Google Pay Error: Couldn't register, Couldn't reach servers

Google Pay Error Couldn't reach servers

 
 तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करता हु आप सब ठीक होगे, आज हम बात करेगे Google Pay के एरर के बारे में, वैसे तो इसमें काफी सारी एरर आती है अलग अलग, लेकिन आज में आपको Google Pay में आने वाली Common Error - Couldn't Reach Servers के बारेमे जानेगे की आखिर ये एरर आने की क्या वजह है ?
 
आप जब अपना Google Pay Account नया बनाते हो या फिर आप अपने मोबाइल को चेंज करते हो और उसमे गूगल पे इनस्टॉल करते हो, इनस्टॉल करने के बाद आप जब अपने बैंक अकाउंट को डालने के लिए Add Bank Account पे टैप करते हो उसके बाद आपको नंबर सेलेक्ट करने के लिए बोलेगा की किस नंबर पे आपका बैंक अकाउंट है, उस नंबर को सेलेक्ट करते हो, फिर आपके नंबर से मेसेज सेंड होता है, आपका मेसेज भी चला जाता है लेकिन Verifiy होने में टाइम लगता है और आखिर में गूगल पे आपको एरर देदेता है Could't Register, Couldn't reach servers, अब ये एरर क्यों आती है और इसको सोल्व कैसे करेगे ? तो चलिए सुरु करते है 

Google pay में Couldn't register Error आने की क्या वजह होती है ?

  1. जिस नंबर पे आप का बैंक अकाउंट है वो नंबर पे बैलेंस नहीं होना 
  2. जिस नंबर को आप सेलेक्ट कर रहे हो वो नंबर बैंक में Register नहीं होगा 
  3. गलती से दूसरी बैंक को सेलेक्ट करना
  4. बैंक के सर्वर में एरर होना, 
  5. आपके मोबाइल का इन्टरनेट प्रॉब्लम होना 
  6. आपके मोबाइल का सर्वर प्रॉब्लम होना 
  7. गूगल पे का अपडेट ना होना 
  8. गूगल पे अप्प में sms सेंड करने की permission disallow होना  

👉 जब आप गूगल पे अकाउंट बनाओ तो पहले चेक करले की जिस मोबाइल नंबर पे आपको गूगल पे अकाउंट बनाना है उसमे बैलेंस है भी या नहीं, कभी कभी ऐसा होता है की रिचार्ज तो होता है लेकिन Main balance या फिर SMS balance नहीं होने की वजह से भी गूगल एरर देता है 

👉 जिस नंबर पे आप गूगल पे अकाउंट बना रहे हो क्या वो नंबर आपने बैंक में रजिस्टर करवाया है ? अगर बैंक में आपने अपना नंबर लिंक नहीं किया होगा तो उस नंबर से गूगल पे अकाउंट नहीं बनेगा, गूगल पे अकाउंट उसी नंबर पर बनेगा जिस नंबर से आपका बैंक अकाउंट जुडा होगा, 

👉 हम सबकुछ जल्दी करना चाहते है और उस्सी जल्दबाजी में हम अपना बैंक सेलेक्ट करने में गलती कर बैठते है, हमारा बैंक अकाउंट दूसरी बैंक का होता है और हम दूसरा बैंक सेलेक्ट करलेते है जिसमे हमारा बैंक अकाउंट नहीं है 


👉 कभी कभी बैंक में इन्टरनेट या फिर सर्वर डाउन होने की वजह से, या फिर बैंक सर्वर को अपडेट किया जाता है ऐसे वक़्त में भी आपका Google Pay Error देता है Couldn't reach server का, आपको चाहिए की गूगल पे अकाउंट रात को ही बनाये तब बैंक का सर्वर पे लोड नहीं होता  

👉 कभी कभी आपके मोबाइल के इन्टरनेट में भी प्रॉब्लम होती है, जैसे की 4G से 3G या फिर 2G हो जाना, या फिर आपका डेली इन्टरनेट लिमिट ख़तम हो जाना, Balance का ख़तम हो जाना, इस वजह से इन्टरनेट काफी स्लो हो जाता है, और ऐसे वक़्त में भी आपका Google Pay Error देता है Couldn't reach server का, आपको बस ये करना है की अपने मोबाइल का ऐरोप्लन मोड को चालू करे और बंद करदे, फिर चेक करे, फिरभी ना हो तो एक बार अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे, फिरभी ना हो तो चेक करे अपने इन्टरनेट balance को कही पूरा तो नहीं हो गया डेली डाटा लिमिट 

👉 कभी कभी मोबाइल में टाइम और डेट सही ना होने की वजह से भी Google Pay Error देता है Couldn't reach server का, तो आप चेक करले की टाइम और डेट सही है की नहीं.

👉 गूगल पे अपडेट ना होने की वजह से भी Google Pay Error देता है Couldn't reach server का,तो आप अपने गूगल पे अप्प को गूगल प्ले स्टोर में जा कर अपडेट करले. 

👉 कभी कभी मोबाइल सेटिंग को छेड़ने से गलती से परमिशन allow से disallowहो जाता है, तो आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए एप्लीकेशन मैनेज में जाए , गूगल पे को ढूंढे, फिर उसमे जाए और सभी परमिशन को allow करदे सिवाय स्टोरेज और माइक्रोफोन के

इन सब में अगर आपका सबकुछ सही है और फिरभी आपका Google Pay Error देता है Couldn't reach server का,तो एक आखरी सलूशन है, जिससे आपका 100% प्रॉब्लम हो जायेगा सोल्व

Google Pay Error Couldn't reach server प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

  1. अपने मोबाइल के Setting में जाना है 
  2. उसके बाद Additional Setting में जाना है 
  3. उसके बाद Date & Time में जाना है 
  4. वहा आपको Set Automatically वाले आप्शन को Enable करदेना है 
  5. अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे

बस इतना करने से आपका प्रॉब्लम 100% सोल्व हो जायेगा, फिरभी अगर किसी तरह की प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, 

उम्मीद करता हु आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो चुकी होगी, धनियवाद 😊