Whatsapp में Personal Diary Note कैसे बनाये ?


 आज के दौर में हर कोई whatsapp का इस्तेमाल करता है, whatsapp में हररोज़ हजारो मेसेज आते है, और उनमे से कुछ ऐसे मेसेज होते है कुछ ऐसी फाइल्स होती है जो बहोत काम के होते है उन्हें हम खोना नहीं चाहते हम उन मेसेज को सेव करना चाहते है अपने एक पर्सनल नोट की तरह, तो क्या whatsapp में पर्सनल नोट बनाना मुमकिन है ?

जी हां दोस्तों बिलकुल मुमकिन है, आप whatsapp में अपना पर्सनल नोट दो तरह से बना सकते हो, तो चलिए हम जानते है की वो कौनसी दो ट्रिक है जिससे हम whatsapp में अपना पर्सनल नोट बना सकते है,  

आखिर हमे whatsapp में पर्सनल डायरी बनाना क्यों जरुरी है ?

whatsapp हमारे जीवन में बहोत जरुरी हो चूका है, हर काम के लिए हम whatsapp का इस्तेमाल करते है, चाहे वो नोर्मल यूज़ के लिए हो , चाहे वो छोटे या बड़े बिज़नस के लिए हो, हम अपने हर एक बिज़नस के लिए जो भी जरुरी फाइल और डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट मेसेज whatsapp के जरिये सेंड करते है, और इनमे से ऐसे कुछ टेक्स्ट मेसेज और डॉक्यूमेंट होते है जो बहोत ही खास होते है, अब हम इन्हें पर्सनल नोट के लिए सेव करना चाहते है तो हमे whatsapp को छोर कर दुसरे मोबाइल ऐप में जाना होगा नोट्स के, लेकिन अगर whatsapp में ही अगर हम अपनी पर्सनल डायरी बना लेते है तो हम आसानी से अपने टेक्स्ट मेसेज को और डॉक्यूमेंट को बिना कॉपी पेस्ट किये सिर्फ फॉरवर्ड करके हम अपने पर्सनल नोट्स में सेव कर सकते है, और हमे दुसरे ऐप का इस्तेमाल करने की भी जरुरत नहीं है,

whatsapp में पर्सनल नोट बनाने के दो ट्रिक है 

पहला : whatsapp में ग्रुप बना कर 
दूसरा : अपने खुद के whatsapp नंबर से

whatsapp में whatsapp Group से पर्सनल नोट कैसे बनाये ?

  1. whatsapp में नया ग्रुप बनाये 
  2. नया ग्रुप बनाने के लिए whatsapp में राईट साइड ऊपर की तरफ तिन डॉट पे टैप करे 
  3. NEW GROUP नाम का आप्शन दिखेगा वहा टैप करे
  4. अपने फॅमिली मेम्बर या किसी दोस्त को ऐड करे उसमे 
  5. ग्रुप का नाम लिखे पर्सनल नोट 
  6. उस ग्रुप में ग्रुप इन्फो में जाए 
  7. वहा आप अपने ग्रुप मेम्बर को रिमूव करदे

whatsapp में खुद के मोबाइल नंबर पर मैसेज कैसे करें ? और पर्सनल नोट कैसे बनाये ?

  1. अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे 
  2. वहा वेब एड्रेस में आपको टाइप करना है https://wa.me/91xxxx
  3. 91 इंडिया का कंट्री कोड है आप अपने देश का कंट्री कोड टाइप करे 
  4. 91 के बाद आप अपने 10 अंको को मोबाइल नंबर टाइप करे और अन्दर जाए
  5. वहा आपको CONTINUE TO CHAT पर टैप करना है 
  6. आपके खुदके नंबर का whatsapp इनबॉक्स ओपन हो जायेगा अब वहा आप MSG करे 

तो देखा दोस्तों आपने whatsapp में पर्सनल नोट बनाना कितना आसन है, आप भी इस ट्रिक को फॉलो करके whatsapp में प्राइवेट पर्सनल नोट बना सकते हो, अब आप whatsapp में आने वाले मेसेज को अपने पर्सनल नोट में सेव कर सकते हो और खुदसे भी अपने सारे नोट्स लिख कर भी सेव कर सकते हो.

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी, अगर आपके मन माँ भी कोई ऐसा सवाल है तो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये 

धनियवाद