खोये हुए Pan Card को कैसे प्राप्त करें ? कैसे निकलवाए ?

India में Pan Card बहोत जरुरी डॉक्यूमेंट माना जाता है और यह सभी सरकारी क्षेत्र में Identity proof के लिए माँगा जाता है, Pan Card हमारे लिए इतना जरुरी है की हमारे सभी बैंकिंग काम और दुसरे कामो के लिए हमे Pan Card की आवश्यकता रहती है, जैसे की बैंक में नया खाता खुलवाते वक्त, बैंक से पैसो की लेन देन के वक़्त, गूगल पे, paytm जैसे ऐप में अकाउंट बनाते वक़्त , लोन लेते वक़्त, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों को EMEI पे लेते वक़्त, और दुसरे कामो में हमे Pan Card की आवश्यकता रहती है, जब Pan Card गुम हो जाता है, खो जाता है तो हमारे काफी सारे बैंकिंग काम रुक जाते है जैसे की मेने ऊपर बताया, 

खोये हुए Pan Card को दुबारा प्राप्त करने के लिए आपको अपने Pan Card का नंबर जरुर चाहिए होगा, इसके बिना आप अपना Pan Card प्राप्त नहीं कर सकते, अब आप सोचोगे की Pan Card नंबर कहा से ढूंढे ? कहा से लाए ? घबराय नहीं इसका भी सलूशन है, चलिए जानते है

खोये हुए Pan Card का Number कैसे प्राप्त करे ? 

  1. ज़ेरॉक्स कॉपी : अगर आपके पास Pan Card की ज़ेरॉक्स कॉपी है तो सबसे अच्छा आपको आसानी से आपका Pan Card नंबर मिल जायेगा 
  2. बैंक : सभी बैंक में Pan Card Number लिंक होता है, इस लिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में जाए और अपनी डिटेल्स वहा से प्राप्त करले 
  3. EMIE शोपिंग : जिस किसी शॉप से आपने अगर कोई चीज़ ली है EMEI से तो उस शॉप के पास आपकी डिटेल्स होती है, आप वहा से भी प्राप्त कर सकते है 
  4. हेल्पलाइन नंबर : आप Pan Card Helpline Number पर कॉल लगाकर अपना Pan Card नंबर प्राप्त कर सकते है 

अगर आपके पासऊपर दिए गए 3 आप्शन बंद है, आप के पास ज़ेरॉक्स कॉपी नहीं है, और आप बैंक में जाना नहीं चाहते, या फिर आपने कोई लोन या EMIE पे चीज़ नहीं ली तो आपके पास आखरी आप्शन है हेल्पलाइन नंबर, आप वहा कॉल करे वह आपसे आपकी डिटेल्स पूछेगा आप उन्हें बताये, उसके बाद आपका पैन कार्ड नंबर आपको मिल जायेगा, इसके आलावा भी अगर कोई दूसरा और आसन आप्शन है Pan Card नंबर प्राप्त करने का तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बता सकते है

Pan Card Helpline Number क्या है ? कौनसा है ?

  • Pan Card Helpline Number है 18001801961

आप इस Pan Card Helpline Number पर कॉल करे, हो सकता है लाइन बिजी हो लेकिन आप दुबारा से कोसिस करे, कॉल जब रेसिव हो जायेगा तो आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी जो आपको सही सही बतानी है, वो डिटेल्स क्या पूछी जाएगी वो मेने निचे बताई है 

Pan Card हेल्पलाइन नंबर से पूछे जानी वाली डिटेल्स 

  1. आपके पुरे नाम की स्पेल्लिंग 
  2. आपके पिता का नाम 
  3. आपकी जन्म तारीख ( Date Of Birth ) 
  4. आपके आधार कार्ड के अंतिम चार अंक 
  5. आपका एड्रेस 

यह सब बताने के बाद आपको वह आपके Pan Card का नंबर देदेगे, अब आप इस Pan Card नंबर से अपना खोया हुआ Pan Card दुबारा से प्राप्त कर सकते है 

खोए हुए Pan Card को दुबारा कैसे प्राप्त करे ? कैसे मंगवाए ?

  1. Pan Card नंबर को लेकर अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर में जाकर Pan Card मगवा सकते है 
  2. Pan card Reprint के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे 

Pan Card नंबर मिल जाने के बाद उस नंबर को लेकर आप नजदीकी सीएससी सेन्टर में जाए, वो लोग आपसे कुछ चार्ज लेगे खोये हुए Pan Card को दुबारा निकलवाने के लिए, आप सीएससी सेन्टर जा कर भी अपना खोया हुआ Pan Card प्राप्त कर सकते है और अगर आप पढ़े लिखे हो और आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में आसानी रहती है तो आप खुदसे ही Pan Card Reprint के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो, और इसके जरिये आप खुद ही अपना खोया हुआ Pan Card प्राप्त कर सकते हो, 

इंडिया में Pan Card दो कंपनी के जरिये बनाया जाता है, एक है NSDL और दूसरी है UTI, आप इन दोनों में से किसी भी कंपनी के वेबसाइट पर जाकर अपने खोए हुए Pan Card के लिए Pan Card Reprint के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके लिए कम्पन आपसे 50 रुपीस का चार्ज लेगी ये आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से या फिर UPI से पैसे पे कर सकते हो, Pan Card Reprint के लिए जो फॉर्म भरना है हमे वो दोनों कंपनी के वेबसाइट पर एकसमान ही है.

Pan Card Reprint के लिए NSDL Request For Reprint Of PanCard (👈 क्लिक करे) वेबसाइट पर जाए,

Pan Card Reprint के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

  1. PAN* : आपको यहाँ अपना Pan Card नंबर डालना है 
  2. Aadhaar (Only For Individual)* : यहाँ आपको अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर डालना है 
  3. Date Of Birth* : यहाँ आपको अपने जन्म दिनाक का माह और वर्ष डालना है 
  4. GSTN* : GSTN नंबर है तो डाले, नहीं तो इसे खली छोरदे यह अनिवार्य नहीं है 
  5. I Understand : यहाँ चेक बॉक्स होगा उसपे क्लीक करे 
  6. Captcha* : फोटो में बताये गए कोड को खली बॉक्स में लिखे
  7. Submit : सभी डिटेल्स को पुर करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे ( उसके बाद नया पेज ओपन होगा )
  8. Mobile Number : यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, मोबाइल नंबर सही है या नहीं इसकी जाँच करले 
  9. Email Id : आपके पास अपना ईमेल आईडी है तो यहाँ डाल सकते है ( पेज पर सबसे निचे जाए )
  10. OTP : अगर आप OTP ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों पे चाहते हो तो Both पे चेक बॉक्स पे क्लिक करे नहीं तो Mobile Number के चेक बॉक्स पर क्लिक करे 
  11. I agree : I agree चेक बॉक्स पर क्लिक करे उसके बाद 
  12. Generate OTP : पर क्लिक करे मोबाइल पर OTP आने के बाद OTP को डालना है और Validate पर क्लिक करना है  ( उसके बाद नया पेज ओपन होगा पेमेंट के लिए )
  13. Payment : अब आपको 50 रुपीस पे करना है Payment के लिए आपको Pay Confirm पर क्लिक करे 
  14. उसके बाद आपके सामने पेमेंट करने के लिए आप्शन आएगा जहा आपको credit card, Debit Card और UPI का आप्शन दिया होगा, अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हो तो UPI आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो 
  15. उसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा वहा आपको Continue पर क्लिक करना है 
  16. अब आपके सामने Pancard Reprint Download करने का आप्शन मिल जायेगा, 
  17. आपका Pan card 5 से 10 दिन के भीतर आजायेगा 

उम्मीद करता हु आपको समज में आचुका होगा, किसी भी तरह की प्रॉब्लम हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, 

धनियवाद