Jio Keypad मोबाइल में Software कैसे डालना है ? Flashing कैसे करना है ?

Jio Keypad Mobile, Ko software Kaise kare ? Software kaise daale ? flashing kaise kare ? Hard reset kaise kare ? software kaise chadhye ?
Jio Keypad Mobile Flashing

 
अगर आपका मोबाइल हार्ड रिसेट करने के बाद भी Jio Logo पे hang हो जाता है तो उसके बाद आपको अपने मोबाइल को फ़्लैश करना पड़ेगा यानी सॉफ्टवेयर डालना पड़ेगा, सभी जिओ कीपैड में फ्लशिंग लगभग 1 ही तरह से किया जाता है, इस लिए मेने 1 ही पोस्ट में लिख दिया की आपको जिओ मोबाइल में किस तरह सॉफ्टवेर करना है

जिओ मोबाइल में सॉफ्टवेयर चढाने केलिए हमे किन चीजों की जरुरत पड़ेगी ?

  1. कंप्यूटर : हमे जिओ मोबाइल को फ़्लैश करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी 
  2. डाटा केबल : जिओ मोबाइल फ़्लैश सॉफ्टवेयर डालने के लिए कंप्यूटर में कनेक्ट करने के लिए हमे डाटा केबल की जरुरत पड़ेगी 
  3. फ़्लैश फाइल : जिओ मोबाइल में सॉफ्टवेयर करने के लिए फ़्लैश फाइल की जरुरत पड़ेगी 
  4. USB ड्राईवर : मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए USB ड्राईवर की जरुरत पड़ेगी 
  5. फ्लशिंग टूल : मोबाइल को सॉफ्टवेयर चढाने के लिए फ्लशिंग टूल की जरुरत पड़ेगी 

जिओ मोबाइल के फ़्लैश फाइल, टूल और ड्राईवर को कैसे डाउनलोड करे ?

  • आपको गूगल में जाना है , वहा सर्च में आपको लिखना है आपके मोबाइल का मॉडल नंबर उसके बाद फ़्लैश फाइल डाउनलोड, Example: Jio F320b Flash File Download 
  • इसी तरह आपको Jio Model Number और फिर QPST Tool Download 
  • और फिर Jio F320B USB Driver Download
Note: आपने जो भी फाइल्स को डाउनलोड की है उन सभी फाइल्स को computer desktop पे extract करदे, Extract करने के लिए आपको WinRar software की जरुरत पड़ेगी वो भी आप गूगल से डाउनलोड करले, और इनस्टॉल करले
Extract करने के लिए आपको जिस फाइल को extract करना है उसपे राईट क्लीक करे और Extract here पे क्लिक करले.

LYF Jio Mobile में सॉफ्टवेयर कैसे डालें ? Flashing कैसे करे ?

  1. Install USB Driver: USB Driver को Install करले 
  2. Install QPST Tool: उसके बाद QPST Flashing Tool को install करले 
  3. Open QFIL: QPST Tool इनस्टॉल करने के बाद Tool का नाम QFIL नाम से डेस्कटॉप पर आजयेगा, इस्पे दो बार क्लिक करके चालू करे 
  4. Select Build Type:  Build Type का आप्शन दिखेगा वहा आपको Flat Build को सेलेक्ट करना है 
  5. Select Programmer: का आप्शन दिखेगा वहा निचे आपको Programmer Path नाम का आप्शन दिखेगा उसके सामने Browse पे क्लिक करना है, ( अब आपको डेस्कटॉप पे जाना है जहा आपने jio flash फाइल फोल्डर को रखा है उस फोल्डर में जाना है ) वहा आपको prog_emmc_firehose नाम की फाइल को सेलेक्ट करना है फिर ओपन पे क्लिक करे
  6. RawProgram and Patch: फाइल को सलेक्ट करना है, सेलेक्ट करने के लिए आपको Load Xml नाम का आप्शन दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है, जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने RawProgram XML नाम की फाइल आएगी उसको आप सेलेक्ट करले उसके बाद तुरंत 1 और फोल्डर ओपन होगा वहा आपको Patch XML नाम की फाइल होगी उसको भी आप सेलेक्ट करले 
  7. Connect Mobile: अब आपको अपने जिओ मोबाइल को कनेक्ट करना है डाटा केबल से, कनेक्ट करने के लिए अपने मोबाइल के बैटरी को निकाल कर वापस डाले , उसके बाद बूट बटन को दबाये जैसे की Jio F320B में BOOT key * स्टार बटन है, ( वैसे ही अलग अलग मॉडल में अलग अलग बूट key होती है इसलिए गूगल पे सर्च करले आपका मॉडल नंबर और boot key लिख कर,) Boot key को दबाकर रखे और डाटा केबल मोबाइल से कनेक्ट करे, जैसे ही डाटा केबल कनेक्ट करगे आपके मोबाइल का डिस्प्ले ब्लिंक करगे और QFIL में जहा No Port Available लिखा है वहा आपका पोर्ट दिखाई देगा. Qualcomm HS-USB नाम से
  8. Download: अब आपको Load XML के निचे DOWNLOAD नाम का आप्शन दिखेगा वहा आपको क्लिक करना है, download पे क्लिक करने के बाद 1 या 2 मिनिट का समय लेगा और आपका मोबाइल का फ़्लैश हो जायेगा 
उम्मीद करता हु आपको अच्छी तरह से समज में आगया होगा फिरभी कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, 
धनियवाद