Smartphone मोबाइल के Advantages/disadvantage in Hindi

मोबाइल फोन का उपयोग करने से क्या-क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं, मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान - हिंदी
मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान - हिंदी

 स्मार्ट मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान 2022

हेल्लो दोस्तों आज में आपको बहोत ही आसन भासा हिंदी में समजाने वाला हु मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान, आज के इस दौर में काफी सारे Advantage है मोबाइल फ़ोन से लेकिन साथ ही साथ  Disadvantage भी है, 
 
आज में आपको अपने खुद का ओपिनियन बताने जा रहा हु, और बहोत ही आसन तरीके से सम्जाऊंगा जिससे आपको समज में आजायेगा  वैसे मेरी नजर में देखने जाए तो आज कल लोग इंडिया में मोबाइल का गलत इस्तेमाल ही करते है, लेकिन पोस्ट में लिखा है फायदा और नुकसान उसके मुताबिक में आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों बताने वाला हु, इसे पढने के बाद आपको क्या करना है ये आपको खुदको तैय करना है, की मुझे इसका गलत इस्तेमाल करना है या फिर सही, राईट 

मोबाइल नाम तो सुना ही होगा , जिसके पास हमारा चैन, सुकून, दिल, फॅमिली, दोस्त, सब इसके पास है, 
जब मोबाइल हमारा खो जाता है तो हमे चैन नहीं मिलता हम बेचैन हो जाते है, अच्छा अगर गलती से मोबाइल घर भूल गए हो तो दिल नहीं लगता कही भी , मोबाइल की याद सताती है ( कही प्यार तो नहीं हो गया ना जनाब 😆), अगर कोई दोस्त उसके पास से मोबाइल फ़ोन कुछ वक़्त के लिए लेता है तो उसे सुकून नहीं मिलता जब तक हात में मोबाइल नहीं आजाता, जब मोबाइल हाथ में आता है तो कहा जाता है , हस्स अब जान में जान आई 😂)


स्मार्टफोन के advantage कौन कौन से है ? स्मार्टफोनसे होने वाले फायदे

1 ). स्मार्टफोन से एक दुसरे लोगो को जुड़े रखने का फायदा, जी हां दोस्तों हम 1 जगह से किसी दूसरी जगह पर दूर रहने वाले रिश्तेदार, दोस्त , और लोगो से बातचीत कर सकते है, आज ये स्मार्ट फ़ोन होने का सबसे बड़ा फायदा है की हम दुनिया में किसी भी कौने में रहने वाले इन्सान से बात कर सकते है, अपने रिश्तेदारों से जुड़े रहते है, और इसका ज्यादा फायदा हमारे नोजवान गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को होता है जो रात रात भर कॉल पे बात करते रहते है, जब स्मार्ट फ़ोन नहीं था तो लव लैटर और कीपैड मोबाइल के SMS का इस्तेमाल करना पड़ता था, जहा हर रोज़ के 100 sms फ्री आते थे 😉
(नोट :रात भर चैटिंग और कॉल पे बात करने से अच्छा है , आप पूरी नींद ले जिससे आपकी सेहत अछि रहेगी, और सुबह जल्दी उठे जिससे कुछ काम करने की समज आएगी , और दिन भी अच्छा जायेगा )

2). स्मार्टफोन का एमरजेंसी काम में फायदा, जी हां दोस्तों जब हमे अचानक कोई एमरजेंसी आजाती है तो ऐसे वक़्त में हमे अपना स्मार्ट फ़ोन से काफी फायदा होता है, जिसके जरिये हम वो अपना एमरजेंसी काम बहोत ही जल्दी कर लेते है, जैसे की हम अगर बहार है और हमे एक काम का e-mail करना है या फिर कोई डॉक्यूमेंट सेंड करने है, तो हम अपने मोबाइल के जरिये वो इमरजेंसी काम कर सकते है, और ऐसा ही नहीं की ये सिर्फ जॉब और business के लिए ही इमरजेंसी में काम आये,  ये हमारे समाज में होने वाले इमरजेंसी काम में भी फायदा देता है.
उदाहरन की तौर पर, जब किसी व्यक्ति को हॉस्पिटल लेजाना होता है ऐसे वक़्त में कॉल करके 108 को बुलाना, रिश्तेदारों को बुलाना, ये हम अपने स्मार्ट फ़ोन से कर सकते है, जिससे हमारे किसी अपने को सही वक़्त पे उसको हॉस्पिटल की सहाय मिल जाती है, 
(नोट : हमारे नोजवान गेमिंग को छोड़ कर सबसे पहले कॉल को receive करे, कॉल का जवाब दे , हो सकता है वो कॉल इमरजेंसी में किया हुआ कॉल हो )
 
3 ). स्मार्टफोन से जॉब खोजने का फायदा, जी हां जबसे स्मार्ट फ़ोन आया है तब से जॉब खोजना काफी आसन हो गया है, अब कही आप को अखबार में जॉब खोजने की जरुरत नहीं पड़ती, अब स्मार्टफोन से ही आपको जैसी चाहिए वैसी जॉब मिल जाती है, स्मार्टफोन के जरिये आपको ऑनलाइन पार्ट टाइम काम भी मिल जाता है, अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है,  और साथ ही आपके पास कंप्यूटर सॉफ्टवेर की अच्छी जानकारी है जैसे की ग्राफ़िक्स डिजाईन, फोटो एडिटिंग, और काफी ऐसे काम जिसेसे हम ऑनलाइन काम कर के पैसे कमा सकते है, 
 ( नोट : स्मार्टफोन का फ़िज़ूल इस्तेमाल करके टाइम बर्बाद ना करे हो सके तो ऑनलाइन काम खोजने की कोसिस करे )

 4). स्मार्टफोन से पैसे कमाने का फायदा, जी हां दोस्तों, अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है और उसमे काफ्फी अच्छा कैमरा दिया गया है , तो आप उस स्मार्टफोन से काफी अछि तस्वीरे खीच सकते हो, और उन तस्वीरों को आप ऑनलाइन बेच भी सकते हो , और उसी स्मार्ट फ़ोन से विडियो खीच के YouTube जैसे अप्प पर अपलोड करके काफी सारे पैसे कमा सकते हो, और यही नहीं आज कल whats-app और Facebook Instagram का जमाना है, अगर आपकी कोई शॉप है तो आप अपने शॉप की प्रोडक्ट के फोटो खीच कर social  media पे share करके ऑनलाइन अपनी चीज़े बेच कर काफी पैसा कमा सकते हो, ये तो सिर्फ तिन ही तरीके बताये मेने पैसे कमाने के , लेकिन यकीन मानिये की आप स्मार्टफोन से कही ऐसे काम कर सकते है जिसके जरिये आप खूब सारा पैसा कम सकते है, 
( नोट : अगर आपके पास कोई जॉब करने का नॉलेज नहीं है, तो आप अच्छी तस्वीरे खीच कर या फिर काम की विडियो बनाकर YouTube पे अपलोड करे, घर बेठे चीजों को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके ऑनलाइन बेचे, पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह जानकारी लेने के लिए YouTube पे सर्च करे, फोटो से, विडियो से, या फिर जोभी काम हो वो काम लिख कर पीछे लिखे की पैसे कैसे कमाए ? और विडियो को देखे और सीखे )

5). स्मार्टफोन से फ्री टाइम का फायदा, जी हां दोस्तों अगर आपके पास फ्री टाइम है तब तो ये स्मार्टफोन आपको काफी फायदे देता है , जैसे की गेम खेलना, न्यूज़ पढना और न्यूज़ विडियो को देखना मोबाइल से, सोशल मीडिया पे लोगो के फोटोज और कॉमेडी विडियो को देखना, YouTube से अछि विडियो देख कर कुछ नया सीखना, whats-app और Facebook जैसे सोशल मीडिया पे दोस्तों से चैटिंग करना, और कही ऐसे काम है जो हम फ्री टाइम में स्मार्ट फ़ोन से कर सकते है,
( नोट : जब भी फ्री टाइम मिले गेमिंग और चैटिंग में टाइम को बर्बाद करने की बजाये कुछ नया सिखने की कोसिस करे जो आपको जॉब के लिए काम आये )

स्मार्टफोन के disadvantage कौन कौन से है ? स्मार्टफोन से होने वाले नुकसान


1 ). स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखों में नुकसान और सर दर्द होने का अंदेशा है, जैसे कि आँखों के नम्बर बढ़ना, आँखे दुखना, आंखे लाल हो जाना, जैसी तकलीफे रहती है, सर दुखना, नींद नहीं आना, बचैन रहना, सरीर में कमजोरी, जैसी प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है, इस लिए बच्चो को चाहिए की वो मोबाइल बहोत कम इस्तेमाल करे, नहीं तो तुम जल्द ही बैटरी बन जाओगे, चश्मे लगा कर.. और हमारे नोजवान जो रात रात भर चैटिंग करते है, उन्हें में बता दू के रात को मोबाइल का इस्तेमाल करने से मोबाइल की लाइट डायरेक आँखों में जाती है जिससे आपकी आँखे जा सकती है, रात को देर तक मोबाइल चलने से अंधापन आ सकता है,
( नोट:बच्चो को मोबाइल की आदत ना डाले , मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखे तो खराब होगी ही साथ मे वो पढ़ाई पे धियान नही दे पाएगा, कोसिस करे बच्चो को सिम्पल मोबाइल देने का जिसमे कॉल आने जाने वाली ही सिस्टम हो)

2). मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चों के मन पे बुरा असर पड़ता है, बच्चे जब पूरा दिन गेम्स और विडियो देखते रहते है तो उनके दिमाग और मन पे काफी बुरा असर पड़ता है, और वो चिड ने वाले बच्चे बन जाते है, रात को नींद में भी गेम और विडियो को दोहराते है, जी हां बच्चे तो बच्चे आज कल हमारे नोजवान भी मोबाइल का गलत इस्तेमाल करते हैं,  पूरा दिन गेम खेलते है और अपना पूरा समय सोशल मीडिया पे गुजारते है, जिससे उनको पढ़ाई और काम मे मन नहीं लगता, पूरा दिन कॉल पे बात करते रहते है, में आज आपको एक बात बतादू के मोबाइल से आने वाले रेडिएसन आपको काफी नुकसान कर सकते है, सिर दर्द, सिर में झनझनाहट, डायबिटीज, बीपी, आंखों में ड्राइनेस, नींद न आना, और तो और कैंसर और ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है,
 ( नॉट: हो सके तो बच्चों को स्मार्टफोन कम से कम दे या फिर कोई वक़्त मुकम्मल करदे, उसी वक़्त में उसको मोबाइल दिया जाए, जिससे उनका धियान पढ़ाई पे रहे, नोजवानो को चाहिए के वो मोबाइल के गेमिंग और सोशल मीडिया में अपना टाइम बर्बाद करने की बजाय कुछ सीखे यूट्यूब से वीडियो देख कर, या ऑनलाइन काम ढूढ़ने की कोसिस करे, कुछ नया करने की कोसिस करे, पैसे कमाने का सोचे, आज कल महगाई इतनी बढ़ गयी है तो हमे चाहिए अपने माँ बाप को सपोर्ट करे ना कि अपना वक़्त बर्बाद कर, )

3 ). स्मार्टफोन से हमारे नो जवानों का बिगड़ना, जी हां दोस्तो आज के दौर में हमारे नो जवान लड़के और लडकिया मोबाइल में गंदी तस्वीरे और पोर्न देखने मे अपना वक़्त निकाल ते है, और फिर लड़के लडकिया ये सब देख कर बिगड़ना सुरु हो जाते है, और आखिर में घर से भाग कर शादी करने की नॉबत आजाती है,
(नोट: माँ बाप को चाहिए के हमारे नोजवानो पे नज़र रखे और मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करने दे,और हो सके तो उन का रिश्ता जल्द से जल्द करदे, हमारे नो जवानों को भी चाहिए के वो ऐसे गंदे काम करने से अच्छा है अपने कल के बारे मे सोचे, जॉब ढूंढे कही ऐसा ना हो के आने वाले दिनों में पस्ताना पड़े जॉब के लिए , आधी उम्र हो जाये तब जॉब करने जायेगे तो फिर पूरी जिंदगी दुख में ही गुजर जाएगी, )

4 ). स्मार्टफोन से अपनी जान का खतरा, जी हां दोस्तो आज का दौर ऐसा है जिन्हें दुनिया मे फेमस होने की बड़ी जल्दी है, फेमस होने के लिए वो ऐसी ऐसी खतरनाख वीडियो बनाते है जिससे उनकी जान भी चली जाती है, और वो लोग जो ड्राइव करते वक़्त भी कॉल का जवाब देते है, ऐसे लोग भी अपनी जान को खतरेमे डालते है,
( नोट : फेमस हो ने के लिए इतना मत खो जाओ के अपनी जान भी गवादो, मरने के बाद कोई याद नही रखता, इस लिए अपनी क़ीमती जान की कदर करो, और फेमस होने का भूत छोड़ो और अपने फ़्यूचर पे धियान दो, और अपने माँ बाप की मदद करो कुछ पैसे कमाकर, और ड्राइव करते वक़्त कॉल पे बात मत किया करो आपके घर आपके लोग भी आपके लिए जी रहे है, इस लिए अगर ड्राइव कर रहे हो तो साइड पे विहिकल को खड़ा करे और फिर कॉल का जवाब दे, )

5 ). स्मार्टफोन से फिजूल खर्च हो जाता है, जी हां दोस्तो आज कल ऑनलाइन इतनी सारी प्रोडक्ट बिक रही है, हमे हर रोज़ नया कुछ ना कुछ देखते रहते है, और हमे खरीदने का मन हो जाता है, कोई दूसरा व्यक्ति चीज़ लाता है तो उसकी जैसी चीज हमे भी मंगवाने का मन होजाता है, लेकिन हम ये भूल जाते है कि हमारे माँ बाप इतनी मेहनत कर के एक एक रुपिया इकठा करते है और हम उनके पैसो को ऐसे फिजूल खर्च में बर्बाद करदेते है, और आज कल के बच्चे तो गेम्स खेलने के लिए गेम्स में रिचार्ज करवाते है, और हमारे नोजवान मोबाइल खरीदते है पसन्द नही आता काम दाम में बेच देते है और फिर नया मोबाइल खरीदते है, और इन सबके जिम्मेदार माँ बाप खुद है, जो उनकी हर बात मानते है,
( नॉट : बच्चो मेने सुना है बच्चे काफी समझदार होते है, हमे चाहिए कि अपने माँ बाप का पैसा ऐसे फ़िज़ूल गेम्स और ऑनलाइन चीज़ों में बर्बाद नही करना चाहिए, अपने माँ बाप का साथ दे और पैसों की बचत करे ताकि कल आपके माँ बाप और आपके काम आए, और हमारे नोजवान, मोबाइल लो तो एक ही बार मे ऐसा मोबाइल लो कि कोई शिकायत ना रहे, ताकि दूसरा मोबाइल लेने के लिए अपने माँ बाप के पैसे बर्बाद ना हो, जब आप कमाओगे तब पता चलेगा कि मेहनत कैसी होती है, इसलिए अपने माँ बाप के पैसों की वैल्यू करे, )
 
उम्मीद करता हु मेरी ये पोस्ट आपको पसनद आई होगी, अगर आई हे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे , और लोगो तक ये जानकारी जरुर पोह्चाये , 
किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है,
धनियवाद