Aapke PC me se Instantly Virus Ko Kaise Remove kare

कंप्यूटर हमारे रोज बरोज के कामो में बहोत ही जरुरी हो गया है, और अगर ऐसे में हमारा कंप्यूटर किसी वायरस का सिकार बन जाता है तो इस वजह से हमारा PC बहोत स्लो चलने लगता है या फिर हमारी सिस्टम फाइल को करप्ट करदेता है, औए जो सॉफ्टवेर हम चलाते है वो भी एरर देने लग जाते है, खुल नहीं पाते अगर इन्टरनेट इस्तेमाल करते हो तो बहोत सारे पेज ओपन हो जाते है और आपके पास कोई एंटीवायरस नहीं है तो ऐसे में आप अपने कंप्यूटर( PC ) और लैपटॉप में से कैसे वायरस को निकाले ? 

हेलो दोस्तो आज मैं आपको वायरस निकालने के बारे में इंफॉर्मेशन देने वाला हूं के आप कैसे Virus को अपने computer और laptop से निकाले, कैसे Remove करे ?
वह वायरस आपके कंप्यूटर लैपटॉप को स्लो कर देती है, आपका लैपटॉप और कंप्यूटर स्लो होना उसका रीजन है वायरस और यह वायरस कहां से एंटर होते हैं ?

कंप्यूटर में वायरस कहा से आते है ?

वह वायरस आपके इंटरनेट के मधियम से अंदर आते हैं, जब आप कोई भी वेबसाइट ओपन करते हो ओपन करने के साथ ही 3 से 4 वेब पेज अपने आप ओपन हो जाते हैं जिसे हम पॉप अप विंडो कहते हैं, वह क्या है वो एक वायरस ही है वह आपके PC में ऐसे एंटर हो जाते हैं के आपको पता भी नहीं चलेगा, और आपका कंप्यूटर जो पहले फास्ट चलता था लेकिन इसकी वजह से स्लो हो जाता है,
सबसे पहला वायरस का काम है आपकी जो वर्चुअल मेमोरी है उसके ऊपर अटैक करना उसको ब्लॉक कर देना और केच फाइल को बढ़ा देना और इसकी वजह से आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो हो जाता है, और कंप्यूटर स्लो होने की वजह से बहुत इरिटेशन और काम जल्दी से नहीं होना और यह एक सर दर्द बन जाता ह.
तो चलिए मैं आपको 3 से 4 सेटिंग बताऊंगा जो आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में करने हैं और इसके अलावा मैं एक सॉफ्टवेयर यानी एंटीवायरस का नाम बताऊंगा जो 15 दिन के लिए बिलकुल फ्री है
 
अगर आपका कंप्यूटर ( PC ) और लैपटॉप धीमी गति में काम कर रहे है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े 

दोस्तों ज्यादातर वायरस हमारे इन्टरनेट से आते है, क्यूंकि जब भी हम इन्टरनेट से unsecured वेबसाइट से किसी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करते है तो उस सॉफ्टवेर के मधिय्म से हमारे कंप्यूटर में वो वायरस घुस जाता है, इसके आलावा किसी क्रैक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की वजह से भी आपका कंप्यूटर वायरस का सिकार बन जाता है और उसके बाद तो आप जानते ही हो की आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में क्या क्या होने लगता है , तो आज में आपको 3 तरीके बताऊंगा अपने कंप्यूटर में से वायरस निकाल ने के, अगर आप सिर्फ इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप इन्टरनेट से फोटो विडियो मूवी सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करते हो तो जरुरी है की आप एक अच्छा सा एंटीवायरस अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके रखे 

वायरस को कैसे हटाये?, कैसे अपने कंप्यूटर से वायरस मिटाये?

कंप्यूटर (PC) और लैपटॉप में से वायरस को कैसे निकाले ? कैसे Remove करे ?

 #1 Instantly Virus को Remove करे अपने विंडोज एंटीवायरस से 

  1. अपने कीबोर्ड से Windows+R बटन को प्रेस करे और RUN कमांड को ओपन करे 
  2. वहा आपको टाइप करना है "mrt" और इंटर बटन को दबाये 
  3. अब आपको NEXT पे क्लिक करना है 
  4. अब आप सेलेक्ट करे Quick Scan और Full Scan दोनों में से कोई एक और इंटर दे 

ये विंडोज में इनबिल्ट एंटीवायरस दिया गया होता है, जिसका इस्तेमाल आप मैलवेयर जैसे वायरस को निकल ने के लिए कर सकते है,

#2 CMD (Command) से वायरस को कैसे निकाले ? कैसे Remove करे ?

  1. स्टार्ट बटन में search में CMD टाइप करे
  2. Command Prompt पे राईट क्लिक करे और Run As Administrator पर क्लिक करे 
  3. जिस ड्राइव में वायरस है उस ड्राइव को टाइप करे ( D: ) टाइप करके इंटर करे 
  4. अब आपको ( attrib ) टाइप करे और इंटर दबाये जिसे वायरस वहा दिख जायेगा 
  5. अब आपको ( attrib -r -a -s -h *.* ) टाइप करके इंटर दबाये 
  6. अब आपको ( del autorun.inf ) टाइप करके इंटर दबाये 
  7. आपका वायरस निकल जायेगा 

कुछ ऐसे वायरस होते है जो ड्राइव में होते है, वो ऐसे वायरस होते है जो डिलीट करने पर भी वापस आजाते है,  ऐसे वायरस को कमांड के जरिये डिलीट किया जा सकता है,

 #3 Task Manager के जरिये वायरस को ढूंढे और डिलीट करे 

  1. अपने कीबोर्ड से Alt+Ctrl+Delete बटन को एक साथ दबाये और Task Manager पर क्लिक करे
  2. अब आपको Processes पर क्लीक करना है 
  3. उसके बाद आपको Show Processes From All User पर क्लिक करना है 
  4. वहा आपको सभी Processes को एक एक करके चेक करना है वहा आपको कोईभी unknown process दिखे यानि कोई ऐसा नाम जिसे आपने इनस्टॉल नहीं किया PC में 
  5. उस अननोन exe पे राईट क्लिक करे और End Process पर क्लिक करे 
  6. उसके बाद वापस राईट क्लिक करे और Open File Location पर क्लिक करे और वहा से उसको डिलीट करदे 

कुछ ऐसे सॉफ्टवेर होते है जो इनस्टॉल हो जाते है अपने आप और वो बैकग्राउंड में रन होते रहते है, जो एक वायरस होता है और हमारे कंप्यूटर को स्लो करदेता है ऐसे सॉफ्टवेर को Task Manager के जरिये ढूंढे और उसको डिलीट करदे जैसे मेने ऊपर बताया है

#4 Trial Antivirus को इनस्टॉल करे 

Quick Heal और Malware byte ये एंटीवायरस वैसे तो पेड है लेकिन यह 15 दिन के लिए बिलकुल फ्री सर्विस देते है, 

  1. आप इसके सेटअप को इन्टरनेट से डाउनलोड करले 
  2. और उसके बाद इनस्टॉल करले  अपने PC में 
  3. उसके बाद इन्टरनेट चालू करके उसको रजिस्टर करदे 
  4. इनस्टॉल और रजिस्टर करने के बाद आपको boot time scan करना है 

Computer laptop में से Virus को कैसे delete करें  फ्री में?

  • आपको सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउज़र ( internet browser ) मैं जाना है वहां आपको गूगल ( google )  में जाना है गूगल में जाने के बाद आपके वहां टाइप करना है malware bytes
  • malware-byte जैसे ही आप टाइप करोगे आपको वहां उसके रिलेटेड लिंक (link) मिल जाएगी link पर जेसे ही क्लिक करेंगे तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी और वहां पर आपको फ्रीडाउनलोड ( Free Download ) लिखा हुआ  दिखेगा वहा click करके डाउनलोड करले
  • इसकी अच्छी बात यह है के ये 15 दिनों तक फ्री है आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में जितने भी वायरस है सब को स्कैन करेगा उनको निकाल देगा जैसे आप परचेज एंटीवायरस ( purchase antivirus ) यूज करते हो वैसे ही य 15 दिन के लिए फ्री में काम करेगा
  • डाउनलोड करने के बाद आपको. इंस्टॉल करना है
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको इंटरनेट कंपलसरी on रखना है जैसे आप सॉफ्टवेयर को ओपन करोगे वो ऑनलाइन कनेक्ट करके जितने भी वायरस है आपके कंप्यूटर में उन सब को अपडेट करेगा और वहां से रिमूव करेगा
इस सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्जन बी लाने वाला हूं इसलिए आप इस वेबसाइट से आप जुड़े रहे और हमें फॉलो कीजिए
यह सब करने के बाद 999 परसेंट ठीक हो जाता है लेकिन उसके बाद भी अगर आपका प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रहा है तो आपको अपना कंप्यूटर फॉरमैट करना पड़ेगा जिससे आपका कंप्यूटर नई जैसा हो जाएगा जहां पर कोई वायरस नहीं होगा

उम्मीद करता हु आपका प्रॉब्लम सोल्व हो चूका होगा अगर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम हो तो आप जरुर मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बताये 

धनियवाद