डिलीटेड, फॉर्मटेड Data Recovery कैसे करे ?

Data Recovery कैसे करे Delete Data को कैसे Recover करे

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग, उम्मीद करता हु आप सब लोग खिरियत से होगे, आज में आपको बताने वाला हु के कैसे आप अपने डिलीट हुए डाटा को वापस ला सकते है ? और किस सॉफ्टवेर की मदद से ?

कभी कभी ऐसा होता है की आपका कोई इम्पोर्टेन्ट डाटा जो पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड में होता है वो किसी वजह से करप्ट हो जाता है या फिर डिलीट हो जाता है, और ज्यादातर ये सब आपके कैमरा के मेमोरी कार्ड के साथ होता है, जब भी आप अपने कैमरा के मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हो आपका डाटा लोस हो जाता है कंप्यूटर मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने के लिए कहता है और ऐसे में आप अपने डाटा को रिकवरी करवाने के लिए पैसे देते हो, और रिकवरी करवाते हो, लेकिन आप अपने डाटा को खुदसे ही रिकवर कर सकते हो इस सॉफ्टवेर की मदद से, वैसे इन्टरनेट पर काफी सारे सॉफ्टवेर अवेलेबल है जिनमे से कुछ काम करते है और कुछ काम नहीं करते, लेकिन आज में आपको एक ऐसा रिकवरी सॉफ्टवेर देने वाला हु जिसकी मदद से आप अपने सभी डाटा फोल्डर के साथ रिकवरी कर पाओगे, इस सॉफ्टवेर के पुराने वर्शन डिलीट हो चुके है और नए वर्शन आ चुके है लेकिन जो पुराने वर्शन है वो बहोत अछे है और प्रॉपर तरीके से काम भी करते है, इस रिकवरी सॉफ्टवेर का पुराना वर्शन मेरे पास अवैलेब्ले है जो में आपके साथ शेयर करने वाला हु,

डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से आप  NTFS, FAT, और exFAT कंप्यूटर आधारित फाइल सिस्टम लॉस्ट डाटा को, डिलीटड डाटा को, फॉर्मेट डाटा को रिकवरी करने में मदद करता है,

यह सॉफ्टवेर एक बहोत उपयोगी सॉफ्टवेर है जो आपके मोस्ट जरुरी डाटा जैसे की MS ऑफिस, वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और पीडीऍफ़ जैसे डॉक्यूमेंट और दस्तावेज़ को रिकवरी करता है,

इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने ख़राब CD और DVD के डाटा को भी रिकवर कर सकते हो,

डाटा रिकवरी करने के लिए सबसे पहले आपको सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है जिसका लिंक मेने निचे दिया है,

Hard Disk, Pendrive Aur Memory Card Se Lost Data Recovery Kaise Kare ?

  1. Stellar phoenix windows data recovery Software को डाउनलोड करले 
  2. यह सॉफ्टवेर आपका zip या Rar फोल्डर में होगा इसको एक्सट्रेक्ट करना पड़ेगा, एक्सट्रेक्ट करने के लिए आपको winrar सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी, Download WinRar 
  3. डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे 
  4. आप फोटो रिकवर करना चाहते हो तो Photo Recovery पर क्लिक करे, अगर आप अपने सभी डाटा को रिकवर करना चाहते हो तो आप drive recovery पर क्लिक करे  
  5. उसके बाद आपको scan पर क्लिक करना है ,
  6. Scan होने के बाद Recover पर क्लिक करे 

 कुछ देर बाद आपका डाटा रिकवरी हो जायेगा  

Data Recovery Software Download Here

धनियवाद