अलग अलग प्राइस के दो रिचार्ज हो गए बीएसएनएल में तो क्या करे ?

BSNL double & different Price recharge problem by mistake

What to do in BSNL if recharged twice

हेलो मेरे दोस्तों उम्मीद करता हु आप सब ठीक होंगे,
अगर एक ही प्राइस का दो बार रिचार्ज हो जाय BSNL में तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है ये रिचार्ज आपका पहले वाले रिचार्ज के बाद ही चालू होगा 
 
आज आपको में अपना खुदका एक experience शेयर करने वाला हु,

लेकिन अगर गलती से एक ही BSNL नंबर पे अलग अलग प्राइस के रिचार्ज हो जाए तो ?

मेरा सिम BSNL है और मेरा पहले से ही रिचार्ज करा हुआ था, 949 का, जिसमे मुजे daily 3GB डाटा मिल रहा था, 6 महीने तक , वो रिचार्ज मेने गूगल pay से किया था, लेकिन जब मुजे किसी और का रिचार्ज करना था और बातो बातो में गलती से मेरे पे ही रिचार्ज कर दिया 349 का जिसमे 2 महीने तक 2gb और 1 साल तक इनकमिंग फ्री आता है, 

दो बार रिचार्ज हो जाए BSNL में तो क्या करे ? अब ! क्या

मेरा तो पहले से ही रिचार्ज है और दूसरा भी होगया रिचार्ज, और वो रिचार्ज एक्टिव भी हो गया, जीहां जब आप का रिचार्ज पहले से है और दूसरा रिचार्ज जब होता है तो वो भी एक्टिव हो जाता है , और दोनों रिचार्ज साथ में चलते है

Recharged twice in BSNL अब ! क्या

मेने तो बात की google pay वालो से तो उन्होंने कहा आप अपने BSNL CARE में बात करिये इसका सलूशन आपको वहा मिलेगा यहाँ इसका कोई सलूशन नही है,
मेने तो costumer care में बात की BSNL वालो के, उनको अपनी प्रॉब्लम बताई के मेरे BSNL नंबर पे पहले से रिचार्ज मोजूद है और मुजसे गलती से दूसरी बार रिचार्ज हो गया है , तो उन्होने मुजे MAIL दिया के आप इस ( guj_cc@bsnl.co.in ) MAIL पे मेल करदो जो भी आपकी प्रॉब्लम है, सायद HEAD OFFICE वाले इसका सलूशन करदे
मेने मेल भी किया कि मुजसे गलती से डबल रिचार्ज हो गया है ये प्रॉब्लम है और मुजे अपने पैसे वापस चाहिए, या फिर ऐसा करदो के ये 349 वाला रिचार्ज पहला रिचार्ज खत्म होने के बाद एक्टिव हो, 
पूरा दिन चला गया कोई रिप्लाई नही, 
दूसरे दिन मेने कॉल किया कस्टमर केअर में तो फिर उन्होंने खुदसे Mail किया हेड आफिस पे, और वो दिन भी पूरा चला गया और मेरी प्रॉब्लम सॉल्व नही हुई, 
उसके बादमे में BSNL की आफिस में गया वहा मेने अपना प्रॉब्लम बताया की मेरे BSNL नंबर पे पहले से रिचार्ज मोजूद है और मुजसे गलती से दूसरी बार रिचार्ज हो गया है उन्होंने HEAD आफिस तक बात की पर इसका कोई SOLUTION नही निकला, 
 
उन्होंने आखिर में यही जवाब दिया के अब आप के दोनों रिचार्ज साथ चलेगे, आपका अपना 349 वाला रिचार्ज भी और 949 वाला रिचार्ज भी USE होगा , यानी पहले 2GB खत्म होगा उसके बाद 3GB वाला डाटा अपने आप चालू हो जाएगा,

तो BSNL में इस प्रॉब्लम का कोई सलूशन नही है, अगर आपके पास कोई सलूशन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, 

धनियवाद