Jio Phone Next 4G Smartphone Hard Reset Kaise Kare ?

JioPhone Next 4G Mobile Hard Reset or Unlock

Jio Phone Next यह एक नया मोबाइल मार्किट में लौंच हुआ है लेकिन किसी कारण आपको अपना  मोबाइल फोर्मेट करने की जरुर पड गयी तो कैसे करेगे ? जैसे की आपके मोबाइल में डाटा स्टोरेज फुल होगया और मोबाइल hang होने लगता है, या फिर आपको अपना मोबाइल बेचना है इस वजह से डाटा को क्लियर करना चाहते हो या फिर आपके मोबाइल में लॉक लग गया है और उस लॉक को आप अनलॉक करना चाहते हो , ऐसे वक़्त में आपको अपना मोबाइल हार्ड रिसेट करना पड़ता है.

इम्पोर्टेन्ट नोट : अगर आप अपने डाटा क्लियर करना चाहते हो इस वजह से आपको हार्ड रिसेट करना है तो सबसे पहले आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करदे, गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है वहा आपको Account लिखा हुआ दिखेगा वहा से आप अपने गूगल अकाउंट को रेमोवे कर सकते है.

JioPhone ko Factory reset, Soft reset kaise kare ?

  1. Jio Phone Next mobile को पावर ऑन करे
  2. अपने Jio Phone Next मोबाइल के Menu में जाये फिर setting में जाए
  3. वहा आपको System वाला ऑप्शन मिलेगा वहा टैप करना है 
  4. वहा आपको Advanced नाम के ऑप्शन पर टैप करना है
  5. उसके बाद आपको Reset Option पर टैप करना है
  6. वहा आपको Delete All data ( factory reset ) पर टैप करना है
  7. Earse All Data वाले ऑप्शन पर टैप करना है 
  8. आपका Jio Phone Next मोबाइल रीस्टार्ट होगा और कुछ ही देर में आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा

JioPhone Next ko Hard Reset or Unlock Kaise Kare ?

  1. Power Off :  सबसे पहले अपने Jio Phone Next मोबाइल को switch off करे, 

  2. Hard Reset Key : Jio Phone Next हार्ड रिसेट key Volume Up + Power Button, आपको सबसे पहले वॉल्यूम UP बटन को दबा के रखना है और फिर पावर बटन को दबाना है, जैसे ही मोबाइल vibrate हो आपको पावर बटन छोर देना है, लेकिंन Volume up बटन को दबा कर रखना है,

  3. Recovery mode :  आपके सामने Green कलर का Androind का Symbol आजायेगा, उसपे एक ⚠️ लाल कलर का सिंबल होगा, तब आपको पहले पावर बटन को दबाना है और उसके तुरंत आपको वॉल्यूम up बटन को दबाना है, जैसे ही आप दबाओगे आपके सामने recovery ऑप्शन आजायेगा,

  4. Wipe Data Factory Reset : अब आपको वॉल्यूम डाउन बटन की सहाय से Wipe Data Factory Reset के ऊपर जाना है, और Power बटन को दबाना है, 

  5. Factory Data Reset : आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला cancel और दूसरा Factory Data Reset, आपको Factory Data Reset पर जाना है और पावर बटन को दबाना है , कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल Data reset करलेगा

  6. Reboot System : अब आपको Reboot System  के ऑप्शन पे पावर बटन को दबाना है, जिससे आपका Jio Phone Next मोबाइल रीस्टार्ट होगा, 

JioPhone Next Startup Setup kaise kare ?

  1. Select Language : अपनी भाषा सेलेक्ट करे, 

  2. Start : आपको START पे टैप करना है, Just a Second कुछ सेकंड लेगा 

  3. Set Up Offline : आपके सामने Connect to WiFi का ऑप्शन  आएगा. वहा सबसे निचे Set Up Offline लिखा होगा उसपे आपको टैप करना है, अगर आपको Set Up Offline का ऑप्शन नहीं मिल रहा इसका मतलब है आपको अपने मोबाइल का FRP Bypass करना पड़ेगा 

  4. Continue : आपके कन्फर्म करने के लिए पूछेगा जहा BACK और CONTINUE लिखा होगा आपको  Continue पे टैप करना है, कुछ सेकंड लेगा 

  5. Date and Time : आपको Date और Time अपने हिसाब से सेट करलेना है , उसके बाद NEXT पे टैप करे 

  6. Google Service : आपके सामने Google Service का आप्शन आएगा वहा आपको MORE पे टैप करना है और बाद में ACCEPT पे टैप करना है 

  7. Set Screen Lock : अगर आप अपने मोबाइल में पासवर्ड रखना चाहते है तो रख सकते है अपने हिसाब से नहीं तो निचे आपको SKIP नाम का ऑप्शन दिखेगा उसपे टैप करना ह, उसके बाद Skip Anyway पे टैप करना है 

  8. Accept & Continue :  Important Information का पेज आएगा वहा आपको सबसे निचे जाना है वहा Accept & Continue का आप्शन मिलेगा उसपे टैप करना है 

कुछ ही सेकंड में आपका सेट complete हो जायेगा , किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो जरुर कमेंट बॉक्स में बताये 

धनियवाद