Desktop पर My Computer/This PC और Recycle Bin ICONS कैसे लाये ?

Hidden Desktop Icon Enable kaise kare ?

दोस्तों आप जब भी नया विंडोज अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते हो तो उसमे My Computer का आइकॉन नहीं होता या फिर किसी वजह से आपका Computer Icon Delete या Remove हो जाता है और इस वजह से आपके मन में काफी सारे सवाल उठते है My computer/This Pc या फिर Recycle Bin आइकॉन को लाने के लिए,  

My Computer Icon कैसे लाये डेस्कटॉप पर ? कहा से लाए ? ये सवाल आने के बाद आपको Computer/This PC और Recycle Bin Icon को लाने के लिए थोड़ी परेशानी तो उठानी पड़ी होगी, तो आज हम जानेगे के आखिर कैसे My Computer और This PC Icon को अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर लाए ?

Computer/This PC और Recycle Bin Icon Hidden हो जाए तो क्या करे ? hidden आइकॉन को वापस कैसे लाये ? दोस्तों बहोत ही आसन है My Computer/ This PC और Recycle Bin आइकॉन को डेस्कटॉप पर लाना, आपको बस निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है 

Windows 7 और 8, Desktop पर Computer Icon कैसे लाए ? Recycle Bin Icon कैसे लाये ?

  1. Windows 7/8 डेस्कटॉप पर खाली जगह राईट क्लिक करे अपने माउस से 
  2. Personalize पर क्लिक करे सबसे निचे वाले आप्शन पर 
  3. Change desktop icons पर क्लिक करे लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ आप्शन दिया गया है 
  4. Desktop Icon Settings नाम का विंडो ओपन होगा 
  5. वहा आपको Computer और Recycle Bin नाम का आप्शन दिखेगा उसपे टिकमार्क करना है 
  6. Apply पे क्लीक करे और OK पे क्लिक करे 

Windows 10 और 11, Desktop पर Computer/This PC Icon कैसे लाए ? Recycle Bin Icon कैसे लाये ?

  1. Windows 10/11 डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करे अपने माउस से 
  2. Personalize पर क्लिक करे सबसे निचे वाले आप्शन पर 
  3. Themes पर क्लिक करे लेफ्ट साइड आप्शन में दिया गया है 
  4. राईट साइड Themes वाले आप्शन पे माउस से स्क्रोल डाउन करे और सबसे निचे जाए 
  5. Desktop Icon Settings नाम का आप्शन दिखेगा वहा क्लिक करे जिस्से विंडो ओपन होगा
  6. वहा आपको Computer और Recycle Bin नाम का आप्शन दिखेगा उसपे टिकमार्क करना है 
  7. Apply पे क्लीक करे और OK पे क्लिक करे 

Computer/This PC और Recycle Bin Icon Hidden हो जाए या फिर Remove हो जाए तो वापस कैसे लाए ?

सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करना है, उसके बाद Personalize पर क्लिक करना है, जैसे ही क्लिक करोगे एक विंडो ओपन होगा वहा अगर आपका विंडोज 7 और विंडोज 8 है तो Change Desktop Icon नाम का आप्शन दिखेगा लेफ्ट साइड में वहा आपको क्लिक करना है, और अगर आपका विंडोज 10 और विंडोज 11 है तो आपको Themes नाम का आप्शन दिखेगा लेफ्ट साइड वहा आपको क्लिक करना है, Themes वाले आप्शन में सबसे निचे जाना है वहा आपको Desktop Icon Setting नाम का आप्शन दिखेगा वहा क्लिक करना है, उसके बाद आपके विंडोज 7/8/10/11/ में Desktop Icon Setting नाम का विंडो ओपन होगा, वहा आपको Computer और Recycle Bin नाम का आप्शन मिल जायेगा उसपर आप टिकमार्क करदे, टिकमार्क करने के बाद Apply पर क्लिक करे उसके बाद OK पर क्लिक करे, बस होगया , 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये छोटी सी जानकारी अछि लगी होगी, अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या फिर कोई ऐसी प्रॉब्लम है जो सोल्व नहीं हो रही तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बता सकते है 

धनियवाद