O1 Ultra Vision Engine क्या है ? ये कैसे काम करता है ? इसका उपयोग क्या है ?
5
ओप्पो के पास काफी सारे अलग अलग मॉडल उपलब्ध है और इनमे से कही मॉडल ऐसे है जिनमे इस O1 Ultra Vision Engine फीचर को दिया गया है. क्या आपने हालही में ओप्पो का नया मोबाइल लिया है ? तो आपको अपने मोबाइल में यह O1 Ultra Vision Engine फीचर जरुर दिखा होगा, और ये फीचर देखने के बाद आपके मन में जरुर सवाल आया होगा की आखिर ये O1 Ultra Vision Engine है क्या ? तो आज हम आपके इस सवाल को भी क्लियर करदेगे,
O1 Ultra Vision Engine क्या है ?
O1 Ultra Vision Engine एक चिप है जो आपके विडियो की गुणवता को बेहतर बनाता है, यह फीचर 120Hz तक Ultra Vision स्क्रीन को सपोर्ट करता है , जो स्मार्टफोन की Visuals Boundaries को बढ़ाने में मदद करता है, ये लोअर क्वालिटी विडियो को भी अच्छा दिखने की कोसिस करता है
O1 Ultra Vision Engine कैसे काम करता है ?
O1 Ultra Vision Engine अपनी चीप की मदद से दो फीचर को लेकर काम करता है मतलब की O1 Ultra Vision Engine में दो फीचर दिए गए है पहला फीचर है 'Motion Clear" और दूसरा फीचर है 'HDR Enhancer' ये दोनों फीचर एक साथ काम करते है और सुस्त और रुक रुक के चलने वाले विडियो को अपग्रेड करने में मदद करते है और विडियो को बेहतर बना कर दिखाते है,
'Motion Clear' Video के 30 फ्रेम को अपग्रेड करके 60 से लेकर 120 फ्रेम प्रति सेकंड दिखाने की क्षमता रखता है. जिससे विडियो बहोत ही स्मूथ दिखती है जिसकी फीलिंग आप पर्याप्त नहीं कर सकते
'HDR Enhancer' यह industry का पहला hardware है जो SDR विडियो को HDR में कन्वर्ट करके दिखाता है यह विडियो को वास्तविक रियल लाइफ कलर में दिखाता है
O1 Ultra Vision Engine का उपयोग क्या है ?
O1 Ultra Vision Engine फीचर का उपयोग नीची गुणवता वाली विडियो को ऊँच गुणवता में देखने के लिए किया जाता है, यह विडियो के फ्रेम रेट को बढाकर विडियो को स्मूथ करता है और यह SDR विडियो को HDR में कन्वर्ट करके एक रियल लाइफ कलर को दिखाता है.
उम्मीद करता हु आपको समाज में आगया होगा की आखिर O1 Ultra Vision Engine फीचर क्या है.
आपके मन में अगर कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है
धनियवाद