मेरे जिओ SIM का नंबर कहा से और कैसे पता करू ? Short Information

mera jio number kounsa hai ?

कही बार ऐसा होता है की आप अपने जिओ नंबर में रिचार्ज करवाना चाहते हो लेकिन आपको अपने जिओ नंबर का पता नहीं है और आप अपने जिओ नंबर को ढूंढना चाहते हो, आप पता करना चाहते हो के आपका जिओ नंबर कौनसा है ? आज हम जानेगे के कैसे आप अपने जिओ के नंबर का पता कर सकते हो, 

जिओ नंबर का पता आप दो तरह से कर सकते हो, पहला आप टेक्स्ट मेसेज करके और दूसरा आप कॉल करके, तो चलिए जानते है की कौनसा मेसेज करने से जिओ नंबर मिलता है , और किस नंबर पे कॉल करने से जिओ नंबर मिलता है

जिओ SIM का नंबर कहा से और कैसे पता करे?

Message : अपने जिओ नंबर का पता लगाने के लिए आपको अपने  मोबाइल से टेक्स्ट मेसेज करना होता है, आपको अपने मेसेज में जाना है वहा आपको टाइप करना है MYPLAN और इसे 199 नंबर पर सेंड करदेना है , कुछ ही सेकंड में आपको अपने जिओ मोबाइल नंबर का sms मिल जायेगा.
Calling : अपने जिओ नंबर का पता लगाने के लिए दूसरा तरीका है कॉल करके , जी हां दोस्तों आपको बस अपने मोबाइल से  1299 नंबर पे कॉल करना है और कॉल अपने आप disconnect हो जाएगी, और अगर disconnect नहीं होती तो आप दुबारा कॉल करे, आपको अपना नंबर sms के जरिये मिल जायेगा 
 
उम्मीद करता हु आपको अपना मोबाइल नंबर मिल चूका होगा, इस जानकारी को आप अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे , किसी भी तरह की जानकारी के लिए मुझे निचे कमेंट करे 
धनियवाद