Perfect Smartphone कैसा होना चाहिए ? कौन सा मोबाइल लेना चाहिए ?

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज में बताने वाला हु स्मार्टफोन के बारेमे आखिर स्मार्टफोन कैसा होना चाहिए, स्मार्टफोन लेना है तो एक परफेक्ट स्मार्टफोन कैसे ले ? आज हम इसी के बारेमे बात करेगे की स्मार्टफोन में कौनसी चीज़े होनी चाहिए जिससे हम एक परफेक्ट स्मार्टफोन कह सके, तो चलिए सुरु करते है.

दोस्तों जब भी आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हो तब आपके मन में जरुर ये सवाल आये होगे की कौनसा स्मार्टफोन खरीदू ? कौनसा स्मार्टफोन मेरे लिए अच्छा रहेगा ? मार्किट में रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च होते है और उन सभी स्मार्टफोन को देख कर हम कंफ्यूज होजाते है की हम कौनसा स्मार्टफोन ले ? तो आज में आपके सभी डाउट क्लियर कर दुगा, इस पोस्ट को सुरु से आखिर तक जरुर पढ़े 

Perfect Smartphone में क्या क्या होना चाहिए ? कौनसे फीचर होने चाहिए ?

Smartphone Build Quality कैसा होना चाहिए ?

  1. आगे और पीछे बेक साइड में अच्छा सा ग्लास होना चाहिए 
  2. मोबाइल बेक साइड एक मैट फिनिस होना चाहिए 
  3. मोबाइल की फ्रेम और बटन मेटल के होने चाहिए 
  4. एक्स्ट्रा hardware key customizable होने चाहिए 
  5. Alert Slider ( Silent, Vibrate, Ring )  साइड में होना चाहिए Oneplus की तरह 
  6. USB Type C पोर्ट USB 3.0 ट्रान्सफर स्पीड के साथ होना चाहिए 
  7. IR Blaster ( रिमोट कंट्रोलर ) होना चाहिए Xioami Phone की तरह 
  8. Chamfered edges होने चाहिए बॉक्सिंग डिजाईन की तरह नहीं 

Smartphone Display कैसी होनी चाहिए ? 

  1.  डिस्प्ले सैमसंग द्वारा बनी हो ऐसी डिस्प्ले चाहिए 
  2. 6.4 "inch की डिस्प्ले 1080p होना चाहिए 
  3. रिफ्रेश रेट 120Hz होना चाहिए,
  4. LTPO AMOLED होनी चाहिए 
  5. डिस्प्ले में Punch hole और Notch नहीं होना चहिये. लेकिन Xperia स्मार्ट फोन की तरह पतले Bezels के साथ होना चाहिए
  6. Notification LED Bezel के टॉप पर होनी चाहिए 
  7. लेटेस्ट Gorilla Glass से डिस्प्ले प्रोटेक्टेड होनी चाहिए 
  8. HDR10+ Playback का सपोर्ट होना चाहिए 
  9. नार्मल Brightness 800 nits होनी चाहिए 

Software कैसा होना चाहिए ?

  1. एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन होना चाहिए सभी दिन 
  2. स्टॉक एंड्राइड Pixel UI होना चाहिए 
  3. OS अपग्रेड और सिक्यूरिटी पैचेज 5 साल के लिए होने चाहिए 
  4. सॉफ्टवेर optimization IOS लेवल होना चाहिए 
  5. Pixel smart AI फीचरस जैसे होने चाहिए 
  6. प्राइवेसी फीचरस पर ज्यादा फोकस और जोर होना चाहिए 
  7. गूगल अप्प के सिवा कोई भी Ads और bloatware नहीं होना चाहिए 
  8. आसन customizable होना चाहिए 
  9. अछे से सुधारे हुए प्ले स्टोर और अप्प्स होने चाहिए 

Performance कैसा होना चाहिए ?

  1. Snapdragon Chip-sets का थर्मल efficiency होना चाहिए 
  2. Snapdragon का ही Adreno GPU Cores होना चाहिए 
  3. dedicated AI इंजन जरुर होना चाहिए   
  4. dedicated ISP जरुर होना चाहिए 
  5. AI और ML स्टफ ऑफलाइन करने में सक्षम होने चाहिए 
  6. OS के साथ अच्छी तरह से integrated होना चाहिए 
  7. किंमत Mediatek चिपसेट का होना चाहिए 

Camera कैसा होना चाहिए ?

  1. कैमरा सेंसर बडाहोना चाहिए 
  2. Main कैमरा +Ultrawide+ और Optical Zoom कैमरे होने चाहिए 
  3. इमेज प्रोसेसिंग की तरह pixel होने चाहिए 
  4. विडियो रिकॉर्डिंग capabilities iPhone की तरह होना चाहिए 
  5. अलग अलग लेन्सेस के बिच में Seamless Switching होना चाहिए 
  6. क्रिएटिव modes कैमरे में होने चाहिए 
  7. सभी कैमरे में 4K 60fps रिकॉर्डिंग होना चाहिए 
  8. सबसे अछि ultrawide फोटोज होने चाहिए 
  9. एक जैसे कलर्स होने चाहिए .सभी लेन्सेस में 

Battery and Charging कैसा होना चाहिए ?

  1. 5000 mAh बैटरी होनी चाहिए 
  2. 65 w चार्जर होना चाहिए ओप्पो की तरह 
  3. चार्जिंग बाईपास मोड होना चाहिए ROG मोबाइल की तरह 
  4. चार्जिंग लिमिट का भी मोड होना चाहिए 
  5. Gimmick वायरलेस चार्जिंग नहीं होना चाहिए 
  6. USB PD चार्जिंग सपोर्ट होना चाहिए 
  7. टाइप-C to टाइप-C चार्जिंग केबल होना चाहिए 
  8. COOL चार्जिंग एनीमेशन होना चाहिए 

Other Features कैसे होने चाहिए ?

  1. 3.5 mm ऑडियो जैक होना चाहिए 
  2. ब्लुथूठ और wifi का लेटेस्ट वर्शन होना चाहिए 
  3. टाइट and स्ट्रोंग Haptic फीडबैक होना चाहिए 
  4. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होना चाहिए 
  5. प्रॉपर ड्यूल स्टेरियो स्पीकर्स होने चाहिए 
  6. माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट होना चाहिए 
  7. मोबाइल के बेक साइड में तीसरा MIC माइक्रोफोन होना चाहिए 
  8. मैट ब्लैक और variant कलर होने चाहिए 

एक Perfect Smartphone कैसा होना चाहिए  उम्मीद करता हु आपको समाज में आ चूका होगा अब आप अपने लिए कैसा स्मार्टफोन लेते है ये आप के ऊपर निर्भर है , इनमे से अगर आपको लगता है मुझे इन चीजों की जरुरत नहीं तो आप इनमेसे गिने चुने फीचर को सेलेक्ट करके अपने लिए एक बेहतर स्मार्टफोन चुन सकते है, जाहिर सी बात है की ये सभी फीचर एक साथ मोबाइल में नहीं मिलेगे, इस लिए अपने हिसाब से फीचर को सेलेक्ट करे और अपने लिए बेहतर मोबाइल को सेलेक्ट करे 

धनियवाद