Redmi K50/K50 Pro Specification & MIUI 13 Feature

 

Redmi K50 Pro Specification & MIUI 13 Feature

MIUI 13 feature and Specification of REDMI K50 & K50Pro

अगर आप Xiaomi मोबाइल के यूजर है तो आपके लिए काफी अछि खुसखबरी है , MIUI13 का स्टेबल रोम अपडेट होने वाला है 

हेल्लो दोस्तों फाइनली MIUI12.5 के बाद MIUI 13 आपके फ़ोन में इस साल के अंत में लौंच हो जायेगा, फाइनली MIUI13 का लौंच डेट कन्फर्म हो चूका है, MIUI13 का  इंटरनल बीटा टेस्टिंग आलरेडी स्टार्ट हो चूका है, और इस साल के अंत में आपको MIUI 13 आपको मिलने वाला है, जितने भी Flagship Mobile है उन सभी में आपको अपडेट मिलेगा अब से और जितने भी Redmi k50 स्मार्ट फ़ोन आयेगे उन सभी मॉडल में पहले से ही MIUI 13 को दिया जायेगा, 

Redmi K50 Specification Details

Redmi k50 एक फ्लैगशिप मोबाइल है जो Dimensity 7000 और Dimensity 9000 के साथ आएगा, अभी मार्किट में k40 pro 5g चल रहा है लेकिन जल्द ही Redmi K50 इंडिया में लौंच होगा इसमें आपको  Qualcomm Snapdragon 870 8gen दिया जायेगा, जिसमे आपको 6.39 की Super AMOLED Display Corning Gorilla Glass के साथ मिलेगा Finger  print आपको डिस्प्ले के अन्दर देखने को मिलेगा , 50 मेगापिक्सेल का main कैमरा मिलेगा, और वो Sony के सेंसर के साथ आएगा, उसके साथ आपको 12 मेगापिक्सेल का वाइड angel कैमरा मिलेगा और साथ ही साथ इसमें आपको एक telephoto lens 5x zoom के साथ लाने वाले है, और इसमें आपको 5000mah battery के साथ आपको 67W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगा, 

Redmi K50 Pro Specification  Details

Redmi K50 Pro में आपको Qualcomm Snapdragon 898 5G Processor मिलेगा जो काफी तगड़ा प्रोससेर है यानी अबतक के एंड्राइड मोबाइल में ये पहला फ़ोन है जिसमे इस प्रोससेर को दिया गया है, और साथ ही इसमें आपको 108 मेगापिक्सेल का main कैमरा मिलेगा एक telephoto lens 5x zoom के साथ, और फ्रंट कमरा होगा 16 मेगापिक्सेल का, लेकिन Redmi K50 Pro में आपको 4500mAH battery के साथ 120 Watt का चार्जर मिलेगा, जो काफी फ़ास्ट चार्जिंग होगा,

MIUI13 feature

* इसमें आपको control setting में आपको काफी सरे चंगिंग मिलेगे जहा आपको Used Data का आप्शन भी मिलेगा 

* उसके बाद आपको यहाँ काफी सरे widget मिलेगे जहा आप किसी भी application का widget बनाकर रख सकते हो 

* इसके आलावा आपको SMART tool box मिलेगा जो आपको SAMSUNG और REALME जैसे मोबाइल में दिया जाता है, वैसा ही आपको SMART TOOL BOX अपने मोबाइल के स्क्रीन के साइड बार पे मिल जायेगा ये फीचर आपको पहले Xiaomi के मोबाइल में दिखने को नहीं मिलता था , लेकिन अब देखने को मिलेगा 

* उसके बाद आपको अपने मोबाइल के फाइल मेनेजर में काफी सारे चंगिंग मिलेगे जो दिखने में काफी हद तक अच्छा लगता है, और काफी सारे फीचर इस फाइल मेनेजर में ऐड किये गए है 

* इसके बाद आपको अपने मोबाइल के फोटो विडियो गैलरी में भी काफी सारे चंगिंग मिलेगे एनीमेशन फीचर भी आपको इसमें देखने को मिलेगे, और विडियो एडिटिंग के लिए भी काफी सारे इफ़ेक्ट आपको इसमें मिलने वाले है 

* गेम टर्बो 4.0 का फीचर भी आपको इस MIUI में मिलने वाला है जहा आप वौइस् चेंज करने का फीचर भी आपको मिल जायेगा अगर आपको अपने गेम में गेमिंग performance improve करना है तो आपको specially gaming mode मिल जाता है 

* इसके आलावा आपको Easy to Control the Whole House नाम का app मिलेगा जिसके जरिये आप सभी smart devices को Control कर सकते है 

* इसके आलावा आपको control सेटिंग में सबसे निचे music control का आप्शन भी मिल जायेगा, जिससे आप म्यूजिक को Control कर सकते हो और आपको बार बार music app में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी 

इसके आलावा इस miui 13 में काफी सारे hidden feature मिल जायेगे 

MIUI 13 सबसे पहले चाइना में लौंच होता है, उसके बाद Global में लौंच हो जाता है, और Global के बाद India में लौंच हो जाता है

MIUI 13 Release Date कब लौंच होगा ?

दोस्तों MIUI 13, 16 December  को China में lunch होने वाला है 

उसके बाद January में Global और India में officially लौंच हो जायेगा 

MIUI 13 कौनसे devices में मिलने वाला है 

Xiaomi Series 

#MI 11 ultra, Mi 11 Lite, Mi 11 Lite Ne 5g
#Mi11xPro 5G, Mi 11X5G
#Mi 10, Mi 10T, Mi 10T Pro, Mi 10i

Redmi Series

#Redmi Note 10 Series, Note 9 Series, Note 8 Series, Note 11T 5G

Poco Series

#Poco X Series ( X3 Pro, X3, X2 ) #
#Poco M series ( M3pro 5g, M2 Pro, M2, M3, M2 Reloaded )
#Poco C Series ( C3, C31 )
#Poco F Series ( F3 Gt ) 

दोस्तों उम्मीद करता हु के मेरी ये जानकारी आपको अछि लगी होगी, इस पोस्ट को जरुर अपने दोस्तों में शेयर कीजिये , ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये, 
किसीभी तरह का कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए 
धनियवाद