XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G को Format, Hard Reset कैसे करे आसानी से ?


आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G मोबाइल को फॉर्मेट या फिर हार्ड रिसेट करे

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G का स्पेसिफिकेशन जानिए 👈

कैसे हम सोल्व करे अपने XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G के Hang or not responding होने की प्रॉब्लम को क्या करे अगर हमारा मोबाइल  Freezing or bricked हो जाए तो ?

मोबाइल की जो इंटरनल मेमोरी है वो हमारे लिए बहोत ही इम्पोर्टेन्ट है हमारे डाटा और एप्लीकेशन डाटा को रखने के लिए और हमे इस मोबाइल में 64GB और 128GB के दो वेरियंट दिखने को मिलते है , अगर आप ज्यादा डाटा रखना चाहते है और लम्बे समय तक इस मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बड़ी मेमोरी वाला मोबाइल ख़रीदे जो आपके लम्बे समय तक आपका साथ दे 

हम मोबाइल में रोज बरोज प्ले स्टोर से कुछ ना कुछ नए एप्लीकेशन को डाउनलोड करते रहते है, और उनमे कुछ ऐसी एप्लीकेशन भी आजाती है जिनमे मेल्वर नाम का वायरस होता है जो हमारे मोबाइल को हंग करने लगता है, हम इन्टरनेट ब्राउज़िंग से जब कभी डाउनलोड वाली वेबसाइट खोलते है तो मेल्वर वायरस की वजह से हमारे मोबाइल में काफी सारी वेबसाइट घर कर के बेठ जाती है, और हमे लगातार notification मिलते रहते है, जब हमारे मोबाइल की स्पीड धीमी होने लगती है जब हम टच करते है तो थोड़ी देर बाद काम करता है, या फिर हम चालू एप्लीकेशन से बहार निकल जाते है, 

अगर आपके साथ यह प्रॉब्लम आती है तो ऐसे में हमे जुरत पड़ती है मोबाइल के temporary files and caches फाइल को क्लीन करने की, कंपनी हमे इनबिल्ट अप्प देती है ख़राब फाइल और डाटा को क्लीन करने के लिए, उस अप्प का इस्तेमाल करके अपने temporary files and caches फाइल को निकाल दे, अपने क्रोम ब्राउज़र के डाटा को भी क्लीन करे सेटिंग में जा कर. उसके बाद हमे अपने मोबाइल को बंद करके चालू करना है, 

अगर फिरभी आपका मोबाइल हंग हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले की तरह default करने के लिए मोबाइल को फोर्मेट और हार्ड रिसेट करना होगा 

इम्पोर्टेन्ट नोट : XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G को फॉर्मेट और हार्ड रिसेट करने से आपके मोबाइल के सभी अप्प और कांटेक्ट और सभी डाटा को भी डिलीट करदेगा, अगर आप चाहते है अपना डाटा सेफ रहे तो आप इन सभी डाटा का बैकअप लेले, आप किसी दुसरे मोबाइल में या फिर लैपटॉप में आपका डाटा सेव कर सकते है आपको गूगल अकाउंट में 12gb तक का डाटा सेव करने का आप्शन भी मिलता है 

फोर्मेट करने से पहले अगर आपको अपने गूगल का आईडी का पासवर्ड याद नहीं है तो आप अपने गूगल अकाउंट को और MI अकाउंट को रिमूव करे मोबाइल सेटिंग में जाकर, उसके बाद ही आप अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करे, अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको फॉर्मेट होने के बाद FRP लॉक का सामना करना पड़ेगा, अगर आपको याद होगा गूगल का आईडी और MI का आईडी तो आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है, यदि नहीं याद तो आप को अपना लॉक मोबाइल सर्विस सेन्टर पे खोल्वाना पड़ेगा 

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G का अप्प डाटा, data or Contact का बैकअप कैसे ले ?

  1. हम अपने मोबाइल का सभी डाटा दुसरे मोबाइल में शेयर करके ले सकते है, दुसरे मोबाइल में डाटा शेयर करने के लिए काफी सारी अप्प है जैसे की xender, MI Share, 
  2. हम अपने मोबाइल में OTG की मदद से Pen-drive और मेमोरी कार्ड में भी अपना डाटा कॉपी कर सकते है  
  3. हम अपने मोबाइल को कंप्यूटर और लैपटॉप में usb cable से कनेक्ट करके भी अपने डाटा को लैपटॉप में कॉपी करके सेव कर सकते है 
  4. आप अपने सभी अप्प डाटा और कांटेक्ट को गूगल अकाउंट में बैकअप ले सकते है, मोबाइल सेटिंग में जाकर backup सर्च करे और फिर आप बैकअप लेले 

पहला आप्शन :

REDMI NOTE 11T 5G को सॉफ्टवेर मेनू से Factory Data Soft Reset kaise करे?

  1. अपने XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G मोबाइल को स्विच ओन करे 
  2. चेक करले अपने मोबाइल की बैटरी को वो 50 % तक चार्ज होनी ही चाहिए
  3. अपने XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G मोबाइल का जरुरी डाटा का बैकअप लेले, क्यूंकि सभी अप्प और डाटा डिलीट हो जायेगा 
  4. अपने मोबाइल के Setting में जाए General Setting में जाए Backup and Reset में जाए और Factory Data Reset में जाए 
  5. Reset Device को सेलेक्ट करे और Delete All पे टैप करे 
  6. आपका XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G मोबाइल factory default process. होने में कुछ वक़्त लेगा और कुछ ही देर में hard reset or master format हो जायेगा 

दूसरा आप्शन :

REDMI NOTE 11T 5G मोबाइल को Hard Reset कैसे करे ?

  1. मोबाइल की बैटरी 50% से ऊपर चार्ज होनी चाहिए वो चेक करले
  2. अपने XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G को स्विच ऑफ बंद करे 
  3. हार्ड रिसेट बटन POWER BUTTON + VOLUME UP BUTTON को एक साथ दबाये 
  4. Recovery Mode आने के बाद बटन को छोरदे 
  5. हार्ड रिसेट और फोर्मेट करने के लिए Volume Button का उपयोग करके आप Wipe All Data आप्शन पर जा सकते है और Power Button से ok या फिर सेलेक्ट कर सकते है 
  6. XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G कुछ ही देर में रीस्टार्ट होगा प्रोसेस ख़तम होने के बाद 

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G का Password और security lock screen pin और Pattern Unlock कैसे करे ?

हम अपने मोबाइल में काफी सारे डाटा को सेव करते है, उन सभी फाइल्स और डाटा को Protect करने के लिए हम अपने मोबाइल में security lock screen का इस्तेमाल करके पासवर्ड और पैटर्न लगाते है 

अपने मोबाइल को लॉक करने के लिए हम अपने Finger Print लॉक का इस्तेमाल करते है जो XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G के साइड में दिया है और इसके आलावा फेस लॉक का इस्तेमाल करते है जो XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जब ये फिंगरप्रिंट और फेस लॉक काम नहीं करता तो इसके आलावा हम बैकअप के लिए पासवर्ड और पिन का इस्तेमाल करते है मोबाइल को अनलॉक करने के लिए, लेकिन काफी वक़्त से हम सिर्फ फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते है तो हम अपना पासवर्ड और पैटर्न पिन जो भी है वो भूल जाते है , ऐसे वक़्त में क्या करे ?
जब आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे वक़्त में आपको अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करना पड़ता है जो आप्शन 2 में बताया गया है, हार्ड रिसेट करने के बाद जब आपका मोबाइल स्विच ओन होगा तब आपका मोबाइल FRP लॉक हो जायेगा वहा आपको गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड डालने को कहेगा आप अपना गूगल का आईडी और पासवर्ड डालकर अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है 

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G की फ़ोन मेमोरी को कैसे फोर्मेट करे ?

अगर आप चाहते है की आपने जो एप्लीकेशन इनस्टॉल की है वो और आपके सभी डाटा को रिमूव करना, तो मेने आपको बताया है आप्शन one में  की आप सॉफ्टवेर मेनू के जरिये सेटिंग में जा कर कैसे अपने मोबाइल को factory रिसेट कर सकते है वहा आपको 1 आप्शन मिलेगा erase All files on the phone उस आप्शन को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल के सभी डाटा को रिमूव कर सकते है 

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाये ?

XIAOMI REDMI NOTE 11T 5G में आपको 5000mah बैटरी दिया गया है जो काफी ज्यादा है जिसका इस्तेमाल आप पूरा दिन कर पाओगे लेकिन कुछ यूजर है जो पुरे दो दिन तक बैटरी को चलाते है, आप अपने मोबाइल में विडियो देखने में और गेमिंग खेलने में ज्यादा वक़्त देते हो तो आपका बैटरी ज्यादा यूज़ होता है, जो सायद हाफ दिन में ही ख़तम हो जाती है 

  1. मोबाइल की LCD screen brightness को हमेसा कम रखे 
  2. मोबाइल की एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद क्लोज करदे
  3. मोबाइल connectivity को बंद करदे जैसे की WiFi, Data, GPS, Blutooth बिना काम के बंद रखे 
  4. जो एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चालू रहती है क्लोज करने के बाद भी उन सभी अप्प को सेटिंग में जाकर बंद करदे 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , आपका कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो 

धनियवाद