YouTube Thumbnail Preview को कैसे बंद करे ? - Quick & Easy!

आज कल पूरी दुनिया में छोटे बच्चो से लेकर बूढ़े आदमी. लेडिस गरीब अमिर सभी लोग YouTube का इस्तेमाल करते है जिस तरह मोबाइल हमारे लिए जरुरी इम्पोर्टेन्ट हो चूका है वैसे ही YouTube हमारे लिए काफी हद तक इम्पोर्टेन्ट हो चूका है, दुनिया भरकी तरह तरह की वीडियोस को देखने के लिए. इन्ही के साथ साथ कुछ छोटी मोटी प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है जिनकी जानकारी हमको नहीं है, इन्हिमे से 1 छोटी सी प्रॉब्लम यह है, YouTube Thumbnail Preview. आप जब भी YouTube को ओपन करते हे तो YouTube होम स्क्रीन पे जितनी भी विडियो आती है वो बिना आवाज़ के अपने आप चलती रहती है, और इस वजह से हम विडियो के पोस्टर को ठीक से पढ़ नहीं पाते, और मोस्ट इम्पोर्टेन्ट हमारा इन्टरनेट डाटा का यूज़ हो जाता है. जिसकी वजह से डाटा जल्दी ख़तम होने के चान्सिस ज्यादा रहते है. 

लेकिन YouTube Thumbnail Preview का एक फायदा है, की आपको पता चल जायेगा की इस Thumbnail पोस्टर के पीछे कौनसी विडियो है, और आप उस विडियो में जाने से बच जाओगे , और आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा, क्यूंकि की कही you-tuber ऐसे है जो thumbnail पर पोस्टर कुछ और दिखाते है  और अन्दर विडियो में कुछ और ही होता है , तो आप YouTube Thumbnail Preview की मदद से जान सकते है की पोस्टर के पीछे कौनसी विडियो है

तो आज हम इसी YouTube Thumbnail Preview प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ? YouTube Thumbnail Preview को कैसे बंद करे ? कैसे चालू करे ? इसके बारेमे जानेगे यानि इस प्रॉब्लम की समस्या को दूर करेगे, आप बस निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे . तो चलिए सुरु करते है 

YouTube होम्स्क्रीन Thumbnail (पोस्टर ) Auto Preview को कैसे ( Enable, Disable) चालू और बंद करे ? 

  1. YouTube App को ओपन करे 
  2. राईट साइड ऊपर की तरफ प्रोफाइल का Symbol दिखेगा वहा टैप करे 
  3. उसके बाद Setting पर टैप करे 
  4. उसके बाद General पर टैप करे 
  5. उसके बाद Playback in Feeds पर टैप करे 
  6. वहा आपको 3 आप्शन दिखेगे Always on, Wi-Fi only, Off
  7. बंद ( Disable ) करने के लिए Off को सेलेक्ट करे 
  8. चालू (Enable ) करने के लिए Always on को सेलेक्ट करे

(How To) Kaise Kare Disable And Enable YouTube Playback in Feeds ? with picture

  1. सबसे पहले youtube प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करे 

  2. उसके बाद वहा आपको सेटिंग लिखा हुआ दिखेगा उस पर टैप करके अन्दर जाए 

  3. वहा आपको सबसे पहले जनरल लिखा हुआ दिखेगा उसपर टैप करे और अन्दर जाए 

  4. जनरल सेटिंग में आपको playback in Feeds नाम का आप्शन दिखेगा उसपे टैप करना है 

  5. PlayBack in Feeds में जाने के बाद आपको 3 आप्शन दिखाई देगे अगर आप YouTube थंबनेल प्रीव्यू को बंद (Disable) करना चाहते है तो आप Off को सेलेक्ट करे , अगर चालू (Enable) करना चाहते है तो Always on को सेलेक्ट करे, अगर आप सिर्फ wifi में ही इनेबल रखना चाहते है तो आप WiFi only को सेलेक्ट करे

    उम्मीद करता हु आपको मेरी इस जानकारी से समज में आगया होगा, फिरभी कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है