Oppo Reno7, Reno7 Pro Specification OR India me Iski Kimat

OPPO ने कन्फर्म किया है के वो अपने OPPO Reno7 सीरीज को इंडिया में 4 फेब्रुअरी को लॉन्च करेगा. कंपनी अपने लाइनअप में दो मॉडल का Introduce करने वाली है, जिसका नाम है OPPO Reno7 और OPPO Reno7 Pro. कंपनी के Official Announcement से पहले ही प्राइस 1 बार फिर लीक हुई है.

टिपस्टर सुधांशु अम्भोरे के मुताबिक भारत में OPPO Reno7 ( 8GB+128GB Memory Configuration ) के लिए कीमत 29,990 रुपीस होगी दूसरी ओर OPPO Reno7 Pro ( 12GB+256GB Memory Configuration ) के लिए कीमत 39,990 होगी 

हाल ही में एक रिटेलर से पता लगा है की इंडिया में लॉन्च होने वाले OPPO Reno7 ( 8GB+128GB ) version में आयेगा जिसकी कीमत 31,490 रुपये होगी जबकि OPPO Reno7 Pro ( 12GB+256GB ) Version आएगा जिसकी कीमत लगभग 41,000 से लेके 43,000 के आसपास होगी 

जहा तक डिवाइस की बात करे तो भारत में आने वाला OPPO Reno7 Pro चीन में बिकने वाला OPPO Reno7 Pro जैसा ही होगा, लेकिन OPPO Reno7 की बात करे तो वो इंडिया में rebrand करके OPPO Reno7 SE नाम से आएगा 

ओप्पो की तरफ से OPPO Reno7 सिरीज चाइना के मार्किट में काफी टाइम पहले ही लॉन्च हो चूका हैसबसे पहले हम बात करेगे OPPO Reno7 के Specification की, इस फ़ोन में फोन की डिजाईन और बहोत ही बेहतर प्रीमियम लुक पे धियान दिया गया है जो आपको बहोत ही अच्छा लगेगा, Reno7 और pro दोनों ही फ्लेट डिजाईन में आते है और दोनों ही देखने में काफी attractive लगते है, इसके आलावा जो OPPO Reno7 Pro वेरियंट है उसमे जो कैमरा कट आउट दिया है उसके चारो तरफ आपको notification लाइट भी देखने को मिलती है, जो बहोत ही अछे से ग्लो करती है, ये काफी ज्यादा यूनिक और attractive लगते है, अगर आपको डिजाईन के लिए स्मार्टफोन चाहिए तो आप OPPO Reno7 और Pro ले सकते है, सिर्फ ये दिखने में ही अच्छे नहीं है बल्कि ये OPPO Reno7 और Pro काफी ज्यादा लाइटवेट और काफी स्लिम भी बनाया गया है अगर हम वजन की बात करे तो OPPO Reno7 में 185GM और OPPO Reno7 Pro 180GM का वेट रहेगाओवएरोल बात करे तो इसकी जो डिजाईन और बिल्ड कोलेटी है उससे आप संतुस्ट हो जायेगे 

Display

अगर हम डिस्प्ले की बात करे तो यहाँ पर आपको 90Hz ( Refresh Rate ) की AMOLED Display दी गयी है और इसके साथ HDR 10 प्लस का सपोर्ट भी है ,

डिस्प्ले की साइज़ की बात करे तो यहाँ पर आपको 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और अगर OPPO Reno7 Pro की बात करे तो यहाँ पर थोड़ी बड़ी डिस्प्ले दी गयी है जिसका साइज़ है 6.55 इंच. यहाँ पर आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है दोनों ही स्मार्टफोन में, लेकिन यहाँ पर स्मार्टफोन को थोडा अपग्रेड करना चाहिए था अटलिस्ट यहाँ पर 120Hz देना चाहिए था आजके टाइम में, और ये प्रीमियम स्मार्टफोन निकाला है तो यहाँ पर 10bit का कलर सपोर्ट भी देना चाहिए था. और यहाँ पर OPPO Reno7 और Pro दोनों में डिस्प्ले कर्व देखने को नहीं मिलती यहाँ दोनों में फ्लेट डिस्प्ले दी गयी है और दोनों में ओन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है

Performance 

अब हम बात करेगे इसके Performance की तो OPPO Reno7 में Snapdragon 778G 5G चिपसेट दिया गया है जो की अपने आप में काफी अच्छा प्रोसेसर है और OPPO Reno7 Pro की बात करे तो यहाँ पर आपको Dimensity 1200 Max 5G चिपसेट दिया गया है, 

Storage

इसके आलावा यहाँ पर आपको 8GB और 12GB की RAM वेरियंट देखने को मिलेगी 128GB और 256GB की Storage मिलेगी और जो OPPO Reno7 में UFS 2.1 और OPPO Reno7 Pro वेरियंट है उसमे आपको UFS 3.1 का स्टोरेज मिलेगा 

Camera

अब हम बात करेगे उसके कैमरा की तो यहाँ पर OPPO Reno7 में 64 मेगापिक्सेल +8 मेगापिक्सेल ultra-wide और +2 मेगापिक्सेल मेक्रो कैमरा सेटअप के साथ आता है, और अगर दोनों स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो यहाँ पर आपको 32मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा जिसमे सोनी की तरफ से कस्टम मेड देखने को मिलेगा जिसमे सेंसर दिया गया है IMX709 जिसकी वजह से आपको पिक्चर की एक बहोत अच्छी quality मिलेगी, और हम बात करे OPPO Reno7 Pro वेरियंट की जिसमे आपको main कैमरा में IMX766 सेंसर दिया गया जो आपको 50 मेगापिक्सेल के साथ मिलेगा +8 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है, लेकिन इसमें OIS का सपोर्ट नहीं है इतने अछे प्रीमियम मोबाइल में OIS देना चाहिए क्यूंकि इससे कैमरा की quality काफी ज्यादा इम्प्रूव होती है, 

Battery

अब हम बात करेगे इसके बैटरी की तो यहाँ पर आपको 4500MAH की बैटरी दी गयी है OPPO Reno7 और OPPO Reno7 Pro दोनों में साथ ही यहाँ आपको 65w का फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा 

अगर हम कलर की बात करे तो यहाँ पर आपको Blue, Black, Gold, League of Legends कलर स्मार्टफोन में मिलेगे ,यह फोन जल्द ही इंडिया में फ्लिप्कार्ट पर लॉन्च होगा, 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी से समज आगया होगा. 

धनियवाद