Jio Pos Plus Need permissions Error Kaise thik kare ?

JioPos Plus Need Permissions Error Fix Solution

हेलो दोस्तो उम्मीद करता हु आप सब ठीक होंगे, आज हम बात करने वाले है Jio Pos Plus में आने वाली error Need Permissions के बारे में, दोस्तों आपको इस एरर का सामना कभी ना कभी तो हुआ ही होगा, और आप इस एरर से परेसान भी हो चुके होगे, दोस्तों इसका सलूशन बहोत ही आसन है, सिर्फ एक फंक्शन है जो आपसे बंद हो गया है उस फंक्शन को आप जब चालू करेगे तो आपका Jio POS Plus काम करने लगेगा,तो आखिर कौनसा वो फंक्शन है चलिए जानते  है

दोस्तो आपने जरूर ट्राय किया होगा एप्पलीकेशन को uninstall करके वापस इनस्टॉल करके, उसके बाद ये वर्क तो कर जाता है पहली बार लेकिन जैसे ही आप एप्पलीकेशन को बंद करके वापस से ओपन करते हो आपको वो error दुबारा आजाती है, सही है ना ? तो आखिर इसका सलूशन क्या है ? चलिए जानते है

👉 यह भी जाने : JioPOS Plus में GST Table does Not Exist. एरर को कैसे ठीक करे ?

                            Jio सिम कार्ड के बिना Jio Pos Plus कैसे लॉग इन करे ?

Jio Pos Plus Need permissions Error कैसे ठीक करे इस प्रॉब्लम को

  1. सबसे पहले आपको Jio Pos plus एप्पलीकेशन को ओपन करना है, 
  2. अपना आईडी और पासवर्ड को डालना है और Login पे टैप करना है,
  3. जैसे ही आप Login पे टैप करोगे आपके सामने Need permissions की error आजायेगी,
  4. अब आपको वहा CANCEL पे टैप करना है
  5. उसके बाद आपको अपने मोबाइल के Status Bar में जाए ( मतलब जहा से आप WiFi, Data, ब्लुठुथ ओन करते है जिसे हमे Control Setting भी कहते है )
  6.  वहा आपको location यानी GPS ओन करना है
  7. अब आप वापस Jio Pos Plus में जाए और लॉग इन करे
  8.  अब आपका Jio Pos Plus काम करने लगेगा,

दोस्तों जब आपका लोकेशन बंद हो जाता है तब आपको Jio Pos Plus में एरर आने लगती है, इस लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का लोकेशन यानी जीपीएस को चालू करे, जैसे ही आप जीपीएस को चालू करेगे आपका Jio Pos Plus अप्प काम करने लगेगा

उम्मीद करता हु आपकी प्रॉब्लम जरुर सॉल्व हो चुकी होगी, फिरभी अगर कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बता सकते है, 

धनियवाद