो आपका इन्कोमिंग कॉल आना सुरु हो जायेगा, हेना कमाल की बात 
दोस्तों इसका सलूशन दो तरह के मोबाइल के लिए है,
पहला वो मोबाइल जिसमे 2g, 3g, lte, और 2G/3G/4G Auto, अलग से दिए हो, अगर आपके पास इस तरह का मोबाइल है तो गुड न्यूज़ हव आप के लिए के आप सेटिंग में जाकर नेटवर्क टाइप को 2G/3G/4G Auto, को सेलेक्ट कर सकते हो, इससे आपका इन्कोमिंग कॉल Vi सिम में काम करने लगेगा
दूसरा मोबाइल वो हे जिसमे 2G, 3G, LTE अलग अलग दिए है और auto का आप्शन नहीं दिया होता, जैसे के MI Xiaomi के मोबाइल में, 
तो जिस मोबाइल में Auto का आप्शन नहीं दिया है, उस केस में आपको मोबाइल नेटवर्क टाइप बार बार बदलना पड़ेगा, 
जैसे की डाटा का इस्तेमाल करने के लिए आपको Network type में LTE सेलेक्ट करना पड़ेगा, और जब आप Data Off करते हो तो तब आपको Network Type में LTE से हटा कर 3G को सेलेक्ट करना पड़ेगा,
तो ये आपको बार बार करना पड़ेगा, जब भी आप डाटा बन्ध चालू करोगे तब,
उम्मीद हे की ये प्रॉब्लम Vi Sim Company वाले जल्दी सोल्वे करेगे, लेकिन तब तक आपको ये सब करना पड़ेगा , क्यूंकि ये प्रॉब्लम Redmi, Xiaomi, MI के मोबाइल में ज्यादातर होती है 

How to Solve Can't Receive Incoming Call Problem In Vi Sim

  • You have to go to your mobile settings
  • After that you have to go to sim card & mobile networks
  • After that go to sim card settings In Vi Sim
  • Then go to the preferred network type
  • If you select LTE, then you select 3G, if you run mobile data in another SIM, if you run mobile data in Vi SIM, then let it stay on LTE. 

Incoming Call Ended प्रॉब्लम VI Sim

  • आपको मोबाइल सेटिंग में जाना है 
  • सिम कार्ड या फिर मोबाइल नेटवर्क में जाना है 
  • उसके बाद सिम कार्ड सेटिंग में जाना है  Vi सिम में 
  • उसके बाद Preferred Network Type में जाना है 
  • वहा अगर LTE सेलेक्ट किया हुआ है तो उसको 3G सेलेक्ट करले और अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आप LTE ही रहने दे 
दोस्तों उम्मीद करता हु के आपका प्रॉब्लम सोल्वे हो चूका होगा , अगर किसी भी तरह की कोई भी प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो, में कोसिस करुगा की आपकी प्रॉब्लम सोल्वे हो जायेगा 
धनियवाद