5 ऐसे Free Tools जो आपके Design Skills को Improve कर सकते है

FREE Tools to improve your design skills

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग खैरियत से होगे, आज में आपको बताने वाला हु पांच ऐसे टूल के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डिजाईन स्किल को इम्प्रूव कर सकते है. इन सभी टूल की मदद ले कर आप एक बेहतर डिजाईन बना सकते है, 

Massimo Vgnelli ने कहा है "Good Design is a language, not a style" एक अच्छा डिजाईन भासा है स्टाइल नहीं, और उसी भासा में कुछ ऐसे Elements होते है जो एक अछे और बुरे डिजाईन के बिच में अंतर कर सकते है, इन 5 टूल को अगर आप Follow करते है तो ये आपके उन Elements को पूरा करने के मदद करते है 

अपनी Design Skill को Improve कैसे करे ? इन टूल की मदद से ?

01 > UNSPLASH

  • यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके डिजाईन के require के मुताबिक क्लीन और HD फोटो provides करता है वो भी बिलकुल फ्री में 
  • यहाँ से आप अपने डिजाईन के लिए फ्री में HD PHOTOS को डाउनलोड कर सकते हो फ्री में और ये वेबसाइट आपके डिजाईन बैकग्राउंड के लिए बहोत काम आएगी 

02 > WHATTHEFONT 

  • अगर आपके पास कोई ऐसे font है जो इमेज में है और आपको SAME ऐसे ही font चाहिए तो आप इस वेबसाइट में दिए जाने वाले टूल की मदद से आप उस font को डाउनलोड कर सकते हो 
  • MyFonts नाम की वेबसाइट पर आपको WhatTheFont नाम का आप्शन मिलेगा, वहा आपको अपना वो पिक्चर अपलोड करना है जिसके fonts आपको चाहिए, ये टूल उस पिक्चर में दिए गए fonts को identify करता है और वो fonts आपको ढूंड करदेता है 

03 > COOLORS

  • अपने इमेज के बैकग्राउंड के सही कलर को ढूंड नहीं पा रहे हो तो चिंता मत करो COOLORS एक ऐसा टूल है जो आपकी इमेज के सही कलर को बहार लाकर रख देता है 

04 > ADOBE SPARK

  • Adobe Spark एक फ्री टूल है जो आपको आपके द्वारा खोजे गए कलर्स, आपके पसंदीदा पिक्चर, आपके द्वारा चुने गए fonts को लेकर उन्हें एक सुन्दर वेब डिस्प्ले में एक साथ लाने की सुविधा देता है 

05 > CANVA

  • यह एक दूसरा टूल है जो सभी चीजों को एक साथ मिलाता है और साथ ही डिजाईन-प्रिंट, ग्राफ्स, प्रेजेंटेशन और सोशल पोस्ट के लिए भी Templates provides करता है 

इन सभी टूल का इस्तेमाल करके आप अच्छा सा डिजाईन बना सकते हो, एक अछे डिज़ाइनर और एक एवरेज डिज़ाइनर में यही अंतर होता है की वोह अपने डिजाईन को बेहतर बनाने के लिए जानता है इन सभी टूल्स को कैसे उपयोग करना है,

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी 

धनियवाद