बिना Internet के UPI Payment कैसे करे ? UPI 123Pay क्या है?

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हु आप सब लोग ठीक होगे, आज का हमारा टॉपिक बहोत इंट्रेस्टिंग है, जो हर किसीको जानना जरुरी है, मुझे भी नहीं पता था ये तो मुझे भी Instagram से जानने को मिला तो सोचा आपके साथ शेयर करदू, आपको पोस्ट का टाइटल देख कर ही पता चल गया होगा की टॉपिक क्या है, लेकिन क्या आपको पता था की आप बिना इन्टरनेट से UPI पेमेंट कर सकते हो Feature Mobile से ? अगर नहीं तो चलिए सुरु करते है,

आज एक ऐसा टाइम है जहा हम अपना हर पेमेंट का लेन देन ऑनलाइन करते है, और आने वाले समय में 100% ऑनलाइन हो जायेगा, और तब किसीको जेब में 1 रूपया रखने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, ऐसा सब कहते है में नहीं कहता 😉 क्यूंकि जब मोबाइल खो जायेगा या फिर स्विच ऑफ हो जायेगा तब तो भाई ऑफलाइन ही पैसा निकलना पड़ेगा ना, और ऐसा होगा भी तो हमारे इस दौर में तो नहीं होगा, हो सकता है वो टाइम हमारे आने वाले पेढ़ी में आजाये,  कुछ कह नहीं सकते कब वो टाइम आये, खैर ये तो बाद की बात है, हमारा असल मसला तो बिना इन्टरनेट के UPI पेमेंट करना है कीपैड मोबाइल से राईट, 

जब हम कही बहार जाते है और हमे ऑनलाइन पेमेंट करना होता है लेकिन सभी दिन एक जैसे तो होते नहीं, क्या होगा अगर वहा हमारा नेट ठीक से नहीं चल रहा, और चल भी रहा है तो रुक रुक कर स्लो चल रहा होता है, और जब इन्टरनेट स्लो होना तो आप कभी भी अपना पेमेंट मत करना, उसमे रिस्क ज्यादा रहता है, पेमेंट कट जाता है और सामने वाले को पेमेंट जाता भी नहीं है, और उसके बाद हमे काफी सारी परेसनिया जेलनी पड़ती है, और पेमेंट को वापस रिफंड लाने के लिए अपना काफी टाइम वेस्ट करना पड़ता है, इससे बेहतर है स्लो इन्टरनेट से पैसे ट्रान्सफर ना करे, लेकिन क्या करोगे अगर ऐसी सीचवेसन है के आपको पेमेंट जरुरी है, और आपका इन्टरनेट काम नहीं कर रहा ? तो कैसे आप बिना इन्टरनेट के UPI पेमेंट करोगे ? चलिए जानते है 

आप बिना इन्टरनेट के एक फोन कॉल का इस्तेमाल करके UPI Payment कर सकते हो, कैसे ? एक UPI 123pay का इस्तेमाल करके, आखिर ये UPI 123Pay है क्या ? चलिए जानते  है 

UPI 123Pay Kya Hai ?

RBI ने ऐसे लोगो को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए इस UPI 123Pay को लौंच किया है जो लोग फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है, मतलब कीपैड वाला फ़ोन, जिन लोगो के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट नहीं है ऐसे लोग अपना तत्काल पेमेंट भुगतान-ट्रान्सफर कर सकते है,

सीधी भासा में कहे तो UPI 123Pay लोगो को कीपैड वाले फीचर फ़ोन के माध्यम से पैसो की लेन-देन करने के लिए अनुमति देता है, पैसो का भुगतान करने या पैसो को ट्रान्सफर करने के लिए इस सिस्टम को इन्टरनेट की जरुरत नहीं रहती, यूजर इस सिस्टम की मदद से आसानी से पेमेंट कर पायेगे

123Pay UPI का इस्तेमाल कैसे करें बिना इंटरनेट के ? स्मार्टफोन और इन्टरनेट के बिना एक फीचर कीपैड मोबाइल से पेमेंट कैसे करे ?

  1. अपने मोबाइल से कॉल करे "08045163666" इस नंबर पर 
  2. अपनी भासा को सेलेक्ट करे, कहे जाने वाले बटन को प्रेस करके,
  3. अपने कीपैड से "1" नंबर को दबाये पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 
  4. अपनी बैंक को चुने, IVR के निर्देश के अनुसार 
  5. चुने हुए बैंक को कन्फर्म करने के लिए निर्देशनुसार बटन को दबाकर 
  6. वापस से "1" नंबर वाले बटन को दबाये अपना भुगतान जारी रखने के लिए 
  7. अब अपना मोबाइल नंबर डाले 
  8. मोबाइल नंबर को कन्फर्म करने के लिए निर्देशानुसार बटन को दबाकर 
  9. जितना पैसा आप ट्रान्सफर करना चाहते है वो इंटर करे, मतलब उस नंबर के बटन को दबाकर
  10. फाइनली अब आप अपना UPI PIN को इंटर करे अपने transaction को complete करने के लिए 

तो इस तरह आप अपने UPI पेमेंट को ट्रान्सफर कर सकते है बिना इन्टरनेट के, तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये जानकार, निचे कमेंट में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरुर पोह्चाये, इस पोस्ट को अपने फ्रेंड तक जरुर शेयर करे 

धनियवाद