जिओ कीपैड फोन को रिसेट कैसे करें, हार्ड रिसेट कैसे करे ? अनलॉक कैसे करे ?

Jio Phone ko factory reset kaise kare ?, Jio Phone ko wipe data kaise kare ?, Jio Phone soft reset kaise kare ?, Jio Phone ko unlock kaise kare ?

Jio Phone पहला कीपैड वाला 4g स्मार्ट फोन है जो हर तरह की सर्विस देता है, यह फ़ोन आपको YouTube जिओ टीवी और whatsapp जैसे अप्प की सर्विस भी देता है, इसके आलावा WiFi, Host-pot, इसके साथ साथ आपको बैटरी लाइफ भी ज्यादा मिलती है, जिन लोगो के पास स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है उनलोगों के पास सबसे सस्ता मोबाइल लेने का ऑप्शन है Jio Phone. इस फ़ोन में सभी तरह के जरुरी फीचर मिल जाते है जो एक स्मार्टफोन में होते है,  इस लिए आज कल ज़्यादातर सबके पास जिओ का कीपैड वाला फोन है, क्या आपके पास है ? 😊

अगर आप जिओ मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपके पास भी hang होने की समस्या जरूर आई होगी, क्योंकि इस मोबाइल में मेमोरी बहोत ही कम आता है, और फिरभी लोग इस मोबाइल में डेटा को भर भर के बहोत ही सेव करते रहते है, और फिर आपका जिओ फोन hang होने लगता है, 

Jio Keypad Phone Hang क्यों होता है ?

Jio Phone की मेमोरी फुल हो जानेकी वजह से Jio Phone Hang होने लगता है, जिओ फोन में आप whatsapp का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, आपका जो भी मीडिया whatsapp पे आता है जैसे कि वीडियो फ़ोटो आदि, ये सब आपके Jio Phone की मेमोरी को फुल करदेता है.
whatsapp पे जब आप चैट करते हो तो चैट हिस्ट्री आपके whatsapp को hang करने लगती है , 
ज्यादा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से 
Mp3 गाने और वीडियो को Jio Phone की मेमोरी में डाउनलोड करने से आपका मोबाइल hang हो जाता है
अपने मोबाइल को बिना बंद किये बैटरी को बहार निकालने से सॉफ्टवेर क्रेश होअजता है और Jio logo पर hang हो जाता है

Jio Keypad Phone को Hang होने से कैसे बचाए ?

  1. अपने सभी MP3 सोंग्स को मेमोरी कार्ड में ही रखे 
  2. विडियो सोंग को ना ही रखे तो अच्छा है , विडियो सोंग देखने के लिए YouTube का इस्तेमाल करे 
  3. बिन जरुरी एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करे , अगर है तो रिमूव करदे
  4. अपने इन्टरनेट ब्राउज़िंग की Catch data को क्लीन करते रहे 
  5. whats-app की बिन जरुरी चैट हिस्ट्री को क्लीन करदे 
  6. whats-app मीडिया को डाउनलोड करके देखने के बाद डिलीट करदे, 
  7. मोबाइल को बंद करने के बाद ही बैटरी को निकाले.
इतना काम अगर आप हर रोज़ करोगे तो आपका Jio Phone कभी Hang नहीं होगा
फिरभी अगर आपका Jio Phone मोबाइल हैंग होता है तो आप अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर रिसेट करे,
 
#Option 1

Jio Keypad Phone को Factory Reset , Software Reset कैसे करे ?

  1. जिओ फोन मोबाइल का पावर ऑन करे 
  2. उसके बाद menu में जाए
  3. उसके बाद Setting में जाये 
  4. उसके बाद आपको कीपैड के राईट बटन की सहायता से आगे जाना है 
  5. सबसे पहले Network & Connectivity आएगा उसके बाद Personalization उसके बाद Privacy & Security उसके बाद Storage उसके बाद Device आएगा उसमे हमे Divice Information का ऑप्शन मिलेगा उसपे ओके करना है 
  6. सबसे निचे आपको Reset Phone का Option मिलेगा वहा ओके करना है 
  7. उसके बाद कन्फर्म करने के लिए दुबारा Reset पे ओके देना है 
  8. मोबाइल रीस्टार्ट होगा कुछ ही देर में आपका मोबाइल Factory Reset हो जायेगा 
#Option 2

Jio Keypad Phone को Hard Reset कैसे करे ?

  1. Jio Phone को बंद करे उसके बाद बैटरी निकाले और वापस डाले 
  2. Jio Phone की Power Key के साथ Hard Reset Key को दबाए रखे 3 या 4 सेकंड के लिए
  3. उसके बाद Recovery Option आएगा 
  4. वहा आपको Wipe Data Factory Reset नाम का ऑप्शन मिलेगा ( कीपैड के डाउन बटन की सहायता से निचे Wipe Data वाले ऑप्शन पर जाए और ओके बटन को दबाये )
  5. कन्फर्म करने के लिए पूछेगा वहा आपको Yes पे ओके दबाना है ( कुछ ही देर में जिओ फोन फॉर्मेट हो जायेगा )
  6. उसके बाद Reboot System पे ओके देना है , ( आपका मोबाइल रीस्टार्ट होगा )
  7. चालू होने के बाद Language सेलेक्ट करे और Accept पे ओके बटन को दबाये 

 सभी Jio Keypad Phone की Hard Reset Key बटन कौनसी है ?

  1. Jio F90M Phone ( Mobile) की Hard Reset Key है Up button और power button 
  2. Jio F10Q Phone ( Mobile) की Hard Reset Key है Up + Down Button और Power Button 
  3. Jio F30C Phone ( Mobile) की Hard Reset Key है Up Button और Power Button
  4. Jio F81E Phone ( Mobile) की Hard Reset Key है 8 Number Button और Power Button
  5. Jio F250Y Phone ( Mobile) Hard Reset Key है Up button और power button 
  6. Jio F61F ( Mobile) की Hard Reset Key है Call button और power button 
  7. Jio F320B ( Mobile) की Hard Reset Key है Star * button और power button 
  8. Jio F221S ( Mobile) की Hard Reset Key है 8 Number button और power button 
  9. Jio F41T ( Mobile) की Hard Reset Key है Menu ( Mic सिंबल ) button और power button 
  10. Jio F220B ( Mobile) की Hard Reset Key है Star * button और power button

 Jio F10Q का हार्ड रिसेट करनेका तरीका अलग है Jio F10Q को हार्ड रिसेट कैसे करते है ?👈 इस लिंक पे क्लिक करके जानिए

ये भी जानिए JioPhone Next Ko Hard reset Kaise Kare ?

Jio Keypad Phone को Format कैसे करे ?

Jio Phone जब Logo पर रुक जाए तब या फिर Jio Phone बहोत ज्यादा Hang होने लगे तब  Jio Phone को फॉर्मेट करने की जरुरत पड़ती है , Jio Phone के सभी डाटा को फॉर्मेट करने के लिए #Option 2 के स्टेप को फॉलो करे, जब कभी आपको लगे की आपका मोबाइल फंक्शन खोलने में बहोत देर करता है, रुक रुक कर चलता है तो आप अपने डाटा को लेकर एक बार जरुर फॉर्मेट करिए. 
👉फॉर्मेट करने के लिए अपने Jio Phone को बंद करे उसके बाद हार्ड रिसेट key का इस्तेमाल करके Recovery Option में जाए, वहा आपको Wipe Data का आप्शन मिलेगा उसपर जाकर ओके दबाये आपका मोबाइल फॉर्मेट हो जायेगा 

अगर आपका Jio Phone फॉर्मेट करने के बाद भी Jio Logo पर Hang हो जाता है तो आपको अब अपने Jio Phone को फ़्लैश करना पड़ेगा यानी सॉफ्टवेर डालना पड़ेगा , Jio Phone में सॉफ्टवेर कैसे डालते है ? 👈 ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Jio Keypad Phone को Unlock कैसे करे ?

Jio Phone के Password और Pin को Unlock करने के लिए आपको अपने Jio Phon को Hard Reset करना पड़ेगा, Jio Phone को Hard Reset करने के लिए #Option 2 के स्टेप्स को फॉलो करे.
कभी कभी ऐसा होता है की आपने अपने Jio Phone में पासवर्ड रखा है और आप भूल जाते हो तो इसे अनलॉक करने के लिए आपकोअपने मोबाइल को फॉर्मेट करना पड़ता है, लेकिन याद रहे फॉर्मेट या हार्ड रिसेट करने से आपके सभी डाटा डिलीट हो जायेगे, इसलिए कोसिस करे अपने पासवर्ड को याद करने की.

किसी भी तरह की प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है 
धनियवाद ..