मोबाइल फोन में नेटवर्क क्यों नहीं आ रहा है । Short Information


मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा इस तरह के प्रॉब्लम को आपने कभी ना कभी तो जरुर सामना किया होगा, मोबाइल में नेटवर्क ना आने की कही सारी वजह है, लेकिन हम उन वजह को जानेगे जो मोस्ट हमारे मोबाइल के नेटवर्क जाने की वजह बनती है,

मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने का कारण

  1. मोबाइल का IMEI निकल जाना
  2. मोबाइल में नेटवर्क मोड का बदल जाना
  3. सिम का खराब हो जाना या फिर बंद हो जाना 
  4. मोबाइल का सॉफ्टवेयर का इशू होना
  5. मोबाइल का हार्डवेयर प्रॉब्लम होना

Mobile Network Problem और इसका solution

मोबाइल का IMEI का निकल जाना : कही बार मोबाइल के कुछ टेक्निकल खराबी होने की वजह से या फिर सॉफ्टवेर क्रेश हो जाने की वजह से हमारा IMEI नंबर निकल जाता है, IMEI नंबर निकल जाने से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता इस लिए आप अपने IMEI नंबर को जरुर चेक करे, IMEI नंबर को चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *#06# नंबर को डायल करे. 
अगर आपका IMEI नंबर रिमूव हो चूका है तो आप अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर पे या फिर सर्विस सेन्टर पे अपना IMEI नंबर को नाखवाले 

मोबाइल में नेटवर्क मोड का बदल जाना : कही एरिया ऐसे होते है जहा 4G नेटवर्क काम नहीं करता वहा 3G या 2G नेटवर्क काम करता है, इस लिए हमे नेटवर्क को 4G से 3G या 2G में बदल कर 1 बार चेक करलेना चाहिए, मोबाइल के नेटवर्क मोड को बदलने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है वहा आपको Preferred Network Type का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप नेटवर्क मोड बदल सकते है, अलग अलग मोबाइल में नेटवर्क मोड सेटिंग अलग अलग रहते है, इस जानकारी को इस लिंक से हासिल करे, मोबाइल नेटवर्क मोड को कैसे बदले ?

SIM कार्ड ख़राब और बंद हो जाना : अगर आपका sim कही सालो पुराना है और आप उसी sim का continue इस्तेमाल कर रहे हो, तो ऐसे में ज्यादा चान्सिस है के आप का sim ख़राब हो चूका होगा, और आज के इस दौर में 4G sim का इस्तेमाल किया जाता है, आपका sim अगर 2G के ज़माने का पुराना है तो ऐसे में वो sim बंद हो जाते है इन पुराने sim को नए में बदलना पड़ता है, 
आपको sim कार्ड के ऑफिस में जाना है और वहा आप अपने उसी पुराने नंबर के नए sim को ले सकते हो , आप चिंता नहीं करे आपका मोबाइल नंबर वोही रहेगा बस आपका sim नया हो जायेगा,

मोबाइल सॉफ्टवेयर का इशू होना : कही बार ऐसा होता है की आपके मोबाइल में किसी वजह से सॉफ्टवेर में प्रॉब्लम आजाती है , इस तरह के प्रॉब्लम सेभी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता, इस लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के ऐरोप्लन मोड को चालू करके फिर बंद करके देखले फिरभी नेटवर्क ना आये तो 1 बार मोबाइल बंद करके चालू करना चाहिए, Software को अपडेट करके देखले अगर अपडेट आया है तो, अगर फिरभी नेटवर्क नहीं आता तो आप अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करके देखले, सायद आपकी प्रॉब्लम सोल्वे हो जाए, 

मोबाइल में हार्डवेयर प्रॉब्लम होना : मोबाइल पानी में भीग जाने की वजह से, मोबाइल जमीन पर गिर जाने की वजह से या फिर मोबाइल के इन्टरनेट को ज्यादा चार्जिंग में इस्तेमाल करने से मोबाइल के नेटवर्क आईसी पे असर पड़ता है और वह ख़राब हो जाता है, ( मोबाइल को चार्जिंग में रखने के बाद मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल ना करे ) इस प्रॉब्लम के लिए आपको अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर या सर्विस सेन्टर पे मोबाइल को रिपेयर करवाए

उम्मीद करता हु आपको समाज आचुका होगा , अगर आपके पास कोई सवाल और सुजाव है तो आप अपने सुजाव को निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है .

धनियवाद