Band ( Dead ) Mobile Me Konsi Ic Kharab Hai Ye Kaise Check Kare ?

DC Power Supply Machine Use kaise kare, Mobile repairing dc power supply use, dc power supply for mobile in hindi
DC Power Supply मशीन से Dead मोबाइल की जांच कैसे करें ?

DC Power Supply Machine ka Istemal Karke Kaise Check Kare Ki Bnad Mobile Me Kounsi IC Kharab Hai ?

 DC Power Supply की कुछ रीडिंग जिनसे हम जान सकते हे की अगर हमारा मोबाइल डेड है तो किस IC की वजह से, कौनसी IC ख़राब है ये हम जान सकते है DC Power Supply से

हमारे डेड मोबाइल को कैसे चेक किया जा सकता है और जब डेड मोबाइल आपके पास आता है तो आप DC Supply की रीडिंग से कैसे समज सकते है की इसके अन्दर Power IC की प्रॉब्लम है या CPU IC का या फिर FLASH IC EMMC का 

↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔

चलिए सुरु करते है 

आपके पास DC Power Supply है उसके अन्दर आपको M1, M2, दिया होगा आप किसी में भी सेट कर सकते है 

M1 Select करने पर आपको 4 voltage और 3 Amp पर रखना है
M2 Select करने पर आपको 4 voltage और 5 Amp पर रखना है
जब हमे किसी मोबाइल का शोर्टिंग हटाना है तो हमे 5 Amp पर सेट करना जरुरी होता है 

DC Power Supply Machine से हम अपने डेड मोबाइल को कैसे चेक कर सकते है

मान के चलिए के आपके पास कोई मोबाइल डेड आता है 

Normal Condition में मोबाइल को कैसे Check करे ? DC Power Supply Machine से

  • सबसे पहले में आपको बताता हु मोबाइल के नोरमल कंडीशन पर उसके लिए हमे DC Machine में सेट करना होगा 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पर और फिर हमे अपना मोबाइल DC Machine से कनेक्ट करना है
  • जब आप मोबाइल को पॉवर ओन करेगे तो आपके DC Machine में Power Supply में AMP ज्याद और कम होता रहेगा , ये 0.20 AMP से लेके 2.00 AMP तक बढ़ता और घटता रहेगा कभी 0.75AMP तो कभी 1.20AMP तो कभी 1.50 AMP तक और 2.00 AMP तक बढ़ता और घटता रहेगा इसका मतलब ये हे की आपका मोबाइल ओन हो रहा है मतलब आपका मोबाइल ओके कंडीशन में है 

ये उस वक़्त चेक किया जाता है जब आपके पास कोई मोबाइल बन्ध है और उसका चार्जिंग सॉकेट भी टुटा हुआ है और उसकी डिस्प्ले भी टूटी हुई है या फिर डिस्प्ले में लाइट नहीं आ रहा या फिर ग्राफ़िक्स नहीं आ रहा तो ऐसे वक़्त में आप 4 Voltage और 3 AMP पे रख कर मोबाइल को चेक कर सकते हो 


मोबाइल में Power IC ख़राब है ये कैसे पता करे DC Power Supply Machine से ?

  • जब हमने Dc Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में 0.10 AMP से 0.20 AMP से आगे नहीं बढ़ रहा लास्ट में लास्ट 0.40 से आगे नहीं जा रहा और पॉवर बटन को छोर देने पर 0.00 AMP हो जाता है तो ऐसी कंडीशन में 90 % आपके PM IC यानि Power IC का प्रॉब्लम होता है 
  • जब हमने Dc Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में 0.00 AMP से आगे नहीं बढ़ रहा मतलब कोई भी रीडिंग नहीं ले रहा है या फिर लास्ट में लास्ट 0.10 से निचे रहता है इसका मतलब ये है की आपका power ic ख़राब है , आपके power ic को बैटरी VBAT से होकर DC to DC Ic से  voltage  मिल रहा है power ic को लेकिन power ic आगे आउटपुट voltage को बना नहीं पा रहा इस लिए आपको अपना power ic को बदलना पड़ेगा

मोबाइल में CPU IC ख़राब है ये कैसे पता करे DC Power Supply Machine से ?

  • जब हमने DC Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में एक ही बार में 0.10 AMP से 0.50 AMP और 0.70 से आगे नहीं बढ़ रहा मतलब 0.50 से ऊपर जा रहा है  और पॉवर बटन को छोर देने पर 0.00 AMP हो जाता है तो ऐसी कंडीशन में आपके CPU IC का प्रॉब्लम होता है आपका CPU Dry हो चूका हे और अब आपको अपने CPU को  Reballing करना पड़ेगा 
  • जब हमने DC Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में  0.30 AMP से 0.50 AMP के बिच में स्टक हो जाता है यानी रुक जाता है तो ज्यादातर आपके CPU के वजह से होता है कभी कभी DC Power Supply Machine में 100 से 120 तक होता है या किसी में इससे भी ऊपर तक होता है , ये आपके CPU पे डिपेंड करता है , जो CPU से EMMC के बिच में डाटा ट्रान्सफर होता है उस हिसाब से होता है, 
  • कभी कभी 100 से ऊपर जब रीडिंग स्टक होता है DC Machine तो उस कंडीशन में आपके EMMC में प्रॉब्लम रहता है 
  • जब आप UMT से Read Information लेते हो और आपके सामने Auth Eroor आता है वो 3 जगह से होता है CPU, PM और EMMC लेकिन ये  एरर ज्यादातर आपका CPU से होता है, इसको कन्फर्म करने के लिए आपको EMMC को निकाल कर अपने UFI में एक बार चेक करले की क्या उसकी हेल्थ सही है अगर EMMC की हेल्थ सही है तो फिर अपने PM को चेक करिए की उसमे से हमारे EMMC के लिए voltage प्रॉपर आरहे है के नहीं power ic से emmc के लिए 1.8 voltage आना चाहिए और 2.8 voltage आना चाहिए अगर आपके power ic से इतना voltage आ रहा है तो इसका मतलब ये है की आपका CPU Dry हो चूका है आपको अपने CPU को निकल कर RE boal करना पड़ेगा 


मोबाइल में COIL ख़राब है ये कैसे पता करे DC Power Supply Machine से ?

  • जब हमने DC Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में  0.20 AMP से 0.30 AMP के बिच में स्टक हो जाता है यानी रुक जाता है  तो ऐसे में आपका Power IC और CPU IC के बिच coil होते है उनमे से कोई coil Weak हो जाता है जिसकी वजह से power IC से जो voltage CPU तक जाना चाहिए COIL के जरिये वो नहीं जा पता , ऐसे में आपको coil बदलना पड़ेगा चाहे वो वाइट coil हो या ब्लैक हो

मोबाइल में EMMC IC ख़राब है ये कैसे पता करे DC Power Supply Machine से ?

जब आपके पास कोई मोबाइल आता है बंद और वो गिरने से बंद हो गया है DROP DOWN 

  • जब हमने DC Power Supply को 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पे सेट किया उसके बाद जब हम अपने मोबाइल का पॉवर ओन करेगे तो DC Machine में  0.30 AMP से 0.50 AMP के बिच में स्टक हो जाता है यानी रुक जाता है इसका मतलब ये की आपके बोर्ड में से EMMC IC या फिर CPU के बोल weak हो गए, जब CPU IC apne data को EMMC ic को भेजता है और जब EMMC वापस लौट कर कोई डाटा ट्रान्सफर नहीं करता तो आपका रीडिंग DC Machine में स्टक हो जायेगा , आपको उस IC को रि बोल  करना पड़ेगा

मोबाइल में EMMC IC ख़राब है ये कैसे पता करे UMT Dongle से ?

  • इसके आलावा जब आप अपने कंप्यूटर सॉफ्टवेर UMT से मोबाइल को कनेक्ट करोगे तो और जब Read Information करोगे तो आपके सामने  Read Error आजायेगा तो उसकी 3 वजह हो सकती है , या तो आपका EMMC Loss है , या फिर EMMC की हेल्थ ख़राब है , जिसकी वजह से UMT में आपको नहीं बता रहा की ये कौनसा मॉडल है या फिर आपका EMMC डेड हो गया है , आपका 3 में से 1 प्रॉब्लम हो सकती है Read Error आने का

मोबाइल में EMMC IC में क्या प्रॉब्लम है ये कैसे पता करे ?

  • अगर आपके पास UFI है तो आप अपने EMMC को लगा कर चेक करना तो आपको पता चल जायेगा की EMMC में प्रॉब्लम क्या है अगर ये कम्पलीट रीड कर रहा है तो आपका EMMC Lose था आप Re-bole कर के वापस लगा सकते है ,
  • और अगर आपकी EMMC की हेल्थ ख़राब है तो आप EMMC को रि प्रोग्रामिंग करदेना, 
  • और अगर वो डेड हो गया तो आपको फिर दूसरा EMMC लेना पड़ेगा SAME मॉडल से

ये भी जाने : मोबाइल Half Short है या Full Short है कैसे पता करे DC Power Supply Machine से

अगर आपको मेरी ये पोस्ट अछि लगी हो तो इसे अपने मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दोस्तों में जरुर शेयर कीजिये इसके आलावा में और भी DC Machine के पोस्ट लिखता रहूगा और आपको knowledge देता रहूगा, इसके लिए आपको मेरा फसब्बोक पेज Like करना है जहा में अपने पोस्ट डालता रहता हु.

धनियवाद