Smartphone में NFC क्या होता है ? किस तरह काम करता है ? short Information

एनएफसी की फुल फॉर्म क्या है?, मोबाइल में NFC क्या होता है? NFC Full Form in Hindi
What is NFC ? What Does NFC Mean ? Hindi
 

आज कल स्मार्टफोन में तरह तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है उनमे से एक नयी टेक्नोलॉजी का समावेस हुआ है NFC का, जब आपने नया स्मार्टफोन लिया होगा तब आपने इस फीचर को जरुर देखा होगा इस NFC को देखते ही आप के मन में जरुर सवाल आया होगा की आखिर ये NFC है क्या ? आपके मोबाइल में NFC किस तरह काम करता है ? इसका उपयोग क्या है ? इसको इस्तेमाल कैसे करते है? तो आज हम इसी टॉपिक के बारेमे आपको जानकारी देगे की NFC क्या है ? और इसका क्या यूज़ है ? आपके मन में जो भी सवाल है NFC के रिलेटेड वो सब क्लियर हो जायेगे आपको पुरीं जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े 

मोबाइल में NFC क्या है ?

NFC एक वायरलेस सर्विस है जिसका का पूरा नाम है (NFC Full Form in Hindi) Near Field Communication, इसके नाम में ही आपको पता चल जायेगा की ये अपने आस पास के communication Field को डिटेक्ट करता है जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस के बिच में डाटा को ट्रान्सफर और रिसीव कर सकते है  यानी किसी भी प्रकारके डाटा को आप भेज सकते है या फिर ले सकते है, NFC में  Electromagnetic Radio Field का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से आप एक NFC डिवाइस से दुसरे NFC डिवाइस में डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो डाटा ट्रान्सफर करने के लिए आपको दोनों डिवाइस को नजदीक पास में लाना होगा तभी आप एकदूसरे डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है, इसकी डाटा ट्रान्सफर स्पीड 106kbps से 424kbps तक होती है इतना इसमें सपोर्ट रहता है, 

NFC किस तरह और कैसे काम करता है ?

👉आपको अपने मोबाइल में NFC को एक्टिवेट करना है, जैसे ही आप NFC को एक्टिवेट करोगे तो मोबाइल के आसपास एक communication Field बन जाता है और ऐसे में कोई दूसरा NFC डिवाइस उसके नजदीक लेजाते है और दोनों डिवाइस को टच करते है तो दोनों डिवाइस एकदूसरे से कनेक्ट हो जायेगे और फिर आप एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में किसी भी तरह का डाटा ट्रान्सफर कर सकते है, चाहे वो फोटो विडियो हो या किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट हो आप ट्रान्सफर कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको अपने दोनों डिवाइस को पास में रखना पड़ेगा क्यूंकि NFC का जो रेंज होता है वो basically 3 से 4 सेंटीमीटर तक रहता है मतलब बहोत ही पास ही तभी वो डिवाइस एक दुसरे से कनेक्ट रहेगे और एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है, तो अब आपको समाज में आगया होगा की NFC कैसे काम करता है 

NFC में Modes क्या होता है ? और वो कितने तरह के Modes होते है 

👉NFC में तिन तरह के modes होते है,  पहला Peer to peer mode, दूसरा Read / Write Mode और तीसरा है Card emulator mode.

 👉 Peer to Peer Mode में दो NFC डिवाइस के बिच में डाटा को सेंड और रिसीव करता है इसमें दोनों डिवाइस में NFC को एक्टिव रखना पड़ता है तभी ये एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर कर सकता है या फिर इनफार्मेशन भेज सकता है या रिसिव कर सकता है 

👉 Read / Write Mode में one way डाटा ट्रान्सफर होता है किसी दुसरे NFC डिवाइस के साथ कनेक्ट हो कर उसके Information को read और Write करता है, चाहे वो आपका स्मार्टफोन हो या फिर कोई और डिवाइस हो, इसका इस्तेमाल NFC advert tags में होता है

👉 Card emulator mode में आप NFC डिवाइस को एक कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की तरह यूज़ कर सकते हो, इसके जरिये आप Public Transport systems पर टैप करके आसानी से पेमेंट कर सकते हो

NFC Tags क्या है ? किसे कहते है ?

👉NFC Tags एक छोटा सा चिप है जिसे हम Tag भी कहते है और इसके अन्दर एक माइक्रोचिप डला होता है जिसकी मदद से ये डाटा यानी कमांड को स्टोर करता है यानी आप किसीभी तरह का कोई कमांड देना चाहते है वो कमांड आप अपने फ़ोन से दे सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा ( Trigger- Task Launcher ) जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन की मदद से इस चिप के अन्दर कमांड डालना है मतलब आप जो भी कमांड डालना चाहते है वो कमांड आप इस एप्लीकेशन में डाल दीजिये और जैसे ही आप इस Tag को उस डिवाइस के पास ले जायेगे तो वो डिवाइस इससे कनेक्ट होजायेगा उसके बाद आपने जोभी कमांड इसमें डाला है वो कमांड दुसरे डिवाइस में चला जायेगा और दूसरा डिवाइस वोही काम करेगा जो आपने कमांड अपने tag में डाला है 

NFC का क्या यूज़ है ? इस्तेमाल क्या है ?

👉 1. Data Transfer : NFC का पहला यूज़ है डाटा को ट्रान्सफर करने के लिए, आप दोनों NFC डिवाइस को नजदीक लाकर डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है

👉 2. Mobile Payment: NFC का दूसरा यूज़ है मोबाइल से पेमेंट करने के लिए, आज कल ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा होता है, हम जब पेट्रोल पंप, होटल, शोपिंग मोल, हॉस्पिटल या फिर किसी शॉप पर जाते हो तो उनके पास NFC डिवाइस होता है तब आप अपने मोबाइल के NFC के ध्वरा पेमेंट कर सकते हो, आपको अपना मोबाइल उस NFC डिवाइस के पास लेजाना है जैसे ही आप मोबाइल को डिवाइस के पास ले जाओगे आपका मोबाइल उस NFC डिवाइस से कनेक्ट हो जायेगा और आपके मोबाइल में कन्फर्म करने के लिए मेसेज रिसीव हो जायेगा. जैसे ही आप कन्फर्म करोगे आपका पेमेंट हो जायेगा

👉 3. NFC Business Card : इसका तीसरा यूज़ है की आप अपने NFC का बिज़नस कार्ड बना सकते है. मान लीजिये के आपने कोई NFC बिज़नस कार्ड बनाया और ऐसे में कोई व्यक्ति आपके पास आता है और आपकी पूरी डिटेल्स को मागता है , कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी आदि .ऐसे में आप अपने NFC बिज़नस कार्ड को देना है उस व्यक्ति को, और जब वो व्यक्ति उस कार्ड को अपने डिवाइस से कनेक्ट करेगा तो उसके पास आपकी सारी डिटेल्स पोहच जाएगी, की आपका नाम जय है, आपका कांटेक्ट नंबर क्या है, और आपका एड्रेस क्या है

👉 4. NFC in Camera : NFC का इस्तेमाल आप कैमरा में भी कर सकते हे, आज कल जितने भी DSLR कैमरा है उनमे ज्यादातर NFC डला हुआ होता है, ऐसे में आपको अपने मोबाइल को DSLR कैमरा के पास लेजाना है जिसकी सहायता से आप DSLR कैमरा में जितने भी फोटो विडियो है वो सब अपने डिवाइस में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है. 

NFC सवाल और जवाब👇

NFC का मतलब क्या है ?
👉 NFC का मतलब होता है अपने नजदीकी डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर करना, लेनदेन करना ,मतलब अपने आस पास के communication Field को डिटेक्ट करता है जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस के बिच में डाटा को ट्रान्सफर और रिसीव कर सकते है

NFC का पूरा नाम क्या है ? 
👉 NFC का पूरा नाम है Near Field Communication
 
NFC में DATA Transfer Speed कितनी होती है ?
👉 NFC में DATA Transfer Speed 106kbps से 424kbps तक होती है
 
NFC का Range कितना होता है ?
👉NFC का जो रेंज होता है वो basically 3 से 4 सेंटीमीटर तक रहता है
 
NFC में कितने Modes होते है ? और कौनसे ?
👉NFC में तिन तरह के modes होते है 
  1. Peer to peer mode
  2. Read / Write Mode
  3. Card emulator mode

उम्मीद करता हु आपको NFC के बारे में पता चल गया होगा, की स्मार्टफोन में आखिर क्या है NFC ? किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, 

धनियवाद