बिना किसी सॉफ्टवेयर के Screen Recording कैसे करे ?

 आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप है और आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हो तो कैसे करोगे ? 

कुछ ऐसे काम होते है कंप्यूटर में जिसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना जरुरी होता है, और उस स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए हमे एक सॉफ्टवेर की जरुरत रहती है, और वो सॉफ्टवेर आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते हो और साथ में आने वाला वायरस उसके भी सीकर बन जाते हो, लेकिन क्या आपको पता है के आपके विंडोज में एक इनबिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए भी आप्शन दिया गया है, जी हां दोस्तों आपके कंप्यूटर विंडो में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए पहले से ही एक सॉफ्टवेर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन का रिकॉर्डिंग कर सकते हो, तो हेना कमल की जानकारी तो चलिए जानते है की कैसे आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करेगे बिना किसी सॉफ्टवेर के ?

screen record या video record कैसे करे, computer और laptop मे।

बिना सॉफ्टवेयर के स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे विंडोज में ?

Computer में Screen Recording करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से "Window+alt+R" शोर्टकट बटन को दबाना है, जिस से आपके PC में स्क्रीन रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जायेगा 

ये डेस्कटॉप और फाइल मेनेजर में काम नहीं करेगा यह एक गेमिंग मोड फीचर है जो आपके स्क्रीन को ऑडियो के साथ हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड कर के देगा, 

इसका इस्तेमाल आप किसी गेमिंग को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते हो जैसे की PUBG और इसके आलावा कोई भी सॉफ्टवेर के काम को रिकॉर्ड करके देगा,

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी 

धनियवाद