जिओ मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा, बार-बार बंद हो रहा है

जिओ मोबाइल का स्विच ऑफ नहीं खुल रहा है

जिओ फ़ोन का चालू नहीं होना यानी मोबाइल बंद हो जाना ये प्रॉब्लम आपके साथ कभी न कभी तो जरुर हुई होगी ? आज हम जानेगे के हमारा जिओ मोबाइल किस वजह से बंद हो जाता है और हम इसे कैसे ठीक करेगे घरपे ही 

जिओ मोबाइल बंद होने की वजह को जानते है जिओ मोबाइल बंद होने की मोस्ट इम्पोर्टेन्ट 4 वजह है, पहली वजह बैटरी, दूसरी वजह है बैटरी कनेक्टर और चार्जिंग सॉकेट, तीसरी वजह है मोबाइल की कीपैड प्रॉब्लम और चोथी वजह है मोबाइल के अन्दर hardware प्रॉब्लम होना 

जिओ फोन किस वजह से बंद यानि डेड हो जाता है ? 

  1. बैटरी : जिओ फोन की बैटरी के पॉइंट पर डस्ट धुल मिटटी या पानी की वजह से पॉइंट ख़राब हो जाते है इसलिए भी हमारा जिओ फोन चालू नहीं होता
  2. बैटरी कनेक्टर : जिओ मोबाइल के अन्दर बैटरी जहा लगती है उसके कनेक्टर ख़राब हो जाते है किसी वजह से इसलिए भी हमारा जिओ फोन चालू नहीं होता
  3. चार्जिंग सॉकेट : बार बार चार्जिंग करने से चार्जिंग कनेक्टर ख़राब हो जाता है और इस वजह से हमारी बैटरी चार्ज नहीं हो पाती इसलिए भी हमारा जिओ फोन चालू नहीं होता 
  4. कीपैड : धुल मिटटी और पानी में भीगने की वजह से कही बार जिओ फोन मोबाइल के कीपैड में प्रॉब्लम आजाती है इसलिए भी हमारा जिओ फोन चालू नहीं होता
  5. हार्डवेयर प्रॉब्लम : मोबाइल गिर जाने से या फिर पानी में भीगने से या फिर पूरी रात चार्जिंग रखने से शोर्ट हो जाता है इसलिए भी हमारा जिओ फोन चालू नहीं होता 

जिओ फ़ोन मोबाइल स्विच ऑन नहीं हो रहा कैसे ठीक करे घर पे ही ?

  1. जिओ फोन की बैटरी के पॉइंट को साफ़ करे या फिर किसी नुकीली चीज़ से पॉइंट को घिसले और फिर बैटरी को डाले, फिरभी अगर नहीं होता तो बैटरी को बदल कर देखले , फिरभी ना हो तो
  2. जिओ फोन के अन्दर बैटरी कनेक्टर जहा बैटरी लगती है, उस कनेक्टर को किसी हार्ड चीज़ से संभाल कर घिसे, फिरभी ना हो तो 
  3. जिओ फ़ोन के चार्जिंग सॉकेट को ब्रश में पेट्रोल लेकर साफ करे , फिरभी ना हो तो 
  4. जिओ फोन को पूरा खोले और जिओ फ़ोन के कीपैड वाली जगह पर वाइट लेयर से बटन को चिपकाये हुए होगे उसको निकाल कर power बटन वाली जगह को साफ करे, फिरभी ना हो तो 
  5. जिओ फोन में hardware का प्रॉब्लम होगा आप जिओ फोन को किसी मोबाइल सर्विस सेन्टर पे लेजाकर रिपेयर करवाए, हो सकता है चार्जिंग सॉकेट ख़राब हो उसे बदलना जरुरी हो, 

जिओ फोन डेड मोबाइल को कैसे रिपेयर करे ?

  1. मोबाइल मल्टी मीटर से चेक करे कही मोबाइल शोर्ट तो नहीं है ना 
  2. शोर्ट नहीं है तो चार्जिंग वाली बैटरी डाल कर देखले चालू होता है या नहीं
  3. मोबाइल की Power key बटन की लाइन को चेक करे मल्टी मीटर से कही लाइन मिस्सिंग तो नहीं है मिस्सिंग है तो जम्पर लगा कर सोल्व करदे 
  4. कंप्यूटर और लैपटॉप में मोबाइल को कनेक्ट करके देखले अगर कनेक्ट हो रहा है तो फ़्लैश करके देखले नहीं होता कनेक्ट तो
  5. power आईसी और फ़्लैश आईसी पर थोड़ी हीट मार कर देखले, 
मोबाइल अगर शोर्ट है तो इसे कैसे रिपेयर करे ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 
मोबाइल हाफ शोर्ट कैसे रिपेयर करे ? इस पोस्ट को अवस्य पढ़े अगर आप मोबाइल रिपेयर करते हो तो , 

अगर आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे और किसी भी प्रकार के सवाल के लिए मुझे इस पोस्ट के निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे 
धनियवाद