Jio F30C Hang On Logo Or Unlock Password Solution

Jio LYF F30C Hard reset For Unlock Password or Pin or Hang On Logo

Jio F30C phone hard reset कैसे करे, Jio F30C Wipe data Factory reset kaise kare ? jio F30C hard reset,  jio F30C hang on logo problem, kaise thik kare
Jio F30C Hang On Logo Problem Solution

अगर आपके जिओ का LYF F30C  मोबाइल फोन ऑन करने पर अगर लोगों पर हैंग होता है तो ऐसे में क्या करें ?

अगर आपका  जिओ F30C मोबाइल लॉक हो गया है तो जिओ F30C को अनलॉक कैसे करे ?

जिओ F30C में Password और Pin को कैसे खोले ? कैसे अनलॉक करे ?

दोस्तों यह प्रॉब्लम काफी सारे लोगों के साथ आती है,  यह प्रॉब्लम तब आति हैं जब आप अपने LYF मोबाइल में काफी सारे गाने और हैवी एप्लीकेशन लोड करते हो, या फिर आप अपने मोबाइल को बिना स्विच ऑफ किए डायरेक्ट बैटरी निकाल लेते हो तो ऐसे वक्त में आपका मोबाइल पावर ऑन करने पर हैंग हो जाता है,

जब आपका मोबाइल हैंग हो जाए तो क्या करें ?
जब भी मोबाइल लोगों पर हैंग हो जाए तो आपको अपने LYF मोबाइल को हार्ड रिसेट करना होगा यानि फैक्ट्री रिसेट करना होगा इसका मतलब है कि आपको अपने मोबाइल को फॉमेट करना होगा , हार्ड रिसेट करने से आपके सभी डाटा चला जायेगा, आपके फ़ोटो आपके कांटेक्ट सब कुुुछछ।
आपको कौनसे बटन दबाने है हार्ड रिसेट के लिए ये आपको इस इमेज में बताया गया है जिससे आपको समजने में आसानी होगी
jio F30C hang on logo flash file, jio F30C hard reset, jio F30C restart problem solution, lyf F30C Password Unlock, jio F30C restart on logo,

Jio F30C Hard Reset/ Wipe Data / Factory Reset


हार्ड रिसेट कैसे करें अपने Jio F30C मोबाइल को ?


  • सबसे पहले अपने मोबाइल की बैटरी को निकाले और वापस डालें 
  • उसके बाद हमें कीपैड मैं से Up बटन को दबा के रखना है यानी प्रेस करके रखना है उसके बाद हमें मोबाइल को पावर ऑन करना है
  • जैसे ही हम पावर ऑन करेंगे तो आपको कहीं सारे ऑप्शन दिखाई देंगे
  • जहां पर लिखा होगा Wipe data Factory reset
  • वहां पर जाना है उसके ऊपर जाने के बाद आपको पावर बटन दबाना है
  • उसके बाद और ऑप्शन आएगा YES और NO आपको सिंपल YES पर जाना है और पावर की को दबाना है जिससे आपका हार्ड रिसेट हो जाएगा
  • उसके बाद मोबाइल अपने आप ऑन होगा
बस हो गया
धनियवाद