Amazing 5 Android camera apps फोटोग्राफी और विडियो ke liye

Top 5 camera apps for Android 2022

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आज में आपको बताने वाला हु एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 बेहतरीन कैमरा ऐप्स जो आजकल बहोत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स है, जी हां दोस्तों अगर आप भी फोटोग्राफी और विडियो का सौक रखते हो तो आप को भी इन 5 ऐप्स का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, एंड्राइड मोबाइल के ये बेस्ट 5 कैमरा ऐप्स एक बेहतर और बेस्ट विडियो और फोटोग्राफी में आपकी मदद करेगे, जबसे Instagram और Facebook आया है हर कोई अपने फोटो को बेहतर खीचने की कोसिस में लगा रहता है, हर कोई चाहता है की मेरा फोटो अच्छा हो, और आजकल हर बंदा फोटोग्राफर बन गया है, इस लिए आपके लिए लाया हु 5 बेस्ट एंड्राइड कैमरा ऐप्स 

स्मार्टफोन पर लगे कैमरे पहले की तुलना में अछे बनाना उनके लिए बहोत बड़ी डील होती होती है, कंपनीया अपने  कैमेरो को अधिक विश्वसनीय बनाने, कम रोशनी में एक अच्छा सा रिजल्ट देने में, और लोगो की पसंदीदा फीचर को जोड़ने में काम कर रही है ताकि लोग कैमरे के लिए मोबाइल खरीदने का डिसिशन ले 

पॉइंट यह है की आज के दिन में मोबाइल के लिए कैमरा बहोत ही इम्पोर्टेन्ट बन गया है 

यह सच है की गूगल सैमसंग और हावेई फोन्स अपने कैमेरा को बेहतर बनाने के लिए AI और दुसरे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करती है 

लेकिन अभी तक यह थर्ड पार्टी ऐप बहोत useful रही है, यहाँ आपको बेस्ट कैमेरा ऐप मिल जायेगे अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए

 5 Amazing Camera apps for Android

 1. ADOBE LIGHT ROOM ( Download )

  • जब भी कैमरा ऐप्स की बात आती है, तो कभी नहीं हुआ के ADOBE LIGHT ROOM हमारे दिमाग में ना आया हो 
  • विश्वास करे यह एक ऐसा ऐप है जिसमे HDR, RAW SUPPORT और विभिन्न मोड और प्रीसेट जैसी सुविधाओ के साथ एक बेहतरीन कैमरा ऐप भी है 
  • क्यूंकि लाइटरूम एक अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है, जिस फोटो को आपने कैप्चर किया है उस फोटो को आप लाइटरूम की मदद से फोटो को एडिट करने के लिए बाउंस कर सकते है 
  • इसके आलावा फोटोशोप कैमरा नाम का भी एक ऐप है जिसमे कही तरह के फीचर है, जिसमे विभिन्न फिल्टर, रियल टाइम फोटोशोप इफ़ेक्ट आदि, और यह एक अच्छा विकल्प है कैमरा ऐप के लिए 

2. BACON CAMERA ( Download )

  • इस ऐप का नाम ही कुछ ऐसा है की हमारे दिमाग में एक पूर्वाभास पैदा करता है की क्या इस ऐप का एक मजाक है , ऐसा भी नाम होता है, लेकिन वास्तव में यह एक वैध कैमरा ऐप है 
  • यह उन डिवाइस में मैन्युअल कंट्रोल सपोर्ट करता है जो गूगल के CAMERA2API में सपोर्ट नहीं करते है 
  • इसके अन्दर फोकस, वाइट balance, एक्सपोज़र कंपनसेशन, ISO, और बहोत कुछ, जैसे मैन्युअल कंट्रोल सामिल है 
  • इसका सिर्फ एक ही इशू है इसके अपडेट को लेकर, इस ऐप ने 2019 से लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया ( इस पोस्ट के समय और तारीख के अनुसार ), इस लिए इस ऐप को सायद लोगो का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पता 

3. CAMERA MX ( Download )

  • CAMERA MX सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय कैमरा ऐप में से एक है, इसके डेवलपर्स ऐप को नियमित रूप से अपडेट किया करते है, इसी वजह से यह ऐप अभी तक मौजूद है 
  • यह सिंपल stuff के लिए बहोत ही अच्छे से काम करता है, इस ऐप में कही तरह के शूटिंग मोड है, जिसका उपयोग आप अपने फोटो या वीडियो शूट करने के लिए भी कर सकते है 
  • अपने खुदका GIF बनाने के लिए इस ऐप में एक GIF मोड भी है, इसी ऐप में आप अपने फोटो को अछे से एडिट भी कर सकते है, और यह एक अच्छा आल इन वन सलूशन है,
  • एक सीरियस फोटोग्राफर क्या अभी भी कोई और ऐप को देखना पसंद करेगा ? इस ऐप का आप pro वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते हो गूगल प्ले पास के जरिये अगर आपके पास हे तो 

4. OPEN CAMERA ( Download )

  • सीरियस फोटोग्राफर के लिए ओपन कैमरा ऐप एक सबसे ज्यादा पोपुलर कैमरा ऐप्स में से है, इस ऐप के पास बहोत ही सीरियस फीचर है,
  • यह एक ओपन सोर्स कैमरा है, जो इसके नाम से ही पता चलता है यह ऐप पूरी तरह से बिलकुल फ्री ऐप है, इस ऐप में किसी भी तरह की कोई खरीदारी और विज्ञापन नहीं है, 
  • इसका खुदका ही एक मैन्युअल कैमरा कंट्रोल्स है , इसमें टाइमर भी है, और यह बहार के माइक्रोफोन को भी सपोर्ट करता है, इसके आलावा HDR, एक्सपोज़र ब्रैकटिंग, और भी बहोत कुछ इस ऐप में सामिल है 

5. GCAM MODS ( Download )

  • GCAM और GOOGLE CAMERA ऐप  गूगल pixel में पाए जाने वाला खुदका कैमरा ऐप है, pixel ओने COMPUTATIONAL फोटोग्राफी के लये जाना जाता है
  • लेकिन आप अपने मोबाइल फोन के लिए GCAM modes को डाउनलोड करके pixel में पाए जाने वाले सभी सॉफ्टवेर प्रोसेसिंग को पा सकते है
  • Historically Gcam Modes को आसानी से सबसे बेहतर सपोर्ट मिल जाता है Snapdragon की और से 
  • Gcam आपके मोबाइल से वास्तव में बहोत ही शानदार फोटो कैप्चर करेगा , कैप्चर करने के बाद जो फोटो होगा वो आपकी सोच से काफी अच्छा होगा ,

वोह कौनसा थर्ड पार्टी कैमेरा ऐप है जो आपको पसंद है ? निचे कमेंट में जरुर बताये, उम्मीद करता हु मेरी ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, 

धनियवाद 😎