जिओ फोन का सिम किस मोबाइल में चल सकता है ? और कैसे ?

जिओ सिम दूसरे फोन में कैसे चलाएं, Jiophone ka sim android smartphone me kaise chalaye
How to use Jio phone sim in Smartphone in Hindi

अगर आप जिओ फ़ोन यूजर हो तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आया होगा की क्या इस जिओ फ़ोन का sim किसी दुसरे कीपैड मोबाइल या स्मार्ट मोबाइल में चलेगा या नहीं ? तो आज हम इसी टॉपिक पे बात करेगे की जिओ मोबाइल का sim किस मोबाइल में चलेगा और किस मोबाइल में नहीं चलेगा,

जिओ फ़ोन जब आप खरीदते हो तो उसके साथ sim कार्ड भी आता है, और वो sim कार्ड का रिचार्ज भी जिओ स्मार्टफोन मोबाइल से अलग होते है, मतलब की जिओ फ़ोन का रिचार्ज अलग होता है और जो जिओ sim आप स्मार्ट टचिंग मोबाइल में इस्तेमाल करते हो उसके रिचार्ज अलग होते है, तो अब हमारा सवाल है की क्या

क्या जिओ फ़ोन का सिम दूसरे मोबाइल में चलेगा ?

जी हां, जिओ फ़ोन का sim 4G एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन और 4G कीपैड मोबाइल में ही चलेगा, जिओ फ़ोन का sim टच वाला 4G स्मार्टफोन मोबाइल में चलेगा लेकिन सिर्फ इन्टरनेट और इनकमिंग कॉल ही वर्क करेगा और आपका आउटगोइंग कॉल काम नहीं करेगा. आपको आउटगोइंग कॉल के लिए स्मार्टफोन का जो रिचार्ज है वो आपको अपने नजदीकी रिचार्ज शॉप पर जा कर करवाना पड़ेगा. तभी आप दुसरे मोबाइल को कॉल कर सकते हो,

जिओ फोन का सिम दूसरे स्मार्टफोन मोबाइल में कैसे चलाएं ?

जिओ फ़ोन का sim स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफ़ोन का जो सब्सक्राइब+रिचार्ज प्लान है वो रिचार्ज करवाना पड़ेगा, इस लिए जब आपके जिओ फ़ोन SIM कार्ड का इस्तेमाल एंड्राइड मोबाइल में करना चाहते हो तो आप अपने जिओ फ़ोन के रिचार्ज को ख़तम हो जाने दे बाद में आप जो भी स्मार्टफ़ोन के लिए रिचार्ज प्लान है वो आप करवा ले, और अगर आपको जरुरत ही है की जिओ फ़ोन का sim स्मार्टफ़ोन में डाले बिना चलेगा ही नहीं, तो मेरी 1 राय है की आप मोबाइल शॉप पे जा कर रिचार्ज करने वाले से 1 बार पुछले, की क्या प्रोसेस है ? स्मार्टफ़ोन में जिओ का sim इस्तेमाल करने के लिए कौनसा रिचार्ज जरुरी है. क्यूंकि अभी कुछ और प्लान है, सब्सक्राइब और रिचार्ज का और हो सकता है आने वाले कल में बदल जाए , और जब आप इस पोस्ट पे आकर पोस्ट को पढो और मेरे बताये गए प्लान को रिचार्ज करदो घरपे ही और फिर स्मार्टफ़ोन में काम नहीं करा तो आप मुझे ही दोस दोगे की दास्तान भाई ने मुझे गलत information दी, इस लिए घर पर रिचार्ज करने से पहले अपने जिओ कस्टमर केयर से बात करले 1 बार या फिर अपने नजदीकी रिचार्ज शॉप पे जा कर बात करले. 

जिओ फ़ोन sim कार्ड किस मोबाइल में नहीं चलेगा ?

जिओ फ़ोन का sim जितने भी पुराने कीपैड मोबाइल है और 2G, 3G Android स्मार्टफ़ोन है, उन सभी मोबाइल में भी जिओ फ़ोन का sim नहीं चलेगा, सिर्फ जिओ फ़ोन का sim ही नहीं बल्कि दुसरे जिओ sim जो 4G मोबाइल में इस्तेमाल होते है वो भी इन सभी मोबाइल में नहीं चलेगे, जिओ फ़ोन का sim 4G मोबाइल में ही चलेगा फिर चाहे वो कीपैड मोबाइल ही क्यों ना हो 

क्या Airtel, VI और BSNL का सिम jio Phone में चलेगा ?

Answer: नहीं जिओ फ़ोन में एयरटेल विआई और बीएसएनएल का SIM कार्ड नहीं चलेगा, जिओ फ़ोन में सिर्फ जिओ का ही SIM चलेगा दूसरा कोई भी SIM इसमें नहीं चलेगा 

 👉 यह भी जाने : Jio Keypad Phone का रिचार्ज Jio Bharat phone चलेगा ?

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट में जरुर बताये, 

धनियवाद